Friday, 9 June 2017

भारतीय इतिहास MCQ (Indian History MCQ)

भारतीय इतिहास MCQ (Indian History MCQ)


1. राजशेखर एवं जिनप्रभा सूरि जैसे जैन विद्वानों की किस सुल्तान ने राजकीय संरक्षण दिया?
(A) गयासुद्दीन तुगलक
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(D) फिरोज तुगलक

2. अहमदनगर के निजामशाही वंश का अंत कैसे हुआ?
(A) अहमदनगर को मुगल साम्राज्य में मिलाकर हुसैनशाह को आजीवन कारावास दिया गया
(B) मुगल सेना ने दौलताबाद किला ध्वस्त कर दिया और अहमदनगर के निजामुलमुल्क की हत्या कर दी
(C) फतेह खान ने निजामुलमुल्क की राजगद्दी छीन ली
(D) 1631 में मुगलों के साथ युद्ध में मलिक अम्बर पराजित हुआ और संपूर्ण राजपरिवार मुगल सेना द्वारा मार दिया गया