Thursday, 9 March 2017

एसएससी की तैयारी कैसे करें (How to prepare for SSC)

एसएससी की तैयारी कैसे करें (How to prepare for SSC)




एसएससी परीक्षा में सफलता पाने के लिए ऐसे करें तैयारी?
यदि आप एसएससी की परीक्षा पास करना चाहते हैं, तो आपको एसएससी परीक्षा की तैयारी के लिए पहले योजना बनानी चाहिए और उसी के अनुरूप तैयारी करनी चाहिए, तो आप परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते है। यहाँ पर आपको एसएससी परीक्षा (SSC Exam) से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारियों से परिचित कराया जा रहा है ,जो आपकी एसएससी परीक्षा की तैयारी करने में लाभदायक सिद्ध होगी।

अनेकार्थी शब्द (Anekarthi Shabd)

अनेकार्थी शब्द (Anekarthi Shabd)

ऐसे शब्द, जिनके अनेक अर्थ होते है, अनेकार्थी शब्द कहलाते है।
दूसरे शब्दों में- जिन शब्दों के एक से अधिक अर्थ होते हैं, उन्हें 'अनेकार्थी शब्द' कहते है।
अनेकार्थी का अर्थ है – एक से अधिक अर्थ देने वाला।

यहाँ कुछ प्रमुख अनेकार्थी शब्द दिया जा रहा है।

( अ, उ )

अपवाद- कलंक, वह प्रचलित प्रसंग, जो नियम के विरुद्ध हो। 
अतिथि- मेहमान, साधु, यात्री, अपरिचित व्यक्ति, यज्ञ में सोमलता लाने वाला, अग़्नि, राम का पोता या कुश का बेटा। 
अरुण- लाल, सूर्य, सूर्य का सारथी, इत्यादि ।

मानव शरीर (Human Body)-1

मानव शरीर (Human Body)-1





1. वस्यक व्यक्तियों में अस्थियों की संख्या : 206
2. खोपड़ी में अस्थियां : 28
3. कशेरुकाओ की संख्या: 33
4. पसलियों की संख्या : 24
5. गर्दन में कशेरुकाएं : 7
6. श्वसन गति : 16 बार प्रति मिनिट
7. हृदय गति : 72 बार प्रति मिनिट
8. दंत सूत्र : 2:1:2:3
9. रक्तदाव : 120/80
10. शरीर का तापमान : 37 डीग्री 98.4 फ़ारेनहाइट
11. लाल रक्त कणिकाओं की आयु : 120 दिन
12. श्वेत रक्त कणिकाओ की आयु : 1 से 3 दिन

इंडिया GK (India GK)-5

इंडिया GK (India GK)-5




1. विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा "स्टेच्यु ऑफ़ यूनिटी" कहाँ स्थापित की जा रही है, तथा यह किस को समर्पित है? 
उत्तर : गुजरात में, यह सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित है |-
2. जुलाई 2013 में किस देश ने यूरोपीय संघ की सदस्यता ली है ? (RAS Pre-13)
उत्तर : क्रोएशिया (28 वा सदस्य)
3. हाल ही में एशिया कप हॉकी 2013 का आयोजन कहाँ हुआ, तथा इसका विजेता कौन रहा ?
उत्तर : दिल्ली में, विजेता - दक्षिणी कोरिया
4. केंद्र सरकार ने हाल ही में 7 वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दी है, इसकी सिफारिशें किस वर्ष से लागु होने की संभावना है ?
उत्तर : वर्ष 2016 से
5. हाल ही में कौनसा देश रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल को लेकर चर्चित रहा है ?
उत्तर : सीरिया
6. देश की नई व पहली महिला मुख्य सूचना आयुक्त किसे चुना गया है ?
उत्तर : दीपक संधू को, इन्होंने सत्यानन्द मिश्र का स्थान लिया है