Saturday 26 June 2021

रसायन विज्ञान तथ्य (Facts of Chemistry)

रसायन विज्ञान तथ्य (Facts of Chemistry)



    1. एन्थ्रासाइट कोयले में सर्वाधिक कार्बन की मात्रा होती है । बिटुमिनस कोयला विश्व में सर्वाधिक पाया जाता है। पीट कोयला सबसे निम्न कोटि का कोयला है।
    2. मोनोजाइट थोरियम का अयस्क है । भारत में थोरियम सबसे अधिक मात्रा में पाया जाता है । थोरियम पर आधारित फास्ट ब्रिडर रियक्टर कलपक्कम में स्थापित किया गया है।
    3. पारा, पारदित समिश्रित में अनिवार्य रूप से सम्मलित होता है ।
    4. कार्नेलाइट मैग्निशियम का खनिज है।
    5. गन मैटल , ताँबा, टिन और जिंक का मिश्रधातु है।
    6. हेमेटाइट लौह अयस्क होता है ।
    7. चुना और कोयले का प्रयोग लौह अयस्क को प्रगलित करने में होता है ।
    8. चीटियां काटती है तो वे फोर्मिक अम्ल अन्तःक्षेपित करती है ।

    रसायन विज्ञान तथ्य (Facts of Chemistry)-6

    रसायन विज्ञान तथ्य (Facts of Chemistry)-6



      1. दूध में उपस्थित सैकेराइड को लैक्टोज कहते हैं।
      2. पॉलिथीन, एथिलीन के बहुलीकरण से प्राप्त होता है।
      3. तनु आयोडिन विलयन की एक बूँद के साथ स्टार्च नीला रंग देता हैं।
      4. उर्ध्वपातन विधि द्वारा अमोनियम क्लोराइड व सोडियम क्लोराइड के मिश्रण के पृथक किया जाता है।
      5. प्राकृतिक हाइड्रोकार्बन के घटक के रूप में प्राप्त होने वाली निष्क्रिय गैस हीलियम है।
      6. पौटेशियम, कक्ष ताप (रूम टेम्परेचर) पर जल के साथ तीव्र क्रिया करती है।
      7. ट्रिशियम (ट्राइटियम) में इलैक्ट्रॉन, प्रोटॉन व न्यूट्रॉन 1 : 1 : 2 के अनुपात में होते है।
      8. क्लेरोफार्म, हवा एवं प्रकाश से क्रिया कर फॉस्जीन गैस बनाती है। इसलिये क्लोरोफॉर्म को रंगीन बोतलो में ऊपर तक भरा जाता है ।
      9. हीलियम एक ऐसी गैस है जो परमाणु अवस्था में पायी जाती है।

      रसायन विज्ञान तथ्य (Facts of Chemistry)-5

      रसायन विज्ञान तथ्य (Facts of Chemistry)-5



        1. सबसे हल्की धातु लीथियम है।
        2. किसी तत्व के दो इलैक्ट्रोनो के लिए सभी क्वाण्टम संख्याऐं समान नही हो सकतीं।
        3. गुणात्मक समानुपात का नियम जॉन डाल्टन द्वारा खोजा गया था ।
        4. अनिश्चितता के सिद्वान्त का प्रतिपादन हाइजेनबर्ग ने किया था ।
        5. इलैक्ट्रान तब तक युग्मित नही होते, जबतक कि उनके लिए प्राप्त रिक्त कक्ष समाप्त ना हो जायें - यह सिद्वान्त हुण्ड का नियम कहलाता हैं।
        6. इलैक्ट्रान की तरंग प्रकृति सर्वप्रथम डी0 ब्रॉग्ली ने दी थी ।
        7. एक इलैक्ट्रान की सही स्थिति तथा ऊर्जा का एकसाथ निर्धारण असम्भव है, इसे ही 'हाइजेनबर्ग का अनिश्चितता का सिद्वान्त' कहते हैं।
        8. हाइड्रोजन का परमाणु क्रमांक व परमाणुभार समान होता है ।

        रसायन विज्ञान तथ्य (Facts of Chemistry)-4

        रसायन विज्ञान तथ्य (Facts of Chemistry)-4


          1. ऑक्सीजन की उपस्थिति में होने वाली क्रिया दहन कहलाती है।
          2. वायुमण्डल में नाइट्रोजन - आक्सीजन - आर्गन - कार्बनडाईआक्साइड गैसें इस क्रम में पायी जाती है।
          3. नोबल गैसें एक परमाणवीय, रंगहीन एवं गन्धहीन तथा रासायनिक रूप से अत्यन्त अक्रियाशील होती हैं।
          4. कपड़े धोने की प्रक्रिया में साबुन जल की धुलाई क्षमता में वृद्वि करता है (जल का पृष्ट तनाव कम करके)।
          5. जॉन डाल्टन ने परमाणु सिद्वान्त का प्रतिपादन किया था ।
          6. गंधक अम्ल का प्रयोग उर्वरकों के निमार्ण में, रंग बनाने वाले पदार्थो के निमार्ण में, वर्णक एवं पेंटस के निमार्ण में, बैटरियों के निमार्ण में होता है।
          7. शरीर में सोडियम तथा पोटैशियम आयनों की भूमिका परासरण दाब को संतुलित करना है।
          8. ग्रेफाइट, विद्युत का सुचालक एवं कार्बन का अपररूप है। यह (परमाणु रिएक्टरों में) मन्दक के रूप में भी प्रयुक्त होता है।

          रसायन विज्ञान तथ्य (Facts of Chemistry)-3

          रसायन विज्ञान तथ्य (Facts of Chemistry)-3


            1. पैट्रोलियम परिशोधन के पश्चात् पैराफिन प्राप्त होता है जिसे 'ब्यापारिक वैसलीन' भी कहा जाता है।
            2. हाइड्रोकार्बन का प्राकृतिक स्त्रोत कच्चा तेल है।
            3. तड़ितचालक लोहे से निर्मित होते हैं।
            5. रम नामक शराब शीरा से बनायी जाती है।
            6. कैप्सूल का आवरण स्टार्च का बना होता है।
            7. भारत में विकसित स्टेनलैस स्टील में मैंगनीज और क्रोमियम होता है।
            8. क्वार्ट्ज कैल्सियम सिलिकेट का बना होता है इसमें सिलिकॉन और ऑक्सीजन भी पाये जाते है।
            9. प्रथम विश्व युद्व में मस्टर्ड गैस का प्रयोग एक रासायनिक आयुध के रूप में किया गया था ।
            10. हाइड्रोजन सबसे अच्छा ईधन है क्याकि इसका उष्मीय मान सर्वाधिक होता है एवं इसका अवशेष भी सबसे कम होता है परिणामस्वरूप ये सबसे कम पर्यावरणीय प्रदूषण करता है।
            11. क्लोरोपिक्रिन को अश्रु गैस कहते हैं।

            रसायन विज्ञान तथ्य (Facts of Chemistry)-2

            रसायन विज्ञान तथ्य (Facts of Chemistry)-2



              1. हीरा स्वयं में एक मूल तत्व होता है (अर्थात, कार्बन)।
              2. पेंसिल में लिखने में प्रयोग होने वाला लेड, ग्रेफाइट का बना होता है।
              3. फ्यूज में प्रयोग होने वाला तार उच्च प्रतिरोध शक्ति तथा निम्न गलनांक का होता है।
              4. जस्ता एक विद्युत अचुम्बकीय पदार्थ है।
              5. हीलियम गैस ऑक्सीजन से प्रतिक्रिया नही करती है।
              6. अग्निशमन यन्त्र में कार्वनडाई ऑक्साइड गैस का प्रयोग किया जाता है।
              7. लोहे पर कलई चढाने के लिए जस्ते का प्रयोग किया जाता है। इस प्रक्रिया को यशदलेपन (गैल्वनाइजेशन) कहते हैं।
              8. आयनिक यौगिक एल्कोहल में अविलेय होते है।
              9. एल्युमिनियम चुम्बक के द्वारा आकर्षित नही होती है।
              10. पृथ्वी पर लगभग 100 प्रकार के रासायनिक तत्व पाये जाते है।

              रसायन विज्ञान तथ्य (Facts of Chemistry)-1

              रसायन विज्ञान तथ्य (Facts of Chemistry)-1


                1. एन्थ्रासाइट कोयले में सर्वाधिक कार्बन की मात्रा होती है । बिटुमिनस कोयला विश्व में सर्वाधिक पाया जाता है। पीट कोयला सबसे निम्न कोटि का कोयला है।
                2. मोनोजाइट थोरियम का अयस्क है । भारत में थोरियम सबसे अधिक मात्रा में पाया जाता है । थोरियम पर आधारित फास्ट ब्रिडर रियक्टर कलपक्कम में स्थापित किया गया है।
                3. पारा, पारदित समिश्रित में अनिवार्य रूप से सम्मलित होता है ।
                4. कार्नेलाइट मैग्निशियम का खनिज है।
                5. गन मैटल , ताँबा, टिन और जिंक का मिश्रधातु है।
                6. हेमेटाइट लौह अयस्क होता है ।
                7. चुना और कोयले का प्रयोग लौह अयस्क को प्रगलित करने में होता है ।
                8. चीटियां काटती है तो वे फोर्मिक अम्ल अन्तःक्षेपित करती है ।
                9. मिथाइल एल्कोहल पीने से अन्धता आती है।
                10. फोटो ग्राफी में ‘‘स्थायीकर‘‘ के रूप में सोडियम थायोसल्फेट प्रयोग होता है ।
                11. पानी आयनिक लवण का सुविलायक है क्योकि उसका द्विध्रुव आघुर्ण अधिक है।