Monday, 28 June 2021

भारत के प्रमुख व्यक्ति एवं उनके कार्य (Famous Person of India and their work)

भारत के प्रमुख व्यक्ति एवं उनके कार्य
(Famous Person of India and their work)

1. " ओउम जय जगदीश हरे "आरती के लेखक - श्रद्धाराम फिल्लौरी
2. वन महोत्सव के जनक - के.एम. मुंशी
3. सिनेमा के जनक - दादा साहब फाल्के
4. पंचायती राज के जनक - बलवन्त राय मेहता
5. परमाणु कार्यक्रम के जनक- होमी जहांगीर भाभा
6. भारतीय अर्थशास्त्र के जनक- एम.विश्वेश्वररैया
7. माऊट एवरेस्ट की खोज - जार्ज एवरेस्ट
8. हरित क्रांति के जनक- एम.एस.स्वामीनाथन
9. श्वेत क्रांति के जनक- वर्गीस कुरियन
10. नागरिक उड्डयन के जनक -जे.आर.डी.टाटा

General Knowledge-5


General Knowledge-5


(1) Who was the Founder Father of Aligarh movement?
Answer: Sir Syed Ahmed Khan.

(2) Who was the founder of Brahma Samaj?
Answer: Raja Ram Mohan Roy.

(3) The Indian National Congress was formed in?
Answer: 1885.

(4) Ruler of Mysore was whom?
Answer: Hyder Ali.

(5) When British Indian Association was founded in India?
Answer: October 29, 1851 at Calcutta.

(6) Who achived the discovery of ‘Vitamin C’?
Answer: James Watson.

जीव विज्ञान के तथ्य (Facts of Biology)

जीव विज्ञान के तथ्य (Facts of Biology)


    1. इण्डोल ऐसीटिक अम्ल ऑक्सीन होता है।
    2. एड्रिनल ग्रन्थि को आपातकालीन ग्रन्थि भी कहते है।
    3. सोमैटोट्रॉफिक हार्मोन पीयूष ग्रन्थि द्वारा स्रावित होते है।
    4. सटेस्टोस्टिरोन हार्मोन वृषण ग्रन्थि द्वारा स्रावित होता है।
    5. एस्ट्रोजन हार्मोन डिम्ब ग्रन्थि द्वारा स्रावित होता है।
    6. थायराक्सीन ग्रन्थि थायराइड ग्रन्थि द्वारा स्रावित होता है।
    7. मानव भ्रूण हदय अपने परिवर्धन के चतुर्थ सप्ताह में स्पन्दन करने लगता है।
    8. परखनली शिशु का परिवर्धन परखनली के अन्दर ही होता है।
    9. खुजलाने से खाज मिटती है क्योंकि इससे कुछ तंत्रिकाऐं उददीप्त होती है जो मस्तिष्क को प्रतिहिस्टामिनी रसायनों का उत्पादन बढाने का निर्देश देती है।
    10. मनुष्य के आँख में प्रकाश तरंगें अक्ष पटल पर स्नायु उद्वेगों में परिवर्तित होती हैं।
    11. जन्तु विज्ञान में जीवित व मृत जानवरों का अध्ययन करते है।

    जीव विज्ञान के तथ्य (Facts of Biology)-6

    जीव विज्ञान के तथ्य (Facts of Biology)-6


      1. लाइगेज नामक एन्जाइम का उपयोग डी0एन0ए0 के टुकडों को जोडने के लिए किया जाता है।
      2. डी0एन0ए0 में शर्करा डीऑक्सीराइबोज में होती है।
      3. ऊतक संवर्धन के दो पाइलट संयन्त्रों की स्थापना नई दिल्ली व पुणे में की गई।
      4. वष्पोत्सर्जन में पत्तियों से पानी वाष्प के रूप में निकलता है।
      5. पेशी में संकुचन कारण मायोसिन व एक्टिन हैं।
      6. काश्ठ का सामान्य नाम द्वितीयक जाइलम है
      7. हदय की धड़कन को नियन्त्रित करने के लिए पेसमेकर इस्तेमाल किया जाता है।
      8. सिनैप्सिस, तन्त्रिका एवं दूसरी तन्त्रिका के बीच होता है।
      9. अदरक एक तना है जड़ नही, क्योंकि इसमें पर्व व पर्वसन्धियाँ होती हैं।
      10. प्लाज्मा झिल्ली कोशिका के भीतर तथा बाहर, जल एवं कुछ विलयों के मार्ग का नियन्त्रण करती है।