Sunday 22 January 2017

10 Awesome & Little-Known Facts about the Human Body

Awesome & Little-Known Facts about the Human Body


Your body is many things: a mechanical device, a walking chemistry set, a sustainable life form, and an ever-changing biological phenomenon. There’s a lot to know about the body. Were you aware of these ten amazing facts?

1. For every pound of fat gained, you add seven miles of new blood vessels.
New tissue needs blood supply, so your vascular system expands to accommodate it. This also means your heart must work harder to pump blood through the new network, which may reduce oxygenation and nutrient replenishment in other tissues. Lose a pound? Your body will break down and reabsorb the unneeded blood vessels from the previous tissue.

Inventor and Invention 002

Inventor and Invention 002


1.    The computer was invented by
        (A) Faraday
        (B) Maxwell
        (C) Babbage 
        (D) Bill Gates

2.    Who invented ‘Portland Cement’?
        (A) Leonardo da Vinci
        (B) Denis Gason
        (C) Joseph Aspdin
        (D) Percy L Spencer

Water Borne Diseases (जल जनित रोग)

भारत में जल जनित रोग
(Water Borne Diseases in India)



जल या पानी अनेक अर्थों में जीवनदाता है। इसीलिए कहा भी गया है। जल ही जीवन है। मनुष्य ही नहीं जल का उपयोग सभी सजीव प्राणियों के लिए अनिवार्य होता है। पेड़ पौधों एवं वनस्पति जगत के साथ कृषि फसलों की सिंचाई के लिए भी यह आवश्यक होता है। यह उन पांच तत्वों में से एक है जिससे हमारे शरीर की रचना हुई है और हमारे मन, वाणी, चक्षु, श्रोत तथा आत्मा को तृप्त करती है। इसके बिना हम जीवित नहीं रह सकते।
शरीर में इसकी कमी से हमें प्यास महसूस होती है और इससे पानी शरीर का संतुलन बनाए रखने में मदद करता है। अत: यह हमारे जीवन का आधार है। अब तक प्राप्त जानकारियो के अनुसार यह स्पष्ट हो गया है कि जल अस्तित्व के लिए बहुत आवश्यक है इसलिए इसका शुद्ध साफ होना हमारी सेहत के लिए जरूरी है। शुद्ध और साफ जल का मतलब है वह मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक अशुद्धियों और रोग पैदा करने वाले जीवाणुओं से मुक्त होना चाहिए वरना यह हमारे पीने के काम नहीं आ सकता है।