Thursday, 30 March 2017

वेब ब्राऊजर (Web Browser)

वेब ब्राऊजर (Web Browser)

वेब एक विशाल पुस्तक की तरह है तथा वेब ब्राऊजर एक सॉफ्टवेयर है जो कम्प्यूटर को इंटरनेट से जोड़ता है। यह बहुत ही महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर है । ब्राऊजर वर्ड वाइड वेब पर साइट देखने का एक सामान्य साधन है। इन सॉफ्टवेयर का उपयोग कर हमलोग इंटरनेट से जुड़ने में सक्षम होते हैं, तथा वेब से अपने पसंद की जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं । यह अनेक कार्यों को जैसे की ई-मेल, खबरें, इंटरनेट से बात करना, वार्तालाप, मल्टीमीडिया आदि को नियंत्रित करता है।

ब्राऊजर भी एक वेब ग्राहक माना जाता है क्योंकि क्लाइन्ट मॉडल में यह क्लाइन्ट प्रोग्राम की तरह कार्य करता है । ब्राउजर वेब सर्वर से सम्पर्क बनाता है और सूचनाओं के लिए निवेदन करता है ।

पल्लवन (Amplification)

पल्लवन (Amplification)

किसी सुगठित एवं गुम्फित विचार अथवा भाव के विस्तार को 'पल्लवन' कहते है।

कम-से-कम शब्दों अथवा एक वाक्य में कहे अथवा लिखे गये भावों और विचारों में इतनी स्पष्टता नहीं रहती कि हर तरह के लोग उन्हें आसानी से समझ सकें। एक सधे लेखक का बड़ा गुण यह है कि वह कम-से-कम शब्दों में अधिक-से-अधिक बातें लिखता है। अँगरेजी में बेकन (Bacon) और हिन्दी में पण्डित रामचन्द्र शुक्ल ऐसे ही गद्यलेखक थे। कविता में तो इस प्रकार के लेखक की गुंजाइश अधिक है। किन्तु, जब 'गागर में सागर'-जैसी चेष्टा की जाती है, तब उसमें साधारण लोगों के लिए अर्थ की स्पष्टता नहीं रह जाती। ऐसी स्थिति में विचार अथवा भाव के तार-तार को अलग कर 'तारतम्य' के साथ समझने के लिए एक कुशल व्याख्याता की आवश्यकता पड़ती है।

इतिहास GK (History GK)-2

इतिहास GK (History GK)-2



1. द प्रेज ऑफ फौली पुस्तक में किस पर व्यंग्यकिया गया है?
उत्तर : पादरियों के अनैतिक जीवन और ईसाई धर्मकी कुरीतियों पर ।
2. द प्रेज ऑफ फौली किसने लिखी?

उत्तर : इरासमस ( हॉलैंड)
3. अपनी पुस्तक यूटोपिया के माध्यम से किसने आदर्शसमाज का चित्र प्रस्तुत किया?
 
उत्तर : टॉमस मूर (इंगलैंड)
4. जर्मन भाषा में बाइबिल का अनुवाद किसने किया?
 
उत्तर : मार्टिन लूथर
5. रेमियो एंड जूलिएट किसकी अमर कृति है?

उत्तर : शेक्सपीयर (इंगलैंड)
6. आधुनिक प्रयोगात्मक विज्ञानका जन्मदाता किसे माना गया?

उत्तर : रोजर बेकन ( इंगलैंड)