Saturday, 4 March 2017

Science General Knowledge-1


Science General Knowledge-1



1. Who invented the wireless remote control?
(A) Frank Nesso
(B) Alexandre Alexeieff
(C) Robert Adler
(D) Ami Argand

2. Who invented the FM radio?
(A) Edwin Howard Armstrong
(B) Edward Henrik Armstrong
(C) Louis Theroux
(D) Adam Anter

3. Who invented the petrol-powered automobile?
(A) Karl Benz
(B) Ludwig Daimler
(C) Francois Peugeot
(D) Karl Opel

एमएस वर्ड (MS Word)

एमएस वर्ड (MS Word)

हमें प्रायः एमएस वर्ड (MS Word) में काम करना पड़ता है। इस प्रोग्राम में बेहतर ढंग से काम करने के लिए यहाँ पर प्रस्तुत है एमएस वर्ड ट्रिक्स (MS Word tricks in Hindi)।

पूरे पैराग्राफ को कैसे सेलेक्ट करें?
जिस पैराग्राफ को सेलेक्ट करना है उसमें कहीं पर भी तीन बार क्लिक करें, पूरा पैराग्राफ सेलेक्ट हो जाएगा। इसके लिए एक दूसरा तरीका यह भी है कि CTRL दबाकर पैराग्राफ में कहीं भी क्लिक करें, इस प्रकार से भी पूरा पैराग्राफ सेलेक्ट हो जाएगा।

स्मरण रहे कि किसी एक शब्द को सेलेक्ट करने के लिए उस शब्द पर दो बार क्लिक करना पड़ता है।


पूरे वाक्य को कैसे सेलेक्ट करें?
जिस वाक्य को सेलेक्ट करना है, CTRL दबाकर उसमें कहीं पर भी क्लिक करें, पूरा वाक्य सेलेक्ट हो जाएगा।

प्रथम विश्वयुद्ध (First World War)

प्रथम विश्वयुद्ध (First World War)
प्रथम विश्वयुद्ध से जुड़े रोचक तथ्‍य और जानकारियां
1914 से 1919 के मध्य यूरोप, एशिया और अफ्रीका तीन महाद्वीपों के जल, थल और आकाश में प्रथम विश्‍व युद्ध लड़ा गया. इसमें भाग लेने वाले देशों की संख्या, इसका क्षेत्र और इससे हुई क्षति के अभूतपूर्व आंकड़ों के कारण ही इसे विश्वयुद्ध कहते हैं. प्रथम विश्वयुद्ध लगभग 52 महीने तक चला और उस समय की पीढ़ी के लिए यह जीवन की दृष्टि बदल देने वाला अनुभव था. करीब आधी दुनिया हिंसा की चपेट में चली गई और इस दौरान अनुमानतः एक करोड़ लोगों की जान गई और इससे दोगुने घायल हो गए.

इसके अलावा बीमारियों और कुपोषण जैसी घटनाओं से भी लाखों लोग मरे. विश्व युद्ध खत्म होते-होते चार बड़े साम्राज्य रूस, जर्मनी, ऑस्ट्रिया-हंगरी और उस्मानिया ढह गए. यूरोप की सीमाएं फिर से निर्धारित हुईं और अमेरिका निश्चित तौर पर एक 'सुपर पावर' बन कर उभरा. प्रथम विश्‍व युद्ध से जुड़े तथ्‍य इस प्रकार हैं: