Sunday, 4 July 2021

3 अप्रैल (3 April)

3 अप्रैल (3 April)


3 अप्रैल, 1680 : मराठा शासक शिवाजी का महाराष्ट्र के रायगढ़ किले में निधन हुआ।
3 अप्रैल, 1856 : यूनान के रोडोस द्वीप समूह में चर्च में हुए बारुद धमाके में चार हजार लोगों की मौत हुई।
3 अप्रैल, 1903 : समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी कमलादेवी चटोपाध्याय का जन्म हुआ।
3 अप्रैल, 1914 : भारत के प्रथम फील्ड मार्शल एस एच एफ जे मानेकशॉ का अमृतसर में जन्म हुआ।
3 अप्रैल, 1922 : स्टालिन को कम्युनिस्ट पार्टी का महासचिव नियुक्त किया गया।
3 अप्रैल, 1929 : मशहूर हिन्दी साहित्यकार निर्मल वर्मा का जन्म हुआ।
3 अप्रैल, 1933 : विश्व की सबसे उंची चोटी माउंट एवरेस्ट के ऊपर से पहली बार विमान ने उडान भरी।
3 अप्रैल, 1942 : जापान ने द्वितीय विश्वयुद्ध में अमरीका पर आखिरी दौर की सैन्य कार्यवाई शुरू की।
3 अप्रैल, 1949 : अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा ने उत्तरी अटलांटिक संधि पर हस्ताक्षर किए।
3 अप्रैल, 1962 : भारत की मशहूर अभिनेत्री जया प्रदा का जन्म हुआ।
3 अप्रैल, 1984 : स्कवायड्रन लीडर राकेश शर्मा रुस के अंतरिक्ष यान सोयूज टी11 से अंतरिक्ष पर जाने वाले प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री बने।

4 अप्रैल (4 April)

4 अप्रैल (4 April)

4 अप्रैल, 1460 : स्विट्जरर्लैंड में बेसल यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई।
4 अप्रैल, 1716 : रुस और प्रशिया की सेनाओं ने उत्तरी जर्मनी के विस्मार पर कब्जा किया।
4 अप्रैल, 1722 : जेकब रोजरविन ने पूर्वी आयरलैंड की खोज की।
4 अप्रैल, 1818 : अमेरिकी संसद में राष्ट्रीय ध्वज में लाल रंग की तेरह पट्टी और बीस स्टार रखने का फैसला लिया गया।
4 अप्रैल, 1850 : लॉस एंजिलिस को शहर के रूप में शामिल किया गया।
4 अप्रैल, 1858 : ह्ययूज रोज के नेतृत्व में ब्रिटिश सेना के साथ युद्ध करने के बाद झांसी की रानी लक्ष्मीबाई झांसी से निकलकर काल्पी पहुंची और बाद में ग्वालियर की ओर चली गई।
4 अप्रैल, 1889 : मशहूर हिन्दी कवि, लेखक, नाटककार और पत्रकार माखनलाल चतुर्वेदी का जन्म मध्य प्रदेश में हुआ।
4 अप्रैल, 1904 : प्रसिद्ध गायक कुंदन लाल सहगल का जन्म हुआ।

Animal and Bird Knowledge

Animal and Bird Knowledge



1. The largest bird alive is the Ostrich.

2. The smallest bird alive is the Humming bird.

3. An animal doctor is called a Veterinarian.

4. How many arms an octopus has Eight.

5. The arms of the octopus are called Tentacles..

6. The fastest moving land snake in the world is the Black Mamba.

7. A group of lions is called a Pride.

8. A group of invertebrate animals which have segments body and jointed limbs are called Arthropods.

Kerala

Kerala
 

History of Kerala
According to Dahsavthar stories of Hindu mythology, Kerala was recovered from the sea by the axe-wielding warrior sage Parasurama, 6th avatar of Vishnu. Mahabali, an Asura, Puranic character and a prototypical king of justice, ruled the earth from Kerala. History believes that there is some relationship between Indus Valley Civilization and Kerala during the late Bronze Age and early Iron Age. Travancore and Kochi were merged to Indian Union on 1st July 1949. Under the States Reorganization Act, Kerala was formed on 1st November 1956.

Geography of Kerala
Kerala is located on the south west region of India. Kerala surrounded by Karnataka, Tamil Nadu and the Lakshadweep Sea. Kerala houses forty-four rivers and round eight percent of country's waterways are found in Kerala. Kerala is spread in 38863 sq kms, making in the 13th largest state in the country. Kerala has a coastline of 590 km and its width varying 11 to 121 kms.

Uttarakhand

Uttarakhand


History of Uttarakhand
Uttarakhand got its name from the Sanskrit words Uttara and Khanda which means north and land respectively. History believes that this area is inhabited since prehistoric times and existence of early Vedic. The Pauravas, Gurjara-Pratihara, Katyuris, Kushanas, Kunindas, Guptas, Raikas, Palas, Chands, Parmars, Sikhs, and the British were the famous rulers of this region. Rishis and Sadhus once inhabited in this region. There is a strong belief that the sage Vyasa scripted the Mahabharata in this region. On 9th November 2000, Uttaranchal was formed from Uttar Pradesh, which was later renamed on 1st January 2007, to present name Uttarakhand.

Geography of Uttarakhand
Uttarakhand is located on the north part of India. It shares national borders with Uttar Pradesh and Himachal Pradesh and international borders with Nepal and Tibet. State is spread in an area of 53483 sq km making it the 19th largest state in the country. Mountains and forest occupy 86% and 65% of the state area respectively. The Ganges and the Yamuna are the two largest rivers in the country, they originated in the state.

Tamil Nadu

Tamil Nadu

History of Tamil Nadu
History believes that this region existed from the Neolithic period, 3,800 years ago. Chera, Chola and Pandya were the three dynasties which majorly ruled this region. These three dynasties had good trade relationships with Egypt, Ceylon, Rome, Arabia, Greece, Phoenicia, Mesopotamia and Persia. British got full governance control over full Tamil nadir state in early 1900s. Madras Presidency became Madras State, after Independence. In 1956, Andhra State carved out of Madras state and some parts of the state were reorganized. Madras State was renamed as Tamil Nadu in 1969.

Geography of Tamil Nadu
Tamil Nadu lies in the southern part of India, which shares the boarders with Kerala, Karnataka, Andhra Pradesh and union territory of Puducherry. Arabian Sea, the Bay of Bengal, and the Indian Ocean meet at the southern tip Indian Peninsula, Kanyakumari. Tamil Nadu extends in an area of 130,058 sq kms making it the eleventh largest state in India. Tamil Nadu has a coastline of 910 sq kms making it the third longest coastline in India.

Sikkim

Sikkim

History of Sikkim
Sikkim is also known as Shikim or Su Khyim. Buddhist saint Padmasambhava, first mentioned the name of the state in the 8th century. Sikkim was invaded by Bhutanese followed by Tibetans, Nepalese and Chinese. Sikkim became a British protectorate, in 1890. Sikkim was rejected to join Indian union after Indian Independence in 1947. In 1950, Sikkim was made into Indian protectorate based on Indo-Sikkim treaty. Finally Sikkim was made Indian state on 16th May 1975. The Chinese government recognized Sikkim as an Indian state in 2003, on the condition that India officially recognizes Tibet as a part of China.

Geography of Sikkim
Sikkim is situated in the Himalayan Mountains. Most of the state is hilly, with its elevation varying from 280 meters to 8586 meters. The world's third-highest peak, Kangchenjunga, is the state highest point, located on the border between Sikkim and Nepal. One third of the state is having dense forest. Sikkim has 80 glaciers, 28 mountain peaks, five major hot springs, 227 high-altitude lakes, and more than 100 rivers and streams. Sikkim receives regular snow falls. Sikkim shares national borders with China, Bhutan and Nepal, and national border with West Bengal.

Gujarat

Gujarat

History of Gujarat
Gujarat got its name from the Sanskrit word Gurjar. Gujarat was one of the important cities in the Indus valley civilization. In Lothal, India’s first seaport was established. There is a historical evidence of trade and commerce ties between Gujarat and Egypt and Summer. Saka rulers played an important role in Gujarat’s history, which ruled this region for nearly 300 years. Several battles were fought in this region. Aurangzeb, the great Mughal Empire was born in Dahod, Gujarat. On 1st May 1960, based on linguistics, Gujarat was formed with Ahmedabad as its capital city. Later, in 1970 capital city was changed to Gandhinagar.

Geography of Gujarat
Gujarat is located on the western part of the country. It is surrounded by Rajasthan, Union territories of Diu, Daman, Dadra and Nagar Haveli, Maharashtra, Madhya Pradesh and Arabian Sea. It shares international border with Pakistan. It is spread in an area of 196024 sq. km making it the 6th largest state in the country. It has a coastline of 1600 km, highest among other states. Sabarmati is the largest river and Narmada is the longest river in the state. Narmada is one of the three rivers in peninsular India that run from east to west.

Chhattisgarh

Chhattisgarh

History of Chhattisgarh
In ancient times, Chhattisgarh was known as Dakshin-Kausal. Chhattisgarh’s name was mentioned in the Indian epics like Ramayana and Mahabharata. Sarabhpurias, Panduavanshi, Somvanshi, Kalachuri and Nagvanshi were the dominate rulers in this region between 6th and 12th centuries. Chhattisgarh was ruled by Chola dynasty and Marata rule before British invaded in 1845. On 1st November, 1956, Chhattisgarh became a part in Madhya Pradesh. Chhattisgarh was carved out of Madhya Pradesh on 1st November, 2000.

Geography of Chhattisgarh
Chhattisgarh is located on the central part of India. It is surrounded by Madhya Pradesh, Telangana, Odisha, Maharashtra, Jharkhand and Uttar Pradesh. It is spread in an area of 1365194 sq km making it the 10th largest state in the country. Chhattisgarh has tropical climate which is hot and humid. 44% of the state area is covered by forest. Chhattisgarh’s outline is like a sea horse.

Karnataka

Karnataka


History of Karnataka
Karnataka's pre-history dated back to a paleolithic hand-axe culture. Gold which is discovered in Harappa, hypothesize about contacts between ancient Karnataka and the Indus Valley Civilization. Karnataka region was ruled by Nanda Empire, Mauryan Empire, Satavahana, Kadambas and Western Gangas. In 1950, the Maharaja, Jayachamarajendra Wodeyar, allowed his kingdom's accession to India and he served as its Rajpramukh until 1975. On 1st November 1956, state of Mysore was formed. It was renamed as Karnataka in 1973.

Geography of Karnataka
Karnataka is located on the south western part of India. Karnataka shares it border with the Arabian Sea, Laccadive Sea, Goa, Maharashtra, Telangana, Andhra Pradesh, Tamil Nadu, and Kerala. Karnataka is spread in an area of 191791 sq kms making it the seventh largest state in the country. Karnataka has three principal geographical zones namely the coastal region of Karavali, The hilly Malenadu region, The Bayaluseeme region. Kaveri, Tungabhadra, Krishna, Malaprabha and the Sharavathi are the important rivers in the state.

West Bengal

West Bengal

History of West Bengal
West Bengal got its name from a Dravidian tribe “Bang”, who settled in this region around 1000 BC. As per Mahabharata this region once belonged to Vanga Kingdom. The Bengal Presidency of British India was established by 1765, and Calcutta was made its capital in 1772. Bengal played a major role in Indian independence movement, with many revolutionary groups. After Independence, Bengal was divided into West Bengal and East Bengal, which later became Bangladesh.

Geography of West Bengal
West Bengal is located on the eastern part of India. West Bengal shares national border with Jharkhand, Bihar, Odisha, Sikkim, and Assam. It shares international border with Nepal, Bangladesh and Bhutan. To the south of West Bengal, Bay of Bengal is situated. It is spread in an area of 88752 sq km making it the 14th largest state in the country.

Nagaland

Nagaland

History of Nagaland
History believes that Kiratas, or golden skinned people, lived in Nagaland long back. Anthropologists suggest people of Nagaland belong to the Mongoloid race. Nagaland got its name from the Burmese word Naka which means pierced noses or people with earrings. They are many controversies about this, but widely accepted. Tribes of Nagaland were known for their bravery and "head hunting" practices. Japanese invaded Nagaland through Burma in 1944, but was forced to withdraw from the war. After Independence in 1947, Nagaland became part of province of Assam. After many revolutions present day Nagaland became Union Territory in 1957. On 1st December 1963, Nagaland became one of the states of India.

Geography of Nagaland
Nagaland is located on the north eastern part of India. It is surrounded by Assam, Arunachal Pradesh and Manipur. It share international border with Burma. Mount Saramati is the highest peak in the state with an elevation of 12,601.70 feet from sea level. 20% of the state is covered by wooded forest. Nagaland has monsoon climate with high humidity levels. Nagaland is spread in an area of 16579 sq kms making it one of the smallest states in the country.

Wednesday, 30 June 2021

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (GK Questionnaire)-007

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (GK Questionnaire)-007



1· लम्पट मूर्ख किसे कहा जाता था।
उत्तर : जहांदार शाह को
2· रंगीला बादशाह किसे कहा जाता था।
 
उत्तर : मुहम्मदशाह को
3· ईरान का नेपोलियन किसे कहा गया।

उत्तर : नादिरशाह को
4· मुगल दरबार में आने वाला प्रथम अंग्रेज कौन था।
 
उत्तर : कैप्टन हॉकिन्स
5· गुरुमुखी लिपी का आरंभ किसने किया।
 
उत्तर : गुरु अंगद ने
6· खालसा पंथ की स्थापना किसने की।
 
उत्तर : गुरु गोविन्द सिंह ने

विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय (Organisation and their Headquarter)

विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय
(Organisation and their Headquarter)



1. रेडक्रॉस – जेनेवा
2. इंटरपोल (INTERPOL) – पेरिस (लेओंस)
3. एशियाई विकास बैंक (ADB) – मनीला
4. विश्व वन्य जीव संरक्षण कोष (WWF) – ग्लांड(स्विट्ज़रलैंड)
5. नाटो (NATO) – ब्रुसेल्स
6. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय – हेग
7. यूनिसेफ – न्यूयॉर्क
8. सार्क (SAARC) – काठमाण्डु
9. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) – नैरोबी
10. गैट (GATT) – जेनेवा
11. विश्व व्यापार संगठन (WTO) – जेनेवा
12. अमरीकी राज्यों का संगठन (OAS) – वाशिंगटन डी. सी.

Tuesday, 29 June 2021

Idiomatic Comparisons and Hindi Meanings-2

Idiomatic Comparisons and Hindi Meanings-2



1. as bitter as gall (ऐज बिटर ऐज गॉल) माजूफल जैसा कड़वा।
2. as black as coal (ऐज ब्लैक ऐज कोल) कोयले-सा काला।
3. as blind as bat (ऐज ब्लाइंड ऐज बैट) चमगादड़ जैसा अंधा।
4. as brittle as glass (ऐज ब्रिटले ऐज ग्लास) शीशे जैसा टूटने वाला।
5. as brisk as butterfly (ऐज ब्रिस्क ऐज बटरफ्लाइ) तितली जैसा चुस्त।
6. as brave as lion (ऐज ब्रेव ऐज लॉयन) शेर जैसा बहादुर।
7. as busy as bee (ऐज बिजी ऐज बी) मधुमक्खी जैसा व्यस्त।
8. as bright as gold (ऐज ब्राइट ऐज गोल्ड) सोने जैसा चमकदार।
9. as changeable as weather (ऐज चेंजेबल ऐज वेदर) मौसम जैसा परिवर्तनशील।
10. as cool as cucumber (ऐज कूल ऐज क्यूकम्बर) खीरे जैसा शीतल।

Idiomatic Comparisons and Hindi Meanings-1

Idiomatic Comparisons and Hindi Meanings-1



1. As black as coal— कोयले जैसा काला
2. As blind as a bat— चमगादड़ जैसा अन्धा
3. As brave as a lion— शेर की तरह बहादुर
4. As bright as noonday— दोपहर की तरह चमकीला
5. As brittle as glass— शीशे की तरह चटक जाने वाला
6. As busy as a bee— मधुमक्खी की तरह व्यस्त
7. As changeable as the moon— चाँद की तरह परिवर्तनशील
8. As cheerful/gay as a lark— लवा चिड़िया जैसा खुश
9. As cold as ice— बर्फ की तरह ठंडा
10. As cold as marble— संगमरमर जैसा ठंडा

महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी (Important Questionnaire)-3

महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी (Important Questionnaire)-3


1. वर्ष 1938 में किस व्यक्ति ने वयस्क मताधिकार के आधार पर संविधान सभा के गठन की मांग की?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू ।
2. महाराष्ट्र में ‘गणपति उत्सव’ प्रारम्भ करने को श्रेय किसको है?
उत्तर : बाल गंगाधर तिलक ।
3. चावल किस कुल का पौधा है?
उत्तर : ग्रेमिनी कुल ।
4. भारत का सर्वाधिक लौह उत्पादक राज्य कौन-सा है?
उत्तर : ओडिशा ।
5. किस गुप्त शासक के शासन काल में सबसे प्रबल हूण आक्रमण हुए?
उत्तर : स्कंदगुप्त के शासनकाल में ।
6. हिन्दी भाषा का पहला साप्ताहिक समाचार-पत्र कौन था?
उत्तर : उदन्त मार्तण्ड ।

Monday, 28 June 2021

भारत के प्रमुख व्यक्ति एवं उनके कार्य (Famous Person of India and their work)

भारत के प्रमुख व्यक्ति एवं उनके कार्य
(Famous Person of India and their work)

1. " ओउम जय जगदीश हरे "आरती के लेखक - श्रद्धाराम फिल्लौरी
2. वन महोत्सव के जनक - के.एम. मुंशी
3. सिनेमा के जनक - दादा साहब फाल्के
4. पंचायती राज के जनक - बलवन्त राय मेहता
5. परमाणु कार्यक्रम के जनक- होमी जहांगीर भाभा
6. भारतीय अर्थशास्त्र के जनक- एम.विश्वेश्वररैया
7. माऊट एवरेस्ट की खोज - जार्ज एवरेस्ट
8. हरित क्रांति के जनक- एम.एस.स्वामीनाथन
9. श्वेत क्रांति के जनक- वर्गीस कुरियन
10. नागरिक उड्डयन के जनक -जे.आर.डी.टाटा

General Knowledge-5


General Knowledge-5


(1) Who was the Founder Father of Aligarh movement?
Answer: Sir Syed Ahmed Khan.

(2) Who was the founder of Brahma Samaj?
Answer: Raja Ram Mohan Roy.

(3) The Indian National Congress was formed in?
Answer: 1885.

(4) Ruler of Mysore was whom?
Answer: Hyder Ali.

(5) When British Indian Association was founded in India?
Answer: October 29, 1851 at Calcutta.

(6) Who achived the discovery of ‘Vitamin C’?
Answer: James Watson.

जीव विज्ञान के तथ्य (Facts of Biology)

जीव विज्ञान के तथ्य (Facts of Biology)


    1. इण्डोल ऐसीटिक अम्ल ऑक्सीन होता है।
    2. एड्रिनल ग्रन्थि को आपातकालीन ग्रन्थि भी कहते है।
    3. सोमैटोट्रॉफिक हार्मोन पीयूष ग्रन्थि द्वारा स्रावित होते है।
    4. सटेस्टोस्टिरोन हार्मोन वृषण ग्रन्थि द्वारा स्रावित होता है।
    5. एस्ट्रोजन हार्मोन डिम्ब ग्रन्थि द्वारा स्रावित होता है।
    6. थायराक्सीन ग्रन्थि थायराइड ग्रन्थि द्वारा स्रावित होता है।
    7. मानव भ्रूण हदय अपने परिवर्धन के चतुर्थ सप्ताह में स्पन्दन करने लगता है।
    8. परखनली शिशु का परिवर्धन परखनली के अन्दर ही होता है।
    9. खुजलाने से खाज मिटती है क्योंकि इससे कुछ तंत्रिकाऐं उददीप्त होती है जो मस्तिष्क को प्रतिहिस्टामिनी रसायनों का उत्पादन बढाने का निर्देश देती है।
    10. मनुष्य के आँख में प्रकाश तरंगें अक्ष पटल पर स्नायु उद्वेगों में परिवर्तित होती हैं।
    11. जन्तु विज्ञान में जीवित व मृत जानवरों का अध्ययन करते है।

    जीव विज्ञान के तथ्य (Facts of Biology)-6

    जीव विज्ञान के तथ्य (Facts of Biology)-6


      1. लाइगेज नामक एन्जाइम का उपयोग डी0एन0ए0 के टुकडों को जोडने के लिए किया जाता है।
      2. डी0एन0ए0 में शर्करा डीऑक्सीराइबोज में होती है।
      3. ऊतक संवर्धन के दो पाइलट संयन्त्रों की स्थापना नई दिल्ली व पुणे में की गई।
      4. वष्पोत्सर्जन में पत्तियों से पानी वाष्प के रूप में निकलता है।
      5. पेशी में संकुचन कारण मायोसिन व एक्टिन हैं।
      6. काश्ठ का सामान्य नाम द्वितीयक जाइलम है
      7. हदय की धड़कन को नियन्त्रित करने के लिए पेसमेकर इस्तेमाल किया जाता है।
      8. सिनैप्सिस, तन्त्रिका एवं दूसरी तन्त्रिका के बीच होता है।
      9. अदरक एक तना है जड़ नही, क्योंकि इसमें पर्व व पर्वसन्धियाँ होती हैं।
      10. प्लाज्मा झिल्ली कोशिका के भीतर तथा बाहर, जल एवं कुछ विलयों के मार्ग का नियन्त्रण करती है।

      Sunday, 27 June 2021

      जीव विज्ञान के तथ्य (Facts of Biology)-5

      जीव विज्ञान के तथ्य (Facts of Biology)-5

        1. ए0टी0पी0 का निर्माण माइटोकोण्ड्रिया में होता है।
        2. अर्धसूत्री विभाजन तरूण पुष्प कलिकाओं में पाया जाता है।
        3. भेड़ की चोकला नस्ल से राजस्थान में सर्वोत्तम ऊन मिलती है।
        4. गाय /बैलों की वे नस्लें जिनकी गाय अच्छी मात्रा में दूध देती है परन्तु बैल कम शक्तिषाली होते है, 'मिल्क ब्रीड' कहलाती हैं।
        5. यदि पौधे को अंधेरे में उगाया जाय तो वह लम्बा हो जाता है क्योकि उसमें ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ जाती है।
        6. बी0एम0आर0 का अभिप्राय 'बेसिक मेटाबोलिक रेट' है।
        7. बोटुलिज्म एक प्रकार का भोजन दूषण है जो क्लोस्ट्रिडियम जीवाणु द्वारा होता है।
        8. व्यापारिक कार्क फ्लोएम से प्राप्त होती है।

        जीव विज्ञान के तथ्य (Facts of Biology)-4

        जीव विज्ञान के तथ्य (Facts of Biology)-4


          1. संसार की सबसे हल्की गर्म और महंगी शहतूश का स्रोत चीरू है।
          2. गुणसूत्रों पर जीनों का स्थान सुनिश्चित करने की प्रक्रिया आनुवांशिक नक्शा कहलाती है।
          3. पादप विविधता को संरक्षित करने के लिए जैव मण्डल संरक्षण का उपयोग अधिक प्रभावीशाली होता है।
          4. लिंग गुणसूत्र, अलिंगी गुणसूत्रों एवं माइटोकोन्ड्रिया से प्राप्त डी0एन0ए0 से प्रमाणित होता है कि मनुष्य चिम्पेंजी से अन्य होमीनॉइड कपियों की तुलना में अधिक समानता रखता है।
          5. मासिक चक्र के दौरान महिलाओं में अण्ड निर्माण सामान्यतः क्रम प्रसारी प्रावस्था के अन्त में होती है।
          6. मनुष्य के वेगस तन्त्रिका में क्षति सामान्यतः जीव्हा की गति को प्रभावित नहीं करेगी ।
          7. कैंसर कोशिकाएँ विकिरणों (रेडिएशन्स) द्वारा सामान्य कोशिकाओं की तुलना में जल्दी नष्ट हो जाती है क्योकि इनमें कोशिका विभाजन तीव्र गति से होता है।
          8. स्तनधारिओं के शरीर का एक विशिष्ट लक्षण डायफ्राम की उपस्थिति है।

          जीव विज्ञान के तथ्य (Facts of Biology)-3

          जीव विज्ञान के तथ्य (Facts of Biology)-3


            1. सूक्ष्म एवं बड़े दोनो प्रकार के जीवों मे होने वाली प्रक्रिया अवायुवीय श्वसन कहलाती है, केवल सूक्ष्म जीवों मे होने वाली क्रिया किण्वन कहलाती है।
            2. पत्तियों की निचली सतह स्थित रन्ध्रों द्वारा पौधो में सम्पन्न होने वाली क्रिया वाष्पोत्सर्जन कहलाती है।
            3. मानव शरीर के ऊतकों में ऑक्सीजन का परिसंचरण क्रमशः फेंफडें, रक्त, ऊतक क्रम में होता है।
            4. एक पुष्प कुछ किस्म के कीटों को नियमित तौर पर आकर्षित करता है जिससे पौधे को विकासीय लाभ प्राप्त होता है। इसका कारण है कि कीटों की कुछ प्रजातियां फूलों को खाती है एवं इससे पौधे की अन्य प्रजातियों के पराग प्राप्त होते हैं।
            5. क्रायोजनिक्स का उपयोग मज्जा कोशिकाओं को संरक्षित रखने में , अत्यन्त कम रक्त बहाये ऑपरेशन में, एवं खाद्य पदार्थ के संरक्षण में किया जा सकता है।
            6. लैमार्क ने उपार्जित लक्षणों की वंशागति का सिद्धान्त प्रतिपादित किया था ।

            जीव विज्ञान के तथ्य (Facts of Biology)-2

            जीव विज्ञान के तथ्य (Facts of Biology)-2


            1. नमकीन क्षेत्र में होने वाली वनस्पतियों को हैलोफाइट कहते है।
            2. पारिस्थितिकी तन्त्र की खाद्य शृंखला का सही अनुक्रम पादप-शाकाहारी-मांसाहारी-अपघटक है।
            3. पौधे का पत्ती वाला भाग श्वसन करता है।
            4. केला और नारियल एकबीजपत्री फल हैं।
            5. सिनकोना पौधे के तने की छाल से कुनैन प्राप्त की जाती है।
            6. बीज के अंकुरण में महत्वपूर्ण कारणों में प्रमुखतः हवा नमी एवं उपयुक्त ताप होते है। सूर्य का प्रकाश नही होता है।
            7. यीस्ट और मशरूम फफूँद (फंजाई) होते है।
            8. कीटों के वैज्ञानिक अध्ययन को एन्टोमोलॉजी कहते हैं।
            9. फल विज्ञान के अध्ययन को पोमोलॉजी कहते है।
            10. पुष्प विज्ञान के अध्ययन को फ्लोरीकल्चर कहते हैं।

            जीव विज्ञान के तथ्य (Facts of Biology)-1

            जीव विज्ञान के तथ्य (Facts of Biology)-1

            1. इण्डोल ऐसीटिक अम्ल ऑक्सीन होता है।
            2. एड्रिनल ग्रन्थि को आपातकालीन ग्रन्थि भी कहते है।
            3. सोमैटोट्रॉफिक हार्मोन पीयूष ग्रन्थि द्वारा स्रावित होते है।
            4. सटेस्टोस्टिरोन हार्मोन वृषण ग्रन्थि द्वारा स्रावित होता है।
            5. एस्ट्रोजन हार्मोन डिम्ब ग्रन्थि द्वारा स्रावित होता है।
            6. थायराक्सीन ग्रन्थि थायराइड ग्रन्थि द्वारा स्रावित होता है।
            7. मानव भ्रूण हदय अपने परिवर्धन के चतुर्थ सप्ताह में स्पन्दन करने लगता है।
            8. परखनली शिशु का परिवर्धन परखनली के अन्दर ही होता है।
            9. खुजलाने से खाज मिटती है क्योंकि इससे कुछ तंत्रिकाऐं उददीप्त होती है जो मस्तिष्क को प्रतिहिस्टामिनी रसायनों का उत्पादन बढाने का निर्देश देती है।
            10. मनुष्य के आँख में प्रकाश तरंगें अक्ष पटल पर स्नायु उद्वेगों में परिवर्तित होती हैं।

            Saturday, 26 June 2021

            रसायन विज्ञान तथ्य (Facts of Chemistry)

            रसायन विज्ञान तथ्य (Facts of Chemistry)



              1. एन्थ्रासाइट कोयले में सर्वाधिक कार्बन की मात्रा होती है । बिटुमिनस कोयला विश्व में सर्वाधिक पाया जाता है। पीट कोयला सबसे निम्न कोटि का कोयला है।
              2. मोनोजाइट थोरियम का अयस्क है । भारत में थोरियम सबसे अधिक मात्रा में पाया जाता है । थोरियम पर आधारित फास्ट ब्रिडर रियक्टर कलपक्कम में स्थापित किया गया है।
              3. पारा, पारदित समिश्रित में अनिवार्य रूप से सम्मलित होता है ।
              4. कार्नेलाइट मैग्निशियम का खनिज है।
              5. गन मैटल , ताँबा, टिन और जिंक का मिश्रधातु है।
              6. हेमेटाइट लौह अयस्क होता है ।
              7. चुना और कोयले का प्रयोग लौह अयस्क को प्रगलित करने में होता है ।
              8. चीटियां काटती है तो वे फोर्मिक अम्ल अन्तःक्षेपित करती है ।

              रसायन विज्ञान तथ्य (Facts of Chemistry)-6

              रसायन विज्ञान तथ्य (Facts of Chemistry)-6



                1. दूध में उपस्थित सैकेराइड को लैक्टोज कहते हैं।
                2. पॉलिथीन, एथिलीन के बहुलीकरण से प्राप्त होता है।
                3. तनु आयोडिन विलयन की एक बूँद के साथ स्टार्च नीला रंग देता हैं।
                4. उर्ध्वपातन विधि द्वारा अमोनियम क्लोराइड व सोडियम क्लोराइड के मिश्रण के पृथक किया जाता है।
                5. प्राकृतिक हाइड्रोकार्बन के घटक के रूप में प्राप्त होने वाली निष्क्रिय गैस हीलियम है।
                6. पौटेशियम, कक्ष ताप (रूम टेम्परेचर) पर जल के साथ तीव्र क्रिया करती है।
                7. ट्रिशियम (ट्राइटियम) में इलैक्ट्रॉन, प्रोटॉन व न्यूट्रॉन 1 : 1 : 2 के अनुपात में होते है।
                8. क्लेरोफार्म, हवा एवं प्रकाश से क्रिया कर फॉस्जीन गैस बनाती है। इसलिये क्लोरोफॉर्म को रंगीन बोतलो में ऊपर तक भरा जाता है ।
                9. हीलियम एक ऐसी गैस है जो परमाणु अवस्था में पायी जाती है।

                रसायन विज्ञान तथ्य (Facts of Chemistry)-5

                रसायन विज्ञान तथ्य (Facts of Chemistry)-5



                  1. सबसे हल्की धातु लीथियम है।
                  2. किसी तत्व के दो इलैक्ट्रोनो के लिए सभी क्वाण्टम संख्याऐं समान नही हो सकतीं।
                  3. गुणात्मक समानुपात का नियम जॉन डाल्टन द्वारा खोजा गया था ।
                  4. अनिश्चितता के सिद्वान्त का प्रतिपादन हाइजेनबर्ग ने किया था ।
                  5. इलैक्ट्रान तब तक युग्मित नही होते, जबतक कि उनके लिए प्राप्त रिक्त कक्ष समाप्त ना हो जायें - यह सिद्वान्त हुण्ड का नियम कहलाता हैं।
                  6. इलैक्ट्रान की तरंग प्रकृति सर्वप्रथम डी0 ब्रॉग्ली ने दी थी ।
                  7. एक इलैक्ट्रान की सही स्थिति तथा ऊर्जा का एकसाथ निर्धारण असम्भव है, इसे ही 'हाइजेनबर्ग का अनिश्चितता का सिद्वान्त' कहते हैं।
                  8. हाइड्रोजन का परमाणु क्रमांक व परमाणुभार समान होता है ।

                  रसायन विज्ञान तथ्य (Facts of Chemistry)-4

                  रसायन विज्ञान तथ्य (Facts of Chemistry)-4


                    1. ऑक्सीजन की उपस्थिति में होने वाली क्रिया दहन कहलाती है।
                    2. वायुमण्डल में नाइट्रोजन - आक्सीजन - आर्गन - कार्बनडाईआक्साइड गैसें इस क्रम में पायी जाती है।
                    3. नोबल गैसें एक परमाणवीय, रंगहीन एवं गन्धहीन तथा रासायनिक रूप से अत्यन्त अक्रियाशील होती हैं।
                    4. कपड़े धोने की प्रक्रिया में साबुन जल की धुलाई क्षमता में वृद्वि करता है (जल का पृष्ट तनाव कम करके)।
                    5. जॉन डाल्टन ने परमाणु सिद्वान्त का प्रतिपादन किया था ।
                    6. गंधक अम्ल का प्रयोग उर्वरकों के निमार्ण में, रंग बनाने वाले पदार्थो के निमार्ण में, वर्णक एवं पेंटस के निमार्ण में, बैटरियों के निमार्ण में होता है।
                    7. शरीर में सोडियम तथा पोटैशियम आयनों की भूमिका परासरण दाब को संतुलित करना है।
                    8. ग्रेफाइट, विद्युत का सुचालक एवं कार्बन का अपररूप है। यह (परमाणु रिएक्टरों में) मन्दक के रूप में भी प्रयुक्त होता है।

                    रसायन विज्ञान तथ्य (Facts of Chemistry)-3

                    रसायन विज्ञान तथ्य (Facts of Chemistry)-3


                      1. पैट्रोलियम परिशोधन के पश्चात् पैराफिन प्राप्त होता है जिसे 'ब्यापारिक वैसलीन' भी कहा जाता है।
                      2. हाइड्रोकार्बन का प्राकृतिक स्त्रोत कच्चा तेल है।
                      3. तड़ितचालक लोहे से निर्मित होते हैं।
                      5. रम नामक शराब शीरा से बनायी जाती है।
                      6. कैप्सूल का आवरण स्टार्च का बना होता है।
                      7. भारत में विकसित स्टेनलैस स्टील में मैंगनीज और क्रोमियम होता है।
                      8. क्वार्ट्ज कैल्सियम सिलिकेट का बना होता है इसमें सिलिकॉन और ऑक्सीजन भी पाये जाते है।
                      9. प्रथम विश्व युद्व में मस्टर्ड गैस का प्रयोग एक रासायनिक आयुध के रूप में किया गया था ।
                      10. हाइड्रोजन सबसे अच्छा ईधन है क्याकि इसका उष्मीय मान सर्वाधिक होता है एवं इसका अवशेष भी सबसे कम होता है परिणामस्वरूप ये सबसे कम पर्यावरणीय प्रदूषण करता है।
                      11. क्लोरोपिक्रिन को अश्रु गैस कहते हैं।

                      रसायन विज्ञान तथ्य (Facts of Chemistry)-2

                      रसायन विज्ञान तथ्य (Facts of Chemistry)-2



                        1. हीरा स्वयं में एक मूल तत्व होता है (अर्थात, कार्बन)।
                        2. पेंसिल में लिखने में प्रयोग होने वाला लेड, ग्रेफाइट का बना होता है।
                        3. फ्यूज में प्रयोग होने वाला तार उच्च प्रतिरोध शक्ति तथा निम्न गलनांक का होता है।
                        4. जस्ता एक विद्युत अचुम्बकीय पदार्थ है।
                        5. हीलियम गैस ऑक्सीजन से प्रतिक्रिया नही करती है।
                        6. अग्निशमन यन्त्र में कार्वनडाई ऑक्साइड गैस का प्रयोग किया जाता है।
                        7. लोहे पर कलई चढाने के लिए जस्ते का प्रयोग किया जाता है। इस प्रक्रिया को यशदलेपन (गैल्वनाइजेशन) कहते हैं।
                        8. आयनिक यौगिक एल्कोहल में अविलेय होते है।
                        9. एल्युमिनियम चुम्बक के द्वारा आकर्षित नही होती है।
                        10. पृथ्वी पर लगभग 100 प्रकार के रासायनिक तत्व पाये जाते है।

                        रसायन विज्ञान तथ्य (Facts of Chemistry)-1

                        रसायन विज्ञान तथ्य (Facts of Chemistry)-1


                          1. एन्थ्रासाइट कोयले में सर्वाधिक कार्बन की मात्रा होती है । बिटुमिनस कोयला विश्व में सर्वाधिक पाया जाता है। पीट कोयला सबसे निम्न कोटि का कोयला है।
                          2. मोनोजाइट थोरियम का अयस्क है । भारत में थोरियम सबसे अधिक मात्रा में पाया जाता है । थोरियम पर आधारित फास्ट ब्रिडर रियक्टर कलपक्कम में स्थापित किया गया है।
                          3. पारा, पारदित समिश्रित में अनिवार्य रूप से सम्मलित होता है ।
                          4. कार्नेलाइट मैग्निशियम का खनिज है।
                          5. गन मैटल , ताँबा, टिन और जिंक का मिश्रधातु है।
                          6. हेमेटाइट लौह अयस्क होता है ।
                          7. चुना और कोयले का प्रयोग लौह अयस्क को प्रगलित करने में होता है ।
                          8. चीटियां काटती है तो वे फोर्मिक अम्ल अन्तःक्षेपित करती है ।
                          9. मिथाइल एल्कोहल पीने से अन्धता आती है।
                          10. फोटो ग्राफी में ‘‘स्थायीकर‘‘ के रूप में सोडियम थायोसल्फेट प्रयोग होता है ।
                          11. पानी आयनिक लवण का सुविलायक है क्योकि उसका द्विध्रुव आघुर्ण अधिक है।

                          Friday, 25 June 2021

                          यूपीएस (UPS)

                          यूपीएस (UPS)

                          UPS का पूरा नाम Uninterruptible Power Supply है । यह बैटरी से संचालित उपकरण है जिसके द्वारा कम्प्यूटर में अनवरत विद्युत आपूर्ति बनी रहती है । यह कंप्यूटर को तब पॉवर देता है जब अचानक मुख्य सप्लाई से पॉवर कट जाती है ।

                          यूपीएस के अन्दर एक बैटरी लगी होती है जो की 20-40 मिनट तक पॉवर दे सकती है । इससे हमें यह लाभ होता है कि जब मुख्य सप्लाई से पॉवर आनी बन्द हो जाती है उस समय हम कंप्यूटर को ढंग से बन्द कर सकते हैं ।

                          Tuesday, 26 November 2019

                          सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (GK Questionnaire)-006

                          सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (GK Questionnaire)-006



                          1. ‘वेल्थ ऑफ नेशंस’ पुस्तक के लेखक कौन हैं? 
                          उत्तर : एडम स्मिथ
                          2. भारत में सिंचाई का सबसे महत्वपूर्ण साधन क्या है? 

                          उत्तर : नहरें
                          3. देश में राष्ट्रीय न्यादर्श (N.S.S.) की स्थापना कब हुई?
                           
                          उत्तर : 1950 ई. में
                          4. भारत को अधिकतम किससे कर आय प्राप्त होती है?
                           
                          उत्तर : निगम कर से
                          5. किन देशों की मुद्रा प्रायः हार्ड करेन्सी होती है?
                           
                          उत्तर : विकसित देशों की
                          6. भारत में कोयले की सबसे मोटी पटल कहां पायी जाती है?
                           
                          उत्तर : सिंगरौली में

                          सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (GK Questionnaire)-005

                          सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (GK Questionnaire)-005





                          1. पोंगल किस राज्य का त्योहार है?
                          उत्तर : तमिलनाडु
                          2. ‘चपचार पफुट’ किस राज्य का मुख्य त्योहार है?
                          उत्तर : मिजोरम
                          3. राष्ट्रपति किसके द्वारा पारित महाभियोग प्रस्ताव पर हटाया या सकता है?
                          उत्तर : संसद के
                          4. ‘गांगेय’ शब्द किसके लिए प्रयुक्त किया गया है?
                          उत्तर : भीष्म के लिए
                          5. भीलों के ग्राम प्रधान को क्या कहा जाता है?
                          उत्तर : पटेल
                          6. भारत में डाक व्यवस्था किस गवर्नर जनरल ने प्रारंभ की थी?
                          उत्तर : लाॅर्ड डलहौजी ने

                          Important Question-2

                          Important Question-2




                          1. Which decade is celebrated as decade of Action for road safety?
                          Answer: 2011-2020
                          2. What is the sum total of incomes received for the services of labour, land or capital in a country?
                          Answer: National income
                          3. Myxoedema is disorder produed due to hypersecretion of which gland?
                          Answer: Thyroid
                          4. In which country is the world’s highest waterfall?
                          Answer: Venezuela
                          5. Who destroyed the group of Forty Nobles?
                          Answer: Balban
                          6. From which of the country, Constitution of India has adopted fundamental duties?
                          Answer: Erstwhile USSR

                          भारत का उच्चतम न्यायालय (Supreme Court of India)

                          भारत का उच्चतम न्यायालय (Supreme Court of India)


                          1. संविधान का संरक्षक व व्याख्याकार कौन है?
                          उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय
                          2. संविधान के किस भाग में संघीय न्यायपालिका का उल्लेख है?
                          उत्तर : भाग-V
                          3. किस अधिनियम के अंतर्गत सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई?
                          उत्तर : रेग्युलेटिंग एक्ट 1773
                          4. संविधान में मूल रूप से मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त कितने न्यायाधीशों की व्यवस्था सर्वोच्च न्यायालय में की गई थी?
                          उत्तर : 7
                          5. उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने का अधिकार किसको है?
                          उत्तर : संसद को

                          Tuesday, 15 October 2019

                          #Ri_Ca_Ja

                          मैं यदा कदा कविता कहानी शायरी चुटकुले आदि पोस्ट करता रहता हूं उसका भी संबंध किसी से न होकर बस मन आने वाले खयालों को यहां लिख देता हूं और इसके अलावा मुझे कुछ पोस्ट करने का शौक भी नहीं है पहले तो ये सब लिखने का मुझे कोई शौक नहीं है और न ही मैं कोई मठाधीश हूं जो अपनी प्रसिद्धि के लिए ये सब लिखता रहूं। कुछ लोगों के द्वारा रोज ही नया दर्द मिल रहा है और उस दर्द से मुक्ति के लिए ये लिखना बिल्कुल जरूरी हो गया। और जिनको भी मैं या मेरी पोस्ट गलत लगे वो मुझे विदा कर कर सकते हैं।

                          आइए इस कथा में हम सबसे पहले ताजा चल रहे प्रसंग की बात करते हैं फिर आगे आने वाले पीछे के संदर्भ को व्याख्यायित करेंगे। बात 13 अक्टूबर शाम की है। घुमक्कड़ी दिल से में कुमार ललित ऊर्फ ललित शर्मा का लाइव इंटरव्यू चल रहा था। तभी किसी बंधु ने #Ri_Ca_Ja नाम के आईडी से ये पूछा कि यात्रा वृत्तांत आजकल ज्यादा ब्लाॅग, फेसबुक आदि जैसे डिजिटल माध्यम पर ही लिखा जा रहा है, तो क्या पुस्तकों में लोगों की रुचि कम हो गई है या फिर पुस्तक रूप में छापना महंगा है और लोग खरीदते भी नहीं तो इस बात पर आप क्या कहते हैं कि हमें डिजिटल पर ही ध्यान देना चाहिए या पुस्तकों की ओर लौटना चाहिए?

                          इस पर इंटरव्यू लेने वाले ने इंटरव्यू देने वाले को ये कहा कि एक प्रश्न इस प्रकार का आया है तो इंटरव्यू देने वाले ने ये कहकर कि ये किसी का फेक आईडी है, प्रश्न का उत्तर देने से मना कर दिया। पर नाम पढ़ते ही आपने ये पता लगा लिया कि ये फेक आईडी है और जवाब नहीं देंगे। मतलब नाम से ही फेक का पता लग गया तो कहीं वो फेक आप ही तो नहीं जो कि सहानुभूति लेने के लिए फेक आईडी बनाकर किसी को बिठा दिए हों या फिर कहीं वो लोग ही तो नहीं जो आपके इंटरव्यू पर चटकारे लेकर कमेंट कर रहे थे, तो थोड़ा मजा लेने के लिए ऐसा किया हो। उसके बाद कुमार ललित साहब साक्षात्कार खत्म करके चले गए।

                          वो फेक आईडी वाला कौन था, क्या वो साक्षात्कार देने वाले द्वारा बिठाया गया चमचा कनस्तर था जिससे सहानुभूति मिल सके, या फिर साक्षात्कार देने वाले लोगों के भक्त लोग ही ऐसा किए कि ऐसी आईडी बनाकर ऐसा करते हैं जिससे हम मीठे रह जाएं और मीठे रहकर जहर भी पिला दें। या फिर कोई तीसरा था और तीसरा था भी तो आखिर वो तीसरा क्यों था? ये सारे सवाल अनसुलझे ही रहे गए। और साथ ही क्या वो सवाल इतना कठिन था जो उस व्यक्ति ने पूछा। अब सवाल कठिन था या उसका उत्तर ही नहीं हो सकता ये तो प्रभु की माया प्रभु ही जानें।

                          वैसे आजकल ये परंपरा देखने को खूब मिल रही है कि सबसे प्रिय ही घर में चोरी कर लेता है और फिर रात-दिन साथ साथ चोरी हुए सामान की बरामदगी के लिए साथ में भूखे-प्यासे भटकता रहता है और बाद में वही आदमी सामान खोजकर निकालता है और फिर मिट्ठू बन जाता है। और बाद में अपना काम निकलवाता है, तो हो सकता है कि यहां भी वैसी ही बात रही हो, कि किसी प्रिय ने ही यह हरकत की हो कि बाद में उस नाम को डिकोड करके प्रिय होने की वाहवाही लूटेंगे।

                          पर कुछ खास भक्त लोग उस #Ri_Ca_Ja नाम को कोडिंग डिकोडिंग करने लगे और उस #Ri_Ca_Ja आईडी का संदर्भ लोगों ने _ah_ _hlat_ _ _बनाया और फिर उसका पूरा रूप कमेंट में लोगों ने #Rahi_Chalta_Ja बनाया, और #Rahi_Chalta_Ja का संबंध मेरे ब्लाॅग से है। तो यहां कुछ कहने की जरूरत नहीं कि कोडिंग डिकोडिंग वाले कहना क्या चाहते हैं, सब कुछ मेघालय के डाॅकी नदी के पानी की तरह स्पष्ट है। फिर तो कल तो उन लोगों घर में चोरी डकैती हो जाए, कोई उन लोगों के मुंह पर कालिख पोत जाए (इस पंक्ति को हम गंदे शब्दों में भी लिख सकते थे पर हम उस तरह के नहीं जो गंदे शब्दों का प्रयोग करे) तो क्या कोडिंग डिकोडिंग करके मेरा नाम निकालोगे। चलो अब पूछता हूं कि उस आईडी ने जो सवाल किए थे क्या वो गलत था। एक सवाल जो अच्छा था उसका जवाब देने में ही अधमरे हो गए या पानी का गिलास पास में नहीं था इसलिए जवाब नहीं दे सके ये तो वही जानें।

                          इस बात पर हम यही कह सकते हैं कि देखते ही पता लग गया कि ये फेक आईडी है और लोगों ने राॅ एजेंट और सीबीआई वाले की तरह डिकोड भी कर लिया। कहीं ऐसा तो नहीं कि डिकोड करने वाले ने ही किसी पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर वो आईडी बनाया हो कि इस तरह से करके किसी को अपमानित करने का मौका मिलेगा, या फिर जिस व्यक्ति का साक्षात्कार चल रहा था उस व्यक्ति को कुछ सहानुभूति चाहिए होगा तो इस तरह के हथकंडे अपनाया हो। 

                          तो असल बात ये है कि तुम कुछ भी करो या करवाओ पर उस बात का संबंध तीसरे से नहीं जोड़ो वरना तीसरा तो संबंध जोड़ने से ऐसे ही दुखी हो जाएगा और मरता क्या न करता वाली बात पर वो भी कुछ कर सकता है। कोई इस दुनिया में पंगु, अपाहिज तो है नहीं कि जवाब न दे सके, पर कुछ लोगों की सम्मान की खातिर, तो कभी तनाव से दूर रहने की खातिर जवाब नहीं दे पाता इसका मतलब ये नहीं कि वो जवाब देने में असमर्थ है। उसे तनाव जवाब देकर भी मिलेगा और बिना जवाब दिए भी वो तनाव में ही रह रहा है तो जवाब देना बन ही जाता है।

                          इसे पढ़कर कोई ये न कहे कि डिकोड में आपका नाम तो नहीं लिखा गया तो फिर आप क्यों तनाव में है तो बात सीधा और स्पष्ट है कि अगर कोई मोदी को गाली दे रहा है तो समझिए कि बीजेपी को गाली दे रहा है और बीजेपी को गाली दे रहा है मोदी को भी गाली दे रहा है। वैसे ही डिकोड करके जो शब्द बनाया गया है वो है #Rahi_Chalta_Ja और #Rahi_Chalta_Ja मेरे ब्लाॅग का नाम है तो अप्रत्यक्ष या प्रत्यक्ष जो भी कहें संबंध मुझसे निकाला जा रहा है।

                          इस भाग में इतना ही। अगला भाग भी जल्दी ही।

                          Tuesday, 24 September 2019

                          सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (GK Questionnaire)-12

                          सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (GK Questionnaire)-12


                          1. वेयक्तिक सत्याग्रह किसने प्रारम्भ किया।
                          उत्तर : विनोबा भावे
                          2. साइमन प्रतिवेदन पर विचार के लिए बुलाए गये तीन गोलमेज समेलन में भाग लेने वाले प्रतिनिधि कौन थे।

                          उत्तर : भीमराव अंबेडकर
                          3. भारतीय सिविल सेना में चुने गये पहले भारतीय का नाम था।
                           
                          उत्तर : सत्येन्द्रनाथ टैगोर
                          4. साम्प्रदायिक निर्वाचन क्षेत्रों की पद्धति की शुरुवात भारत में किसने की।
                           
                          उत्तर : 1909 के मिन्टो- मार्ले सुधार
                          5. जब भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुई तो उस समय वायशराय थे।
                           
                          उत्तर : लार्ड माउंटबेटन
                          6. जन गन मन सर्वप्रथम कब और कहाँ गाया गया।

                          उत्तर : 1911, कलकत्ता

                          इतिहास GK (History GK)-3

                          इतिहास GK (History GK)-3

                          1. हालांकि अशोक के कई बेटे थे, शिलालेख उल्लेख केवल एक का किया था जो किसी अन्य स्रोत में उल्लेख नहीं है. वो हैं?
                          (A) कुणाल
                          (B) तीव्र
                          (C) महेंद्र
                          (D) जलौका

                          2. गुप्त काल के बाद भूमि के परम स्वामित्व ____ का था?
                          (A) किसान
                          (B) गांव समुदाय
                          (C) राजा
                          (D) संयुक्त परिवार

                          अर्थशास्त्र प्रश्नोत्तरी (Economics Questionnaire)-9

                          अर्थशास्त्र प्रश्नोत्तरी (Economics Questionnaire)-9




                          1. भारत में नारियल का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य कौन-सा है?
                          उत्तर : केरल
                          2. हरित क्रांति का सर्वाधिक प्रभाव किस फसल के उत्पादन पर पड़ा?
                          उत्तर : गेहूँ
                          3. जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम किस वर्ष प्रारंभ किया गया?
                          उत्तर : 1994 ई. में
                          4. कस्तूरबा गाँधी शिक्षा योजना किससे सम्बन्धित है?
                          उत्तर : बालिका शिक्षा से
                          5. कौन-सा बैंक विदेशी विनिमय पर नियंत्रण करता है?
                          उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक
                          6. भारतीय पर्यटन मंत्रालय का आदर्श वाक्य क्या है?
                          उत्तर :  अतिथि देवो भव

                          अर्थशास्त्र प्रश्नोत्तरी (Economics Questionnaire)-8

                          अर्थशास्त्र प्रश्नोत्तरी (Economics Questionnaire)-8




                           


                          1. सहकारिता को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने वाला भारत का राज्य है : आंध्र प्रदेश
                          2. भारत की सबसे बड़ी म्यूचल फंड संस्था है : भारतीय यूनियन ट्रस्ट (UTI)
                          3. विनिवेश कमीशन (स्थापना-1996 ई.) के प्रथम अध्यक्ष थे : जी वी रामकृष्णन
                          4. भारत में मनीऑर्डर प्रणाली की शुरुआत की गई : 1980 ई. में
                          5. भारतीय रुपयों का अब तक अवमूल्यन हो चुका है : तीन बार (1949, 1966 एवं 1991 ई. में)
                          6. एक रुपए का नोट तथा सिक्के का निर्गमन करता है : वित्त मंत्रालय (भारत सरकार)
                          7. करेंसी नोटों (5, 10, 20, 50, 100, 500 तथा 1000 रु.) का निर्गमन करता है : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
                          8. 20 रु., 100 रु., तथा 500 रु. के नोट छपते हैं : बैंक नोट प्रेस देवास में
                          9. 10 रु., 50रु., 100 रु., 500 रु., तथा 1000 रु. के नोट छपते हैं : करेंसी नोट प्रेस नासिक में
                          0. भारत में सिक्का उत्पादन होता है : टकसाल में
                          11. 'नास्डैक' है : अमेरिकी शेयर बाजार

                          अर्थशास्त्र प्रश्नोत्तरी (Economics Questionnaire)-7

                          अर्थशास्त्र प्रश्नोत्तरी (Economics Questionnaire)-7




                           


                          1. भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक है : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
                          2. 'इम्पीरियल बैंक' पहले का नाम है : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का
                          3. पूर्ण रूप से पहला भारतीय बैंक है : पंजाब नेशनल बैंक
                          4. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण हुआ : 1 जनवरी, 1949 ई. में
                          5. भारत का केंद्रीय बैंक है : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)
                          6. भारत में राष्ट्रीयकृत बैंकों की कुल संख्या है : 19
                          7. एक्सिस बैंक लि. (UTI) का पंजीकृत कार्यालय है : अहमदाबाद में
                          8. भारत में औद्योगिक वित्त की शिखर संस्था है : भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI)
                          9. बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDA) विधेयक पारित हुआ : दिसंबर, 1999 ई. में
                          10. भारत में कुल मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज हैं : 24