विज्ञान GK (Science GK)-1
1. खाना बनाते समय सर्वाधिक मात्रा में विटामिन नष्ट होते है ।
2. नोबेल धातु है– Ag, Au, Pt, Ir, Hg, Pd, Rh, Ru, Os.
3. कैंसर रोग के इलाज में कोबाल्ट के समस्थानिक का उपयोग होता है ।
4. भारत में टंगस्टन का उत्पादन राजस्थान स्थित देगाना (Degana) खान से होता है ।
5. विधुत उपकरणों में प्रयुक्त होने वाला फ्यूज तार लेड ओर टिन से बना मिश्रधातु होता है ।
6. R.D.X का पूरा नाम Research and Developed Explosive है ।
7. एक किलोग्राम शहद से लगभग 3500 कैलोरी ऊर्जा प्राप्त होती है ।
8. समुद्री घास में आयोडीन पाया जाता है ।
9. सोडियम को मिटटी तेल में रखा जाता है ।
10. सोना का घनत्व पारा के घनत्व से ज्यादा होता है इसीलिए सोना पारा में डूब जाता है ।
11. हड्डियों में 8% फास्फोरस होता है ।
12. सफेद स्वर्ण प्लेटिनम को कहते है ।