कंप्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge)-2
- एक सीपीयू क्या शामिल होता है–एक नियंत्रण इकाई और एक अंकगणितीय तर्क इकाई
- एक समय में एक से अधिक अप्लिकेशन को चलाने वेल ऑपरेटिंग सिस्टम को क्या कहते है—मल्टीटास्किंग
- जब एक कंप्यूटर को चालू किया जाता है तो उसको दिए गये स्थाई निर्देशो वो जिसको वो बदल ना सके वो किसमे सेव रहते है—ROM
- कंप्यूटर प्रोग्राम का एक सेट जो कंप्यूटर हार्डवेयर को उपयोगकर्ताओं के साथ इंटरफेस के रूप में काम करता है तथा उन्हे नियंत्रित करता है —ऑपरेटिंग सिस्टम
- एक कंप्यूटर पर सूचना किस रूप में स्थित होती है-एनालॉग डेटा
- आप अपने डेस्कटॉप पर एक आइकन ले जाना चाहते हैं, तो इसको कहा जाता है—ड्रॅगिंग
- एक दस्तावेज़ अपने मौजूदा कॉंटेंट मे बदलाव करने के लिए किसका प्रयोग करते है—एडिट
- कंप्यूटर को किसी प्रोग्राम को पागने के लिए डिस्क को कहाँ लगते है–डिस्क ड्राइव
- सिस्टम यूनिट का हिस्सा कौन सा है—सीपीयू