Monday, 5 July 2021

भारत का भूगोल प्रश्नोतरी (Indian Geography Questionnaires)

भारत का भूगोल प्रश्नोतरी (Indian Geography Questionnaires)




● क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— सातवाँ
● जनसंख्या की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— दूसरा
● भारत के उत्तर में कौन-कौन-से देश हैं— चीन, नेपाल, भूटान
● भारत के पूर्व में कौन-सा देश है— बांग्लादेश
● भारत के पश्चिम में कौन-सा देश है— पाकिस्तान
● भारत के दक्षिण पश्चिम में कौन-सा सागर है— अरब सागर
● भारत के दक्षिण-पूर्व में कौन-सी खाड़ी है— बंगाल की खाड़ी
● भारत के दक्षिण में कौन-सा महासागर है— हिन्द महासागर
● पूर्वांचल की पहाड़ियाँ भारत को किस देश से अलग करती हैं— म्यांमार से
● मन्नार की खाड़ी और पाक जलडमरूमध्य भारत को किस देश से अलग करते हैं— श्रीलंका से

भारत का इतिहास : पाषाण युग से प्राचीन भारत तक (Indian History: Stone Age to Ancient India)

भारत का इतिहास : पाषाण युग से प्राचीन भारत तक
(Indian History: Stone Age to Ancient India)


  • पाषाण युग : 70000 से 3300 ई.पू
  • मेहरगढ़ संस्कृति : 7000-3300 ई.पू
  • सिन्धु घाटी सभ्यता : 3300-1700 ई.पू
  • हड़प्पा संस्कृति : 1700-1300 ई.पू
  • वैदिक काल : 1500–500 ई.पू
  • प्राचीन भारत : 1200 ई.पू–240 ई.
  • महाजनपद :700–300 ई.पू
  • मगध साम्राज्य : 545–320 ई.पू
  • सातवाहन साम्राज्य : 230 ई.पू-199 ई.
  • मौर्य साम्राज्य : 321–184 ई.पू
  • शुंग साम्राज्य : 184–123 ई.पू
  • शक साम्राज्य : 123 ई.पू–200 ई.

वनस्पतियों में स्वाद का वैज्ञानिक कारण (Scientific reason of taste in plants)

वनस्पतियों में स्वाद का वैज्ञानिक कारण
(Scientific reason of taste in plants)



आँवले मे कसैलापन : टैनिन
बादाम मे कडुवाहट : एमाइलेडिन
पपीता मे पीला रँग : केरिक्जेन्थिन
मिर्च मे चरपराहाट : केप्सेसिन
खीरे मे कडुवाहट : कुकुर बिटेसिन
करेले मे कडुवाहट : मेमोर्डिकोसाइट
टमाटर मे लाल रंग : लाइकोपिन
प्याज मे लाल रंग : एन्थोसाइनिन
प्याज मे पीला रंग : क्वेरसिटीन
हल्दी मे पीला रंग : कुरकुमिन
गाजर मे नारँगी रंग : कैरोटिन

टी सी पी/आई पी (TCP/IP)

टी सी पी/आई पी (TCP/IP)

टी सी पी (TCP) का अर्थ है ट्रान्समिशन कन्ट्रोल प्रोटोकॉल (Transmission Control Protocol) और आई पी (IP) का अर्थ जय इन्टरनेट प्रोटोकॉल (Internet Protocol)।

यह नियमों का एक समूह है, जो इंटरनेट कैसे कार्य करता है यह निर्णय करता है । यह दो कम्प्यूटर के बीच सूचना स्थान्तरण और संचार को संभव करता है । इनका प्रयोग डाटा को सुरक्षित ढंग से भेजने के लिए किया जाता है । टी सी पी की भूमिका डाटा को छोटे-छोटे भागों में बाँटने की होती है और आई पी इन पैकिटों पर लक्ष्य स्थल का पता अंकित करता है ।

आई पी एड्रेस (IP Address)

आई पी एड्रेस (IP Address)

आई पी एड्रेस (IP Address) चार संख्याओं का एक समूह है जो डॉट (.) से अलग किया जाता है । जिसका एक भाग नेटवर्क का पता (Network Address) तथा दूसरा भाग नोड पता (Node Address) है । नेटवर्क में जुड़े प्रत्येक नोड का आई पी एड्रेस खास तथा अलग-अलग होता है ।

उदाहरण - IP एड्रेस 202.54.15.178 में 202.54 नेटवर्क एड्रेस है तथा 15.178 नोड एड्रेस है ।

राजस्थान सामान्य ज्ञान (Rajasthan GK)-2

राजस्थान सामान्य ज्ञान (Rajasthan GK)-2


1. सरदार सरोवर बांध परियोजना का विरोध किस कारण हुआ?
उत्तर : बांध निर्माण के कारण आस-पास के गांवों के पानी में डूबने की आशंका से जीवन एवं पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पडऩे के कारण
2. पहला T-20 IPL किसने जीता?
उत्तर : राजस्थान रॉयल्स
3. रॉक फास्फेट पाया जाता है?
उत्तर : उदयपुर के पास
4. किस आयु वर्ग के बच्चों को शिक्षा का अधिकार विधेयक फ्री शुल्क शिक्षा प्रदान करता है?
उत्तर : 6-14
5. राजस्थान के किस जिले में रणथम्भौर का किला अवस्थित है?
उत्तर : सवार्ईमाधोपुर
6. पिछोला झील किस जिले में स्थित है?

राजस्थान सामान्य ज्ञान (Rajasthan GK)-1

राजस्थान सामान्य ज्ञान (Rajasthan GK)-1

1. राजस्थान का सबसे अधिक फेल्सपार किस जिले से प्राप्त किया जाता है ?
उत्तर : अजमेर
2. मांडो की पाल (डूंगरपुर) किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?
 
उत्तर : फलोराइट
3. झामर कोटडा क्षेत्र किस जिले में स्थित है ?
 
उत्तर : उदयपुर
4. राजस्थान का सबसे बड़ा जिप्सम का जमाव कहाँ मिलता है?
 
उत्तर : जामसर (बीकानेर)
5. राजस्थान में हीरे के भंडारों की खोज कहाँ हुई ?
 
उत्तर : केसरपुरा [चित्तोडगढ]
6. राजस्थान में बेन्टोनाइट के भंडार कहाँ स्थित है ?
 
उत्तर : झालावाड

भारत का भूगोल (Indian Geography)

भारत का भूगोल (Indian Geography)




1. वृहद हिमालय की दूसरी चोटियों के क्या नाम हैं?
उत्तर : कंचनजंघा, मकालू, धौल्लागिरी, नंगा पर्वत, अन्नपूर्णा, नंदादेवी।
2. नंदादेवी चोटी किस राज्य में आती है?
उत्तर : उत्तराखंड।
3. नंदादेवी चोटी किस हिमालय का हिस्सा है?
उत्तर : कुमायुं हिमालय।
4. भारत में हिमालय की सबसे ऊंची चोटी कौन-सी है?
उत्तर : कंचनजंघा।
5. कंचनजंघा चोटी कहां स्थित है?
उत्तर : सिक्कम और नेपाल की सीमा पर।
6. भारत का सबसे ऊंचा शिखर कौन है?
उत्तर : माउंट- K2 । इसे गॉडविन ऑस्टिन के नाम से भी जाना जाता है।

इतिहास प्रश्नोत्तरी (History Questionnaire)

इतिहास प्रश्नोत्तरी (History Questionnaire)



1. तैमूर लंक ने भारत पर आक्रमण कब किया?
उत्तर : 1398 ई.
2. किस सुल्तान के दरबार में सबसे अधिक गुलाम थे?
 
उत्तर : बलबन
3. किस सुल्तान ने बेरोजगारों को रोजगार दिया?

उत्तर : फिरोजशाह तुगलक
4. ‘अढ़ाई दिन का झोपड़ा’ नामक मस्जिद किस शासक ने बनवाई?
 
उत्तर : कुतुबुदीन ऐबक
5. कौन-सा शासक स्वयं को ‘ईश्वर का अभिशाप’ कहता था?

उत्तर : चंगेज खाँ
6. मध्यकालीन भारतीय राजाओं के संदर्भ में फिरोज तुगलक के शासन की विशेषता क्या थी?
 
उत्तर : गुलामों के लगल विभाग ‘दीवान-ए-बंदगान’ की स्थापना

इतिहास प्रश्नोत्तरी (History Questionnaires)

इतिहास प्रश्नोत्तरी (History Questionnaires)




1. चन्द्र गुप्त के राजनैतिक गुरू कौन था।
उत्तर : चाणक्य
2. चन्द्रगुप्त के दरबार में पहला यूनानी राजदूत कौन था।
उत्तर : मेगस्थनीज
3. बिन्दुसार का ज्येष्ठ पुत्र कौन था।
उत्तर : सुसीम
4. मौर्यकालीन शिल्प कला के सर्वश्रेष्ठ नमूने कौनसे है।
उत्तर : स्तम्भ
5. सारनाथ के स्तम्भ के नीचे कौन कौन से पशु अंकित है।
उत्तर : सिंह, घोड़ा, बैल और हाथी
6. गुप्तकालीन थल मार्गो का विशद वर्णन 'सार्थवाह' नामक पुस्तक में किया गया है, इसके लेखक कौन है।
उत्तर : जदुनाथ सरकार

कम्प्यूटर प्रश्नोतरी (Computer Questionnaires)

कम्प्यूटर प्रश्नोतरी (Computer Questionnaires)


  • कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रानिक मशीन है । इसका हिंदी नाम संगणक है ।
  • आधुनिक कम्प्यूटर का पिता चार्ल्स बैवेज को कहते हैं ।
  • कैलकुलेटर का आविष्कार पास्कल ने किया था ।
  • भारत मे निर्मित पहला कम्प्यूटर सिद्धार्थ था ।
  • सबसे बडा कम्प्यूटर नेटवर्क इंटरनेट है ।
  • भारत का प्रथम कम्प्यूटर बैंगलूर के प्रधान डाक घर मे लगाया गया ।
  • इंटरनेट का प्रथम प्रयोग अमेरिका के रक्षा अनुसंधान मे हुआ ।
  • कम्प्यूटर मे प्रयुक्त होने वाला IC चिप्स सिलिकान का बना होता है ।
  • भारत का सिलिकान वैली बैंगलोर को कहते हैं ।
  • कम्प्यूटर का मस्तिष्क सी.पी.यू. को कहते हैं ।
  • कम्प्यूटर अपने परिणाम को भविष्य हेतु मैमोरी मे सुरक्षित रखता है ।

महान कार्यों से सम्बंधित व्यक्ति (Persons related to Great Work)

महान कार्यों से सम्बंधित व्यक्ति
(Persons related to Great Work)

1. ब्रह्मा समाज – राजाराममोहन राय
2. आर्य समाज – स्वामी दयानंद सरस्वती
3. प्रार्थना समाज – केशव चन्द्र सेन
4. दीन-ए-इलाही, मनसबदारी प्रथा – अकबर
5. भक्ति आंदोलन – रामानुज
6. सिख धर्म – गुरु नानक
7. बौद्ध धर्म – गौतमबुद्ध
8. जैन धर्म – महावीर स्वामी
9. इस्लाम धर्म की स्थापना, हिजरी सम्वत – हजरत मोहम्मद साहब
10. पारसी धर्म के प्रवर्तक – जर्थुष्ट
11. शक सम्वत – कनिष्क
12. मौर्य वंश का संस्थापक – चन्द्रगुप्त मौर्य

कंप्यूटर प्रश्नोत्तरी (Computer Questionnaire)-6

कंप्यूटर प्रश्नोत्तरी (Computer Questionnaire)-6


1.सेविंग की प्रक्रिया है– मेमोरी से स्टोरेज माध्यम तक दस्तावेज कॉपी करना
2. डाइरेक्टरी के अंदर की डाइरेक्टरी को कहा जाता है – सब डाइरेक्टरी
3. C.A.D. का तात्पर्य है – कंप्यूटर एडेड डिजाइन
4. ओरेकल है – डाटाबेस सॉफ्टवेयर
5. असेम्बलर का कार्य है – असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
6. भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कंप्यूटर वाइरस है – सी–ब्रेन
7. उस नेटवर्क टोपोलॉजी का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियां हैं? – मेश
8. वह बिंदु जिस पर डाटा कंप्यूटर में प्रवेश करता है या निकलता है – टर्मिनल
9. विश्व का प्रथम कंप्यूटर नेटवर्क माना जाता है – ARPANET
10. लिनक्स एक उदाहरण है – ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का
11. पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना कहलाता है – रीबूटिंग
12. सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढ़ने की प्रक्रिया को कहा जाता है – डीबगिंग

सामान्य ज्ञान (General Knowledge)-015

सामान्य ज्ञान (General Knowledge)-015


(1) भारत में रेडियो सुविधा की शुरुआत मुंबई शहर में हुई थी ।
(2) `महरौली स्तंभ लेख’ का संबंध सम्राट चंद्रगुप्त द्वितीय से माना जाता है ।
(3) `संगीत नाटक अकादमी’ की स्थापना 1953 में हुई थी ।
(4) सांची के स्तूप बौद्धों की कला तथा मूर्तिकला को निरूपित करते हैं ।
(5) मुगल शैली के प्रसिद्ध चित्र `बैलगाड़ी’ का चित्रण अबुल हसन ने किया था ।
(6) भक्तिकाल के प्रमुख प्रणेता नरसिंह मेहता गुजरात प्रान्त के थे ।
(7) संगम साहित्य की रचना तमिल भाषा में की गयी थी ।
(8) जयपुर स्थित `हवा महल’ का निर्माण महाराजा प्रताप सिंह ने कराया था ।
(9) संस्कृत ग्रंथ `अष्टाध्यायी’ व्याकरण विषय से संबंधित है ।
(10) बुद्ध को ज्ञान प्राप्ति गया से हुई थी ।
(11) बुद्ध के प्रथम उपदेश को धर्मचक्र प्रवर्तन कहा जाता है ।
(12) मेगास्थनीज़ चन्द्रगुप्त मौर्य के राज में आया था ।
(13) मोहम्मद बिन तुगलक ने देवगिरी (दौलताबाद) को राजधानी बनाया था ।

कंप्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge)-1


कंप्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge)-1
  1. Hyper Text एक डाक्यूमेंट है जो उस वेब पेज को दूसरे डाक्यूमेंट के साथ जोड़ता है।
  2. Blog शब्द Weblog से बना है। Blog किसी व्यक्ति द्वारा निर्मित वेब साइट है जहां वह अपने विचार, अनुभव या जानकारी रख सकता है। इस वेब साइट को पढ़ने वाले अन्य व्यक्ति भी इस विषय पर अपनी टिप्पणी दे सकते हैं।
  3. Beta Release किसी साफ्टवेयर या तकनीक की उपयोगिता को परखने के लिए निर्माण के दौरान उसे बाजार में जारी करने को कहा जाता है।
  4. फ्लापी डिस्क का आविष्कार IBM के वैज्ञानिक एलान शुगार्ट (Alan Shugart) ने 1971 में किया।
  5. मानव मस्तिष्क और कम्प्यूटर में सबसे बड़ा अंतर यह है कि कम्प्यूटर की स्वयं की सोचने की क्षमता नहीं होती।
  6. होम थियेटर एक पर्सनल कम्प्यूटर है जिसका प्रयोग मनोरंजन के लिए किया जाता है। इसमें वीडियो प्लेयर, आडियो/वीडियो रिकार्डर, टेलीविजन गेम्स, इंटरनेट जैसी अनेक सुविधाएं रहती हैं।

पंचायती राज व्यवस्था (Panchayati Raj Vyavastha)

पंचायती राज व्यवस्था (Panchayati Raj Vyavastha)



1. संविधान के किस भाग में पंचायती राज व्यवस्था का वर्णन है?
उत्तर : भाग-9
2. पंचायती राज व्यवस्था किस पर आधारित है?
उत्तर : सत्ता के विकेंद्रीकरण पर
3. पंचायती राज का मुख्य उद्देश्य क्या है?
उत्तर : जनता को प्रशासन में भागीदारी योग्य बनाना
4. किसके अंतर्गत पंचायती राज व्यवस्था का वर्णन है?
उत्तर : नीति-निर्देशक सिद्धांत
5. संविधान के किस संशोधन द्वारा पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा दिया गया है?
उत्तर : 75वें संशोधन
6. 75वें संशोधन में कौन-सी अनुसूची जोड़ी गई हैं?
उत्तर : 11वीं

First in India (Man)

First in India (Man)


  • First American President to visit India: Dwight David Eisenhower
  • First Asian to be elected president of Britain's Liberal Democratic Party (LDP): Lord Navnit Dholakia
  • First Asian to head a British university: Lord Swaraj Paul (when he was elected Chancellor of the Wolverhampton University on May 9, 2000)
  • First British Prime Minister to visit India: Harold Macmillan
  • First Chairman of the University Grants Commission: S.S.Bhatnagar
  • First Chief Election Commissioner of India: Sukumar Sen (21.3.1950 to 19.12.1958)
  • First Chief Justice of India: Harilal J.Kania (26.1.1950-6.11.1951)
  • First Chief Minister of the tri-lingual Bombay Presidency: B.G.Kher
  • First Chief of Air Staff: Air Marshall Sir Thomas Elmherst (1947-1950)
  • First Chief of Army Staff: Gen. Maharaj Rajendra Sinhji (1.4.1955 to 14.5.1955)
  • First Commander-in-Chief: Gen.Sir Roy Bucher (1.1.1948 - 14.1.1949)
  • First Dalit Lok Sabha Speaker: G M C Balayogi
  • First Defence Minister of Independent India: Sardar Baldev Singh