Tuesday 14 March 2017

सामान्य ज्ञान प्रश्न (GK Question)

सामान्य ज्ञान प्रश्न (GK Question)



1. ‘फूलों की घाटी’ किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : उत्तराखंड
2. नेपाल का झंडा किस रूप में है?
उत्तर : दोहरे त्रिभुज के
3. भारत के रेहान व रिचा मिश्रा का नाम किस खेल से जुड़ा है?
उत्तर : तैराकी
4.‘माई बेस्ट गेम्स ऑफ चेस’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
उत्तर : विश्वनाथन आनंद
5. आसफा पावेल का नाम किस खेल से है?
उत्तर : एथलेटिक्स
6. वाटर पोलो में एक पक्ष के खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है?
उत्तर : 7

शब्दों की अशुद्धियाँ (Shabdo ki ashudhiya)

शब्दों की अशुद्धियाँ (Shabdo ki ashudhiya)


व्याकरण के सामान्य नियमों की ठीक -ठीक जानकारी न होने के कारण विद्यार्थी से बोलने और लिखने में प्रायः भद्दी भूलें हो जाया करती हैं। शुद्ध भाषा के प्रयोग के लिए वर्णों के शुद्ध उच्चारण, शब्दों के शुद्ध रूप और वाक्यों के शुद्ध रूप जानना आवश्यक हैं।
विद्यार्थी से प्रायः दो तरह की भूलें होती हैं- एक शब्द-संबंधी, दूसरी वाक्य-संबंधी।
शब्द-संबंधी अशुद्धियाँ दूर करने के लिए छात्रों को श्रुतिलिपि का अभ्यास करना चाहिए।
कुछ अशुद्धियों की सूची उनके शुद्ध रूपों के साथ यहाँ दी जा रही है-
अशुद्धशुद्ध
अनुकुलअनुकूल
अध्यनअध्ययन
अस्थानस्थान
अद्वितियअद्वितीय
अरमूदअमरूद
ईर्षाईर्ष्या

सॉफ्टवेयर (Software)

सॉफ्टवेयर (Software)

सॉफ्टवेयर, प्रोग्रामिंग भाषा द्वारा लिखे गये निर्देशों की श्रृंखला है, जिसके अनुसार दिए गये डेटा का प्रोसेस होता है । बिना सॉफ्टवेयर के कम्प्यूटर कोई भी कार्य नहीं कर सकता है । इसका प्राथमिक उद्देश्य डाटा को सूचना में परिवर्तित करना है । सॉफ्टवेयर के निर्देशों के अनुसार ही हार्डवेयर भी कार्य करता है । इसे प्रोग्राम भी कहते हैं । हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संचार स्थापित करने को इंटरफेस कहते हैं ।

सभी सॉफ्टवेयर लाइसेंस के माध्यम से संरक्षित तथा प्रतिवेधित रहते हैं । सॉफ्टवेयर लाइसेंस सॉफ्टवेयर के निर्माता तथा उपयोगकर्त्ता के बीच कानूनी एग्रीमेंट है, जिसके अन्तगर्त एक से अधिक कम्प्यूटर पर सॉफ्टवेयर को ईस्टॉल करना, कोड में किसी तरह का रूपान्तरण और सॉफ्टवेयर में किसी तरह का बदलाव करना निषेद्य है । यह सॉफ्टवेयर के उपयोग को प्रतिबंधित करता है ।