Sunday 19 March 2017

इन्टरनेट (Internet)

इन्टरनेट (Internet)

इन्टरनेट का मतलब उच्चस्तरीय कम्प्यूटर का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक-दूसरे से जुड़ाव है । ये जुड़ाव नेटवर्क केबलों, टेलीफोन केबलों, माइक्रोवेव डिश, सैटेलाइट और अन्य प्रकार के आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के द्वारा सम्भव किया जाता है । इन्टरनेट विश्व के विभिन्न नेटवर्कों से सम्बन्ध रखने वालों हजारों कम्प्यूटर का एक जुड़ाव है । इससे नेटवर्किंग के माध्यम से विश्व में किसी भी जगह से विभिन्न प्रकार की सूचनाओं में भागीदारी की जा सकती है ।

संधि विच्छेद (Sandhi Vichchhed)

संधि विच्छेद (Sandhi Vichchhed)



संधि में पदों को मूल रूप में पृथक कर देना संधि विच्छेद हैैै। जैसे- धनादेश = धन + आदेश

यहाँ पर कुछ प्रचलित संधि विच्छेदों को दिया जा रहा है, जो की विद्यार्थियों के बड़े काम आएगी।

(अ, आ)

अल्पायु = अल्प + आयुअनावृष्टि = अन + आवृष्टि
अत्यधिक = अति + अधिकअखिलेश्वर = अखि + ईश्वर
आत्मोत्सर्ग= आत्मा + उत्सर्गअत्यावश्यक = अति + आवश्यक
अत्युष्म =अति +उष्मअन्वय=अनु +अय
अन्याय =अ+नि +आयअभ्युदय=अभि +उदय
अविष्कार=आविः +कारअन्वेषण=अनु +एषण
आशीर्वाद =आशीः+वादअत्याचार=अति+आचार
अहंकार =अहम् +कारअन्वित=अनु+अय+इत
अभ्यागत =अभि +आगतअम्मय =अप्+मय
अभीष्ट =अभि+इष्टअरण्याच्छादित=अरण्य+आच्छादित

महत्वपूर्ण प्रश्न (Important Question)-01

महत्वपूर्ण प्रश्न (Important Question)-01




1. राष्ट्रीय पर्यावरण अनुसन्धान केंद्र कहा स्थित है?
उत्तर : नागपुर
2. किस व्यक्ति ने सर्वप्रथम पारिस्थितिकी तंत्र का प्रयोग किया?
उत्तर : टॉन्सली ने 1935 में
3. किस गैस को ऐसिड रेन या अम्लीय वर्षा के लिए उत्तरदायी माना जाता है?
उत्तर : कार्बन डाई ऑक्साइड, सल्फर डाइ ऑक्साइड ,नाट्रोजन ऑक्साइड
4. पृथ्वी की सतह से कितनी दूरी पर ओज़ोन परत स्थित है?
उत्तर : 40-50 किमी
5. किस वर्ष भारत में नयी वन नीति घोषित की गई?
उत्तर : 1956
6. किस वर्ष गंगा एक्शन प्लान फेज phase – second पारित किया गया?
उत्तर : 1996