सामान्य ज्ञान (General Knowledge)-1
1. जब कोई झूला अपनी विरामावस्था से किसी निश्चित ऊँचाई तक जाता है तो निम्नलिखित में से कौन-सा एक होता है ?
उत्तर : इसकी गतिज ऊर्जा कम होती है, जबकि स्थितिज ऊर्जा बढ़ती है ।
2. फोटोग्राफी में, स्थायीकर (फिक्सर)/विकासक संकेतक प्राप्त किया जाता है ?
उत्तर : आइस कोर
3. मानव के बाल एवं नाखून में निम्नलिखित में से कौन-सा प्रोटीन विद्यमान है ?
उत्तर : किरेटिन
4. रोगियों के दाँत देखने में दंन्त- चिकित्सकों द्वारा प्रयुक्त दर्पण होता है
उत्तर : अवतल
5. पानी में साबुन और डिटर्जेण्ट की मैल दूर करने की क्रिया किसके निर्माण द्वारा होती है ?
उत्तर : मिसेल
6. विण्डोज में टेक्स्ट पता करनेलिए उपयोग करते हैं
उत्तर : Ctrl+F