Saturday, 26 June 2021

रसायन विज्ञान तथ्य (Facts of Chemistry)-6

रसायन विज्ञान तथ्य (Facts of Chemistry)-6



    1. दूध में उपस्थित सैकेराइड को लैक्टोज कहते हैं।
    2. पॉलिथीन, एथिलीन के बहुलीकरण से प्राप्त होता है।
    3. तनु आयोडिन विलयन की एक बूँद के साथ स्टार्च नीला रंग देता हैं।
    4. उर्ध्वपातन विधि द्वारा अमोनियम क्लोराइड व सोडियम क्लोराइड के मिश्रण के पृथक किया जाता है।
    5. प्राकृतिक हाइड्रोकार्बन के घटक के रूप में प्राप्त होने वाली निष्क्रिय गैस हीलियम है।
    6. पौटेशियम, कक्ष ताप (रूम टेम्परेचर) पर जल के साथ तीव्र क्रिया करती है।
    7. ट्रिशियम (ट्राइटियम) में इलैक्ट्रॉन, प्रोटॉन व न्यूट्रॉन 1 : 1 : 2 के अनुपात में होते है।
    8. क्लेरोफार्म, हवा एवं प्रकाश से क्रिया कर फॉस्जीन गैस बनाती है। इसलिये क्लोरोफॉर्म को रंगीन बोतलो में ऊपर तक भरा जाता है ।
    9. हीलियम एक ऐसी गैस है जो परमाणु अवस्था में पायी जाती है।
    10. हवाई जहाज के टायरों में भरने के लिए हीलियम गैस का प्रयोग किया जाता है।
    11. चैल्कोपाइराइट कॉपर का अयस्क है।
    12. मरकरी को आयरन धातु के पात्र में रखा जाता है।
    13. नाभिकीय भट्ठी में ग्रेफाइट का प्रयोग न्यूट्रॉनों का वेग घटाने (अर्थात मन्दन) के लिए किया जाता है।
    14. शुष्क अग्निशामकों में रेत तथा बेकिंग सोडा भरा जाता है।
    15. जो उत्प्रेरक अभिक्रिया के वेग को कम करते है उन्हें ऋणात्मक उत्प्रेरक कहते हैं।
    16. वैद्युत संयोजक यौगिक में इलैक्ट्रॉन एक परमाणु से दूसरे परमाणु में स्थानान्तरित हो जाते है।
    17. विखण्डन अभिक्रिया में तत्व का एक भारी नाभिक टूटकर दो छोटे नाभिक बनाता है तथा कुछ मौलिक नाभिकीय कणों के घटा देता है।
    18. एक तत्व का परमाणु क्रमांक 34 है उसकी संयोजकता 6 होगी ।
    19. जल एक यौगिक है चूंकि यह रासायनिक बन्धनों से जुड़े दो भिन्न तत्व रखता है। जल तत्व (एलिमेण्ट) नहीं है।
    20. हाइड्रोजनपरॉक्साइड एक अपचायक , आक्सीकारक एवं विरजंक के रूप में कार्य कर सकता है परन्तु वह निर्जलीकारक की तरह व्यवहार नही कर सकता है।
    21. उत्प्रेरक विष, उत्प्रेरक सतह पर मुक्त संयोजकताओं से संयोग करके कार्य करता है।
    22. किसी विलयन का जिसमें वैद्युत-अनपघट्य विलय है उसका क्वथनांक बढता है।
    23. तत्वों के रासायनिक वर्गीकरण का आधुनिक नियम तत्वों के परमाणु क्रमांक पर आधारित है।
    24. काँच को लाल रंग गोल्डक्लोराइड प्रदान करता है।
    25. तेलों के हाइड्रोजनीकरण में उत्प्रेरक के रूप में निकिल का प्रयोग किया जाता है। हाइड्रोजनीकरण द्वारा खाद्य तेलों के वनस्पति घी में बदला जाता है।
    26. सोडियम नाइट्रेट एक ऐसा पदार्थ है जो ऑक्सीकारक तथा अपचायक दोनों की तरह प्रयोग में लाया जा सकता है।
    27. पारे में बहुच उच्च आयनन ऊर्जा तथा क्षीण धात्विक बन्ध होता है इसलिए पारा शून्य डिग्री सेल्सियस पर भी द्रव बना रहता है।
    28. किसी अम्ल का तुल्यांकी भार उसके अणुभार को क्षारकता से विभाजित कर प्राप्त करते हैं।
    29. लैड नाइट्रेट को गर्म करने पर रासायनिक परिवर्तन होता है।
    30. कॉच, Hf में विलेय होता है।
    31. जस्ता (जिंक) में तनु सल्फ्यूरिक अम्ल मिलाकर हाइड्रोजन गैस प्राप्त की जाती है।
    32. संगमरमर के टुकड़ों पर हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालकर कार्बनडाईऑक्साइड गैस प्राप्त की जाती है।
    33. कार्बनडाइऑक्साइड गैस एक एनहाइड्राइड है ।

      No comments:

      Post a Comment