Friday 31 March 2017

मानव ब्रेन से जुड़े रोचक तथ्य (Interesting Facts About Human Brain)

मानव ब्रेन से जुड़े रोचक तथ्य
(Interesting Facts About Human Brain)



1. महिलाओं के ब्रेन के मुकाबले पुरुषों का ब्रेन 10 % बड़ा होता है।
2. हमारा ब्रेन हर समय 12 से 25 वॉट के बराबर इलेक्ट्रिसिटी जनरेट करता है। इससे एक छोटा LED बल्ब जल सकता है।
3. ब्रेन में मौजूद ब्लड वेसल्स की कुल लंबाई करीब 645 किलोमीटर होती है।
4. ब्रेन का साइज लगातार कम होता जा रहा है। पिछले 20 हज़ार सालों में इसका आकार टेनिस बाल जितना घट गया है।
5. ब्रेन को दर्द नहीं होता है। यानी अगर केवल ब्रेन का ऑपरेशन हो तो एनिस्थिसिया की जरुरत नहीं होगी। परन्तु स्कल्प के लिए एनिस्थिसिया जरुरी होता है।
6. ब्रेन न्यूरॉन्स के जरिए काम करता है। इसका वही रोल होता है जैसे कंप्यूटर में CPU का होता है। ह्यूमन ब्रेन में 10 हज़ार करोड़ न्यूरॉन्स पाए जाते हैं। 35 की उम्र के बाद हर दिन 7000 न्यूरॉन्स कम होने लगते हैं।

स्पैम (Spam) और हैकर (Hacker)

स्पैम (Spam) और हैकर (Hacker)



स्पैम (Spam)
इंटरनेट पर लोगों को संदेश या विज्ञापन बार-बार भेजना जिसका उन्होंने अनुरोध नहीं किया है स्पैम कहलाता है । अर्थात अवांछित संदेश या विज्ञापन लोगों को भेजना स्पैम कहलाता है ।

विलोम शब्द (Opposite Word)

विलोम शब्द (Opposite Word)


Above
उपर
Below
नीचे
Absent
अनुपस्थित
Present
उपस्थित
Achieve
प्राप्त करनाजीतना
Fail
अभाव होनानाकाम होनाहारना
Add
जोड़ना
Subtract
घटाना
Afraid
भयभीत
Confident
निश्चयीविश्वस्त
After
बाद में
Before
पहले
Amateur
शौकियाअव्यवसायी
Professional
पेशेवरव्यवसायी
Ancient
प्राचीनपुराना
Modern
आधुनिक नया
Argue
तर्क करनाबहस करना
Agree
मान लेनासहमत होना
Arrive
पहुँचना
Depart
प्रस्थान करना
Arrogant
घमंड़ीअक्कड़
Humble
विनम्रसीधा-सादा
Ascend
चढ़ना
Descend
उतरना
Attack
आक्रमण करना
Defend
बचाव करना
Awake
जागा हुआ
Asleep
सोया हुआ

Thursday 30 March 2017

वेब ब्राऊजर (Web Browser)

वेब ब्राऊजर (Web Browser)

वेब एक विशाल पुस्तक की तरह है तथा वेब ब्राऊजर एक सॉफ्टवेयर है जो कम्प्यूटर को इंटरनेट से जोड़ता है। यह बहुत ही महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर है । ब्राऊजर वर्ड वाइड वेब पर साइट देखने का एक सामान्य साधन है। इन सॉफ्टवेयर का उपयोग कर हमलोग इंटरनेट से जुड़ने में सक्षम होते हैं, तथा वेब से अपने पसंद की जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं । यह अनेक कार्यों को जैसे की ई-मेल, खबरें, इंटरनेट से बात करना, वार्तालाप, मल्टीमीडिया आदि को नियंत्रित करता है।

ब्राऊजर भी एक वेब ग्राहक माना जाता है क्योंकि क्लाइन्ट मॉडल में यह क्लाइन्ट प्रोग्राम की तरह कार्य करता है । ब्राउजर वेब सर्वर से सम्पर्क बनाता है और सूचनाओं के लिए निवेदन करता है ।

पल्लवन (Amplification)

पल्लवन (Amplification)

किसी सुगठित एवं गुम्फित विचार अथवा भाव के विस्तार को 'पल्लवन' कहते है।

कम-से-कम शब्दों अथवा एक वाक्य में कहे अथवा लिखे गये भावों और विचारों में इतनी स्पष्टता नहीं रहती कि हर तरह के लोग उन्हें आसानी से समझ सकें। एक सधे लेखक का बड़ा गुण यह है कि वह कम-से-कम शब्दों में अधिक-से-अधिक बातें लिखता है। अँगरेजी में बेकन (Bacon) और हिन्दी में पण्डित रामचन्द्र शुक्ल ऐसे ही गद्यलेखक थे। कविता में तो इस प्रकार के लेखक की गुंजाइश अधिक है। किन्तु, जब 'गागर में सागर'-जैसी चेष्टा की जाती है, तब उसमें साधारण लोगों के लिए अर्थ की स्पष्टता नहीं रह जाती। ऐसी स्थिति में विचार अथवा भाव के तार-तार को अलग कर 'तारतम्य' के साथ समझने के लिए एक कुशल व्याख्याता की आवश्यकता पड़ती है।

इतिहास GK (History GK)-2

इतिहास GK (History GK)-2



1. द प्रेज ऑफ फौली पुस्तक में किस पर व्यंग्यकिया गया है?
उत्तर : पादरियों के अनैतिक जीवन और ईसाई धर्मकी कुरीतियों पर ।
2. द प्रेज ऑफ फौली किसने लिखी?

उत्तर : इरासमस ( हॉलैंड)
3. अपनी पुस्तक यूटोपिया के माध्यम से किसने आदर्शसमाज का चित्र प्रस्तुत किया?
 
उत्तर : टॉमस मूर (इंगलैंड)
4. जर्मन भाषा में बाइबिल का अनुवाद किसने किया?
 
उत्तर : मार्टिन लूथर
5. रेमियो एंड जूलिएट किसकी अमर कृति है?

उत्तर : शेक्सपीयर (इंगलैंड)
6. आधुनिक प्रयोगात्मक विज्ञानका जन्मदाता किसे माना गया?

उत्तर : रोजर बेकन ( इंगलैंड)

Wednesday 29 March 2017

उपवाक्य (Clause)

उपवाक्य (Clause)

ऐसा पदसमूह, जिसका अपना अर्थ हो, जो एक वाक्य का भाग हो और जिसमें उदेश्य और विधेय हों, उपवाक्य कहलाता हैं।
उपवाक्यों के आरम्भ में अधिकतर कि, जिससे ताकि, जो, जितना, ज्यों-त्यों, चूँकि, क्योंकि, यदि, यद्यपि, जब, जहाँ इत्यादि होते हैं।

उपवाक्य के प्रकार

उपवाक्य तीन प्रकार के होते हैं-
(1) संज्ञा-उपवाक्य (Noun Clause)
(2) विशेषण-उपवाक्य (Adjective Clause)
(3) क्रियाविशेषण-उपवाक्य

डेटा संचार (Data Communication)

डेटा संचार (Data Communication)


डेटा संचार दो या दो से अधिक केन्द्रों के बीच डिजिटल या एनालॉग डेटा का स्थानान्तरण है, जो आपस में संचार चैनल से जुड़ा होता है ।

डेटा संचार के निम्नलिखित लाभ है :
  • डेटा को भौतिक रूप से भेजने में तथा डेटा तैयार करने में लगने वाले समय की बचत ।
  • आधुनिक कम्प्यूटर के प्रोसेसिंग शक्ति तथा संग्रहण क्षमता का पूर्ण उपयोग ।
  • फाइल से सूचनाओं की तीव्र प्राप्ति ।
  • फाइलों के नकल से बचाव तथा शुद्धता
  • कम खर्च में डेटा का आदान-प्रदान ।

राजस्थान सामान्य ज्ञान (Rajasthan GK)-1

राजस्थान सामान्य ज्ञान (Rajasthan GK)-1


1. सरदार सरोवर बांध परियोजना का विरोध किस कारण हुआ?
उत्तर : बांध निर्माण के कारण आस-पास के गांवों के पानी में डूबने की आशंका से जीवन एवं पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पडऩे के कारण
2. पहला T-20 IPL किसने जीता?
उत्तर : राजस्थान रॉयल्स
3. रॉक फास्फेट पाया जाता है?
उत्तर : उदयपुर के पास
4. किस आयु वर्ग के बच्चों को शिक्षा का अधिकार विधेयक फ्री शुल्क शिक्षा प्रदान करता है?
उत्तर : 6-14
5. राजस्थान के किस जिले में रणथम्भौर का किला अवस्थित है?
उत्तर : सवार्ईमाधोपुर
6. पिछोला झील किस जिले में स्थित है?
उत्तर : उदयपुर

Tuesday 28 March 2017

खेल प्रश्नोत्तरी (Sports Questionnaire)-0

खेल प्रश्नोत्तरी (Sports Questionnaire)-0




1. भारत में सबसे बड़ा इंडोर स्टेडियम कौन सा हैं?
उत्तर : इंदिरा गाँधी इंडोर स्टेडियम दिल्ली
2. विजेन्द्र कुमार सिंह किस खेल से संबंधित हैं?
उत्तर : मुक्केबाज़ी (बॉक्सिंग)
3. बीमर शब्द का सम्बन्ध किस खेल से है?
उत्तर : क्रिकेट
4. आगा ख़ाँ कप का संबंध किस खेल है?
उत्तर : हॉकी
5. जीव मिल्खा सिंह, ज्योति रंधावा व टाइगर वुड किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं?
उत्तर : गोल्फ
6. शार्ट कॉर्नर, टाई ब्रेकर व पेनेल्टी स्ट्रोक किस खेल सम्बन्धित हैं?
उत्तर : हॉकी

टिप्पण लेखन (Tippn-Lekhan, Noting)

टिप्पण लेखन (Tippn-Lekhan, Noting)

किसी भी विचारधीन पत्र या आवेदन पर उसके निष्पादन (Disposal) को सरल बनाने के लिए जो टिप्पणियाँ सरकारी कार्यालयों में लिपकों, सहायकों तथा कार्यालय अधीक्षकों द्वारा लिखी जाती है, उन्हें टिप्पण-लेखन कहते हैं।
इन टिप्पणों में तीन बातें रहती हैं-
(1) उस पत्र से पूर्व के पत्र आदि का सारांश
(2) जिस प्रश्र पर निर्णय किया जाता है, उसका विवरण या विश्लेषण और
(3) उस सम्बन्ध में क्या कार्रवाई की जाय, इस विषय में सुझाव और क्या आदेश दिये जायँ, इस विषय में भी सुझावों का उल्लेख।
अभिप्राय यह है कि टिप्पण-लेखन में विचारधीन पश्र के बारे में वे सब बातें लिखी जाती हैं, जिनसे उस पश्र के सम्बन्ध में निर्णय करने और आदेश देने में सुविधा होती है। उस विचारधीन पश्र का पुराना इतिहास क्या है ? उस सम्बन्ध में नियम क्या है ? सरकारी नीति क्या है ? इत्यादि सारी बातों का उल्लेख कर अन्त में यह सुझाव देना चाहिए कि इस सम्बन्ध में अमुक प्रकार का निर्णय करना उचित होगा। इसके बाद वह पत्र निर्णय करनेवाले उच्च अधिकारी के सामने रखा जायेगा। ऊपर दिये गये निर्देशों के साथ लिखे गये टिप्पण को पढ़कर उस अधिकारी को निर्णय करने में आसानी होगी।

विश्व की नदियाँ प्रश्नोतरी (Rivers of World Questionnaire)

विश्व की नदियाँ प्रश्नोतरी (Rivers of World Questionnaire)


1. किस नदी को ‘तेल नदी’ कहा जाता है?
उत्तर : नाइजर को
2. किस नदी को ‘यूरोपीय व्यापार की जीवन रेखा’ कहा जाता है?
उत्तर : राइन नदी
3. बंग्लादेश में किस नदी को पद्मा के नाम से जाना जाता है?
उत्तर : गंगा नदी
3. रूस की सबसे महत्वपूर्ण नदी कौन-सी है?
उत्तर : वोल्गा
4. जल के आयतन के आधार पर विश्व की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है?
उत्तर : अमेजन नदी
5. यूरोप महाद्वीप की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है?
उत्तर : वोल्गा नदी
6. वोल्गा नदी कहाँ गिरती है?
उत्तर : कैस्पियन सागर में

Monday 27 March 2017

पर्सनल कम्प्यूटर (Personal Computer)

पर्सनल कम्प्यूटर  (Personal Computer)


पर्सनल कम्प्यूटर क्या है ?
पर्सनल कम्प्यूटर व्यक्तिगत उपयोग के लिए छोटा, अपेक्षाकृत कम खर्चीला डिजाइन किया गया कम्प्यूटर है। यह माइक्रोप्रोसेसर प्रौद्योगिकी पर आधारित है। व्यापर में इसका उपयोग शब्द संसाधन, लेखांकन, डेस्कटॉप प्रकाशन, स्प्रेडशीट तथा डेटाबेस प्रबंधन आदि के लिए होता है। घर में पर्सनल कम्प्यूटर का उपयोग मनोरंजन के लिए, ई-मेल देखने तथा छोटे-छोटे दस्तावेज तैयार करने के लिए होता है ।

महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी (Important Questionnaire)-2

महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी (Important Questionnaire)-2




1. जब बर्फ पानी के ऊपर तैरती है, तो उसके आयतन का कितना भाग पानी के ऊपर तैरता रहता है। 
उत्तर : 1/10 भाग
2. भारतीय औद्योगिक निगम स्थापना कब की गई।
 
उत्तर : 1948
3. एनएसई की प्रारंभिक अधिकृत पूंजी कितनी है।

उत्तर : 25 करोड़ रुपए
4. भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना कब हुई थी।

उत्तर : सितंबर 1956
5. कर ढांचे में सुधार हेतु कौनसी समिति गठित की गई थी।

उत्तर : चेलैया समिति
6. सिक्कों का उत्पादन करने तथा सोने और चांदी की परख करने एवं तमगों का उत्पादन करने के लिए भारत में कितनी टकसाल स्थापित है।

उत्तर : चार

World History GK-3



World History GK-3


1. The first President of USA was – George Washington
2. Which Battle marked the end of Napoleon era – Waterloo
3. The American War of Independence was fought between – America and Great Britain
4. Adolf Hitler was also known as – Fuhrer
5. The first Olympiad was held in Greece in the year – 776 BC
6 Rome was founded in the year – 753 BC
7. The Great wall of China was built in the year – 214 BC
8. The first voyage around the world was undertook by whom in 1522 – Magellan
9. The first woman in world to become the Prime minister of a country was – Sirimao Bandara Naike
10. The Emperor of Germany who dismissed his Chancellor Bismark in 1980 was – William II
11. Two Presidents of USA were father and son.Their names were – John Adams & Quincey

Sunday 26 March 2017

भारत के 25 सबसे बड़े बांध (India's 25 largest dams)

भारत के 25 सबसे बड़े बांध (India's 25 largest dams)



1. टेहरी डैम : भागीरथी नदी पर प्रतापनगर के पास में, उत्तराखंड
2. लखवार डैम
: यमुना नदी पर देहरादून के पास में, उत्तराखंड
3. इडुक्की (एब) /इडुक्की आर्च डैम
: पेरियार नदी पर तोडुपुलै पास में, केरला
4. भक़रा डैम
: सतलुज नदी पर बिलासपुर के पास में, हिमाचल प्रदेश
5. पकाल दुल डैम
: मरुसूदर नदी पर किश्तवाड़ के पास में, जम्मू कश्मीर
6. सरदार सरोवर गुजरात डैम
: नर्मदा नदी पर राजपीपल के पास में, गुजरात
7. श्रीसैलम (न.स.र.स.प) डैम
: कृष्णा नदी पर नन्दीकोटकुर के पास में, आंध्र प्रदेश
8. रंजीत सागर डैम
: रवि नदी पर पठानकोट के पास में, पंजाब
9. बगलिहार डैम
: चेनाब नदी पर रामबाण के पास में, जम्मू कश्मीर
10. चेमेराई डैम
: रवि नदी पर भटियात के पास में, हिमाचल प्रदेश
11. चेरुठोणी डैम
: चेरुठोणी नदी पर तोडुपुलै के पास में, केरला
12. पांग डैम
: बीस नदी पर डेरा गोपीपुर के पास में, हिमाचल प्रदेश

एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)

एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)


एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software) एक ऐसा सॉफ्टवेयर जिसे विशेष उपयोगिताओं के लिए बनाया गया है । एप्लिकेशन प्रोग्राम सामान्य उद्देश्यों के लिए बनाये जाते हैं जैसे की उपज का लेखा-जोखा, सामान्य बिल बुक और खाता-बही बनाना आदि । ये पैकेज बैंकों, अस्पतालों, बीमा कम्पनियों, पब्लिकेशनों आदि के लिए बनाये जाते हैं ।

Saturday 25 March 2017

वाक्य-शुद्धि (Sentence-Correction)

वाक्य-शुद्धि (Sentence-Correction)

वाक्य भाषा की अत्यंत महत्वपूर्ण इकाई होता है। अतएव परिष्कृत भाषा के लिए वाक्य-शुद्धि का ज्ञान आवश्यक है। वाक्य-रचना में संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, अव्यय से संबंधित या अन्य प्रकार की अशुद्धियाँ हो सकती है। इन्हीं को आधार बनाकर परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं।
नीचे कुछ उदाहरण दिए जा रहे है-

(I) संज्ञा-संबंधी अशुद्धियाँ
(1) हिन्दी के प्रचार में आज-भी बड़े-बड़े संकट हैं। (बड़ी-बड़ी बाधाएँ)
(2) सीता ने गीत की दो-चार लड़ियाँ गायीं। (कड़ियाँ)
(3) पतिव्रता नारी को छूने का उत्साह कौन करेगा। (साहस)
(4) कृषि हमारी व्यवस्था की रीढ़ है। (का आधार)
(5) प्रेम करना तलवार की नोक पर चलना है। (धार पर)
(6) नगर की सारी जनसंख्या भूखी है। (जनता)
(7) वह मेरे शब्दों पर ध्यान नहीं देता। (मेरी बात पर)
(8) जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली कथा चरितार्थ होती है। (कहावत)
(9) मुझे सफल होने की निराशा है। (आशा नहीं)
(10) इस समस्या की औषध उसके पास है। (का समाधान)
(11) गोलियों की बाढ़। (बौछार)

भारतीय क्रिकेट के रोचक तथ्य (Interesting facts of Indian Cricket)

भारतीय क्रिकेट के रोचक तथ्य
(Interesting facts of Indian Cricket)



1. भारत में पहला क्रिकेट — ओरिएंटलक्रिकेट क्लब,
2. पहला क्रिकेट टेस्ट मैच — इंग्लैंड केखिलाफ लॉर्ड्स में जून 25,1932
3. पहला एकदिवसीय मैच — इंग्लैंड के खिलाफ लोर्ड्स में 13, जुलाई 1974
4. पहला टी -20 मैच — दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 1 दिसम्बर 2006
5. पहला टेस्ट कप्तान — सी.के नायडू, इंग्लैंड के 1932 के दौरे के लिए
6. पहला वनडे कप्तान — अजीत वाडेकर, 1974
7. पहला वनडे जीता — 1975 में पूर्वी अफ्रीका के खिलाफ कप्तान एस वेंकटराघवन
8. पहला टेस्ट मैच जीता — इंग्लैंड के विरुद्ध मद्रास, 1951-52 में
9. पहला टेस्ट सीरीज जीत — 1952 पाकिस्तान, के खिलाफ
10. भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर पहली टेस्ट सीरीज जीत — 1967-68 न्यूजीलैंड, के खिलाफ
11. विकेट लेने वाले पहला भारतीय गेंदबाज — मोहम्मद निसार
12. अर्धशतक बनाने वाले पहला क्रिकेटर — अमर सिंह

एम एस-वर्ड (MS-Word)

एम एस-वर्ड (MS-Word)


एम एस-वर्ड एक सॉफ्टवेयर है जो वर्ड प्रोसेसिंग कार्य के लिए उपलब्ध हैं विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम (Window Operating System) में । यह एक बहुत ही प्रचलित एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है जो न केवल वर्ड-प्रोसेसिंग करता है बल्कि डी. टी. पी. कार्य भी करता है ।

जब आप वर्ड में काम कर रहे होते हैं तो समय-समय पर आपको अपना दस्तावेज सेव करना पड़ता है । इसके लिए आपको ऑटो सेव विकल्प का चयन करना होता है ।

Friday 24 March 2017

बीरबल की खोज

कहानी : बीरबल की खोज



बीरबल बादशाह अकबर के दरबार की शोभा थे। एक बार अकबर की बीरबल से किसी बात पर कहा-सुनी हो गई। अकबर ने क्रोध में आकर उनसे दरबार से चले जाने को कह दिया। बीरबल दरबार से चल दिए। कोई उन्हें पहचान न ले, इसलिए उन्होंने किसान का वेश धारण कर लिया। घूमते-घूमते वे एक गाँव में पहुँचे। वहाँ उन्होंने देखा कि एक किसान अपने खेत में काम कर रहा था। बीरबल ने उस किसान से पूछा- ''क्या तुम मुझे काम दे सकते हो ?'' किसान दयालु था।

छन्द (Metres)

छन्द (Metres)

वर्णो या मात्राओं के नियमित संख्या के विन्यास से यदि आहाद पैदा हो, तो उसे छंद कहते है।
दूसरे शब्दो में-अक्षरों की संख्या एवं क्रम, मात्रागणना तथा यति-गति से सम्बद्ध विशिष्ट नियमों से नियोजित पद्यरचना 'छन्द' कहलाती है।
छंद शब्द 'छद्' धातु से बना है जिसका अर्थ है 'आह्लादित करना', 'खुश करना।'छंद का दूसरा नाम पिंगल भी है। इसका कारण यह है कि छंद-शास्त्र के आदि प्रणेता पिंगल नाम के ऋषि थे।
'छन्द' की प्रथम चर्चा ऋग्वेद में हुई है। यदि गद्य का नियामक व्याकरण है, तो कविता का छन्दशास्त्र। छन्द पद्य की रचना का मानक है और इसी के अनुसार पद्य की सृष्टि होती है। पद्यरचना का समुचित ज्ञान 'छन्दशास्त्र' का अध्ययन किये बिना नहीं होता। छन्द हृदय की सौन्दर्यभावना जागरित करते है। छन्दोबद्ध कथन में एक विचित्र प्रकार का आह्राद रहता है, जो आप ही जगता है। तुक छन्द का प्राण है- यही हमारी आनन्द-भावना को प्रेरित करती है। गद्य में शुष्कता रहती है और छन्द में भाव की तरलता। यही कारण है कि गद्य की अपेक्षा छन्दोबद्ध पद्य हमें अधिक भाता है।

कम्प्यूटर की भाषायें (Computer Language)

कम्प्यूटर की भाषायें (Computer Language)

मनुष्य को एक-दूसरे से बातचीत करने के लिए भाषा की आवश्यकता होती है । भाषा संचार का एक साधन है। ठीक उसी तरह, कम्प्यूटर से बातचीत करने के लिए हमें कम्प्यूटर की भाषाओं की जानकारी होनी चाहिए। कम्प्यूटर भाषायें अनेक प्रकार की होती है जिनके अपने ही संकेत, कैरेक्ट और प्रयोग करने के नियम होते हैं जो की इंसान को कम्प्यूटर से बातचीत करने में सहायता करते हैं ।

Thursday 23 March 2017

अमन की चतुराई

कहानी : अमन की चतुराई


अमन अपने दादा जी के साथ रहता था। वह बहुत होनहार और समझदार था। अमन अपना समय बेकार के कामों में न गँवाकर घर के काम-काज में दादा जी की सहायता करता था। अमन के दादा जी की इच्छा थी कि वह कुछ पूँजी अपने पोते के लिए छोड़कर इस दुनिया से विदा लें। अपनी लगन और मेहनत से उन्होंने थोड़ी-थोड़ी बचत करके सोने की कुछ मोहरें इकट्ठी भी कर ली थीं।

संयुक्त राष्ट्र संघ (United Nations Organization)

संयुक्त राष्ट्र संघ (United Nations Organization)


  1. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई थी – 26 जनवरी 1945
  2. संयुक्त राष्ट्र संघ घोषणा पत्र पर कब हस्ताक्षर किये गए – 26 जुलाई 1945
  3. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना के समय सदस्यों की कुल कितनी संख्या थी – 50
  4. संयुंक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहा स्थित है – न्यूयॉर्क
  5. संयुक्त राष्ट्र की कार्यकारी भाषा कौनसी है – फ्रेंच
  6. विश्व की किस भाषा को संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा के कामकाज को पांचवी भाषा के रूप में स्वीकृति मिली है – चीनी
  7. संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रथम महासचिव कौन थे – त्रिवेली
  8. संयुक्त राष्ट्र संघ का सबसे नया सदस्य कौन -सा देश है – दक्षिण सूडान
  9. संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव के कार्यकाल की अवधि क्या है – 5 वर्ष
  10. संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिवों की नियुक्ति कैसे की जाती है – सुरक्षा परिषद् की संस्तुति पर महासभा द्धारा
  11. संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा की पहली भारतीय महिला प्रतिनिधि थी – डॉ विजय लक्ष्मी पण्डित

कम्प्यूटर वायरस (Computer Virus)

कम्प्यूटर वायरस (Computer Virus)


वायरस एक प्रोग्राम है जो हमारे कम्प्यूटर सिस्टम में बिना हमारी इच्छा तथा जानकारी के लोड हो जाता है । एक वायरस बार-बार खुद की प्रतिलिपि तैयार कर सकता है और उपलब्ध सारे मेमोरी का उपयोग कर सिस्टम की गति को धीरे या पूर्णतः रोक सकता है । कुछ वायरस कम्प्यूटर के बूटिंग से स्वंय को जोड़ लेता है तथा जितनी बार कम्प्यूटर बूट करता है वह उतना ही फैलता जाता है या कम्प्यूटर को रिबूट करता करता रहता है । वह कम्प्यूटर के डेटा या प्रोग्राम को क्षति पहुँचाता है । हमारे कम्प्यूटर में वायरस के आने का सामान्य तरीका इंटरनेट तथा अवांछित ई-मेल है ।

पाठ-बोधन (Reading Comprehension)

पाठ-बोधन (Reading Comprehension)

किसी दिए गए पाठ को पढ़कर अध्येता द्वारा प्रतिपाद्य विषय तथा गद्यांश में निहित मूल अर्थ को हृदयंगम करना ही पाठ-बोधन कहलाता है।
इस प्रकार का अभ्यास परीक्षार्थी की योग्यता को जाँचने का सर्वाधिक मापदण्ड होता है। इससे परीक्षार्थी की सही सूझ-बूझ तथा ग्रहण करने की सही क्षमता की परख की जा सकती हैं।
पाठ-बोधन संबंधी सामान्य बातें
(1) दिए गए पाठ का स्तर, विचार, भाषा, शैली आदि प्रत्येक दृष्टि से परीक्षा के स्तर के अनुरूप होता है।
(2) पाठ का स्वरूप साहित्यिक (अधिकांशतः), वैज्ञानिक, विवरणात्मक आदि होता है।
(3) दिया गया पाठ अपठित (अर्थात जो पढ़ा न गया हो) होता है।
(4) अपठित पाठ प्रायः गद्यांश होते हैं, किसी-किसी परीक्षा में पद्यांश भी।
(5) पाठ से ही संबंधित कुछ वस्तुनिष्ठ प्रश्न नीचे दिए गए होते है तथा प्रत्येक के चार/पाँच वैकल्पिक उत्तर सुझाए गए होते हैं। परीक्षार्थी को इनमें से सही उत्तर चुनकर उसे निर्देशानुसार चिन्हित करना होता है।

Wednesday 22 March 2017

भारतीय इतिहास के प्रमुख युद्ध (War of Indian History)

भारतीय इतिहास  के प्रमुख युद्ध (War of Indian History)


1. हाइडेस्पीस की लड़ाई (326 ई. पू.) : यह युध्द यूनान के आक्रमणकारी सिकन्दर व पंजाब के राजा पुरू के मध्य झेलम नदी के पास हाइडेस्पीस नामक स्थान पर हुआ था। इसमें राजा पुरू पराजित हुआ उसकी बहादुरी को देखकर सिकन्दर के सैनिकों ने व्यास नदी को पार कर नन्द साम्राज्य के विरूध्द लड़ने से इन्कार कर दिया। अत: सिकन्दर को सेना सहित यूनान वापस लौटना पड़ा। इसे झेलम का युध्द भी कहते है।

2. कलिंग का युध्द (261 ई. पू.) : कलिंग (वर्तमान उड़ीसा) के राजा और अशोक के बीच में लड़े गया था। अशोक विजयी रहा। परन्तु युध्द में हुए भयानक नर संहार से वह विचलित हो उठा। उसने पुन: युध्द न करने का प्रण किया और बौध्द धर्म स्वीकार कर लिया।

3. तराइन अथवा थानेश्वर का प्रथम युध्द (1191 ई.) : यह युध्द दिल्ली तथा अजमेर के राजा पृथ्वीराज चौहान तथा तुर्क मुहम्मद गोरी के बीच तराइन अथवा थानेश्वर स्थान पर हुआ। मुहम्मद गोरी परास्त हुआ था किन्तु पृथ्वीराज ने उसे क्षमा कर वापस जाने दिया।

प्रतिवेदन (Report)

प्रतिवेदन (Report)

भूत अथवा वर्तमान की विशेष घटना, प्रसंग या विषय के प्रमुख कार्यो के क्रमबद्ध और संक्षिप्त विवरण को 'प्रतिवेदन' कहते हैं।
इससे किसी कार्य की स्थिति और प्रगति की सूचना मिलती है। इसकी निम्नलिखित विशेषताएँ हैं-
(1) प्रतिवेदन में किसी घटना या प्रसंग की मुख्य-मुख्य बातें लिखी जाती हैं।
(2) प्रतिवेदन में बातें एक क्रम में लिखी जाती हैं। सारी बातें सिलसिलेवार लिखी होती हैं।
(3) प्रतिवेदन संक्षेप में लिखा जाता है। बातें विस्तार में नहीं, संक्षेप में लिखी जाती हैं।
(4) प्रतिवेदन ऐसा हो, जिसकी सारी बातें सरल और स्पष्ट हों; उनको समझने में सिरदर्द न हो। उनका एक ही अर्थ और निष्कर्ष हो। स्पष्टता एक अच्छे प्रतिवेदन की बड़ी विशेषता होती है।
(5) प्रतिवेदन सच्ची बातों का विवरण होता है। इसमें पक्षपात, कल्पना और भावना के लिए स्थान नहीं है।
(6) प्रतिवेदन में लेखक या प्रतिवेदक की प्रतिक्रिया या धारणा व्यक्त नहीं की जाती। उसमें ऐसी कोई बात न कही जाय, जिससे भम्र पैदा हो।
(7) प्रतिवेदन की भाषा साहित्यिक नहीं होती। यह सरल और रोचक होती है।
(8) प्रतिवेदन किसी घटना या विषय की साफ और सजीव तस्वीर सुनने या पढ़नेवाले के मन पर खींच देता है।

भारत के प्रमुख व्यक्ति एवं उनके कार्य (Famous Person of India and their work)-2

भारत के प्रमुख व्यक्ति एवं उनके कार्य
(Famous Person of India and their work)-2

1. भारत भवन भोपाल का वास्तुकार - चार्ल्स कोरिया
2. इंदौर की स्थापना - रानी अहिल्या बाई
3. गुलाब के इत्र का अविष्कार - नूरजहा
4. सांख्य दर्शन - कपिल मुनि
5. योग दर्शन - पतंजलि
6. न्याय दर्शन - गौतम
7. मीमांशा दर्शन - जैमिनी
8. उत्तर मीमांशा दर्शन - बादरायण
9. सुखवाद - चार्वाक
10. बौद्ध धर्म - महात्मा बुद्ध
11. जैन धर्म - महावीर स्वामी
12. सिक्ख धर्म - गुरूनानक

Tuesday 21 March 2017

लिंग (Gender)

लिंग (Gender)

"संज्ञा के जिस रूप से व्यक्ति या वस्तु की नर या मादा जाति का बोध हो, उसे व्याकरण में 'लिंग' कहते है।
दूसरे शब्दों में-संज्ञा शब्दों के जिस रूप से उसके पुरुष या स्त्री जाति होने का पता चलता है, उसे लिंग कहते है।
सरल शब्दों में- शब्द की जाति को 'लिंग' कहते है।
जैसे -पुरुष जाति- बैल, बकरा, मोर, मोहन, लड़का आदि।
स्त्री जाति- गाय, बकरी, मोरनी, मोहिनी, लड़की आदि।
'लिंग' संस्कृत भाषा का एक शब्द है, जिसका अर्थ होता है 'चिह्न' या 'निशान'। चिह्न या निशान किसी संज्ञा का ही होता है। 'संज्ञा' किसी वस्तु के नाम को कहते है और वस्तु या तो पुरुषजाति की होगी या स्त्रीजाति की। तात्पर्य यह है कि प्रत्येक संज्ञा पुंलिंग होगी या स्त्रीलिंग। संज्ञा के भी दो रूप हैं। एक, अप्रणिवाचक संज्ञा- लोटा, प्याली, पेड़, पत्ता इत्यादि और दूसरा, प्राणिवाचक संज्ञा- घोड़ा-घोड़ी, माता-पिता, लड़का-लड़की इत्यादि।

वर्ड प्रोसेसिंग (Word Processing)

वर्ड प्रोसेसिंग (Word Processing)

वर्ड प्रोसेसर एक सॉफ्टवेर पैकेज है जिसकी मदद से हम एक डॉक्यूमेंट को हाथ से बनाने की अपेक्षा शीघ्र बना सकते हैं, उसमें बदलाव कर सकते हैं, उसे प्रिन्ट कर सकते हैं और सेव कर सकते हैं । एक डॉक्यूमेंट को बनाने का अर्थ है - की-बोर्ड से टाइप करना, डॉक्यूमेंट में स्पैलिंग की गलतियों को ठीक करना, शब्दों को मिटाना और डालना, वाक्यों या पैराग्राफ को जोड़ना आदि ।

Science General Knowledge-2

Science General Knowledge-2



1. AIDS means
Answer: Acquired Immune Deficiency Syndrome
2. Beri-Beri is due to deficiency of
Answer: Vitamin B1
3. Malaria is caused by bite of
Answer: Female anopheles mosquito
4. Diabetes mellitus occurs due to
Answer: Deficiency of Insulin
5. Myopia is corrected by prescribing
Answer: Concave lens
6. Hypermetropia is correted by prescribing
Answer: Convex lens

Monday 20 March 2017

अव्यय (Indeclinable)

अव्यय (Indeclinable)

जिन शब्दों के रूप में लिंग, वचन, कारक आदि के कारण कोई परिवर्तन नही होता है उन्हें अव्यय(अ +व्यय) या अविकारी शब्द कहते है ।
इसे हम ऐसे भी कह सकते है- 'अव्यय' ऐसे शब्द को कहते हैं, जिसके रूप में लिंग, वचन, पुरुष, कारक इत्यादि के कारण कोई विकार उत्पत्र नही होता। ऐसे शब्द हर स्थिति में अपने मूलरूप में बने रहते है। चूँकि अव्यय का रूपान्तर नहीं होता, इसलिए ऐसे शब्द अविकारी होते हैं। इनका व्यय नहीं होता, अतः ये अव्यय हैं।
जैसे- जब, तब, अभी, उधर, वहाँ, इधर, कब, क्यों, वाह, आह, ठीक, अरे, और, तथा, एवं, किन्तु, परन्तु, बल्कि, इसलिए, अतः, अतएव, चूँकि, अवश्य, अर्थात इत्यादि।

अव्यय और क्रियाविशेषण

पण्डित किशोरीदास बाजपेयी के मतानुसार, अँगरेजी के आधार पर सभी अव्ययों को क्रियाविशेषण मान लेना उचित नही; क्योंकि कुछ अव्यय ऐसे हैं, जिनसे क्रिया की विशेषता लक्षित नहीं होती। जैसे- जब मैं भोजन करता हूँ, तब वह पढ़ने जाता हैं। इस वाक्य में 'जब' और 'तब' अव्यय क्रिया की विशेषता नहीं बताते। अतः, इन्हें क्रियाविशेषण नहीं माना जा सकता।
निम्नलिखित अव्यय क्रिया की विशेषता नहीं बताते-

वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web)

वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web)

वर्ल्ड वाइड वेब (www) और इंटरनेट दोनों दो चीजे हैं परन्तु दोनों एक-दूसरे पर निर्भर हैं । वर्ल्ड वाइड वेब जानकारी युक्त पेजों का विशाल संग्रह है जो एक दूसरे से जुड़ा है । जिसे वेब पेज कहते हैं । वेब पेज HTML भाषा में लिखा होता है जो कंप्यूटर में प्रयुक्त एक भाषा है । वेब पेज को जो रोचक बनाता है वह है हाइपरलिंक, जिसे अक्सर लिंक कहा जाता है ।

Banking GK-2

Banking GK-2




1. Fixed Deposit (FD)Account may be opened for a minimum period of:

Answers: 7 days

2. What is the minimum amount required to open a Fixed Deposit (FD)?

Answers: Rs.1000

3. The Banks has converted all ‘no - frills' accounts’ into:

Answers: Basic Savings Bank Deposit Accounts

4. 'Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana' is a Scheme for:

Answers: Financial inclusion

5. How much overdraft facility to be provided in 'Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana' scheme?

Answers: Rs. 5,000

6. In CBS, C stands for:

Answers: Core

Sunday 19 March 2017

इन्टरनेट (Internet)

इन्टरनेट (Internet)

इन्टरनेट का मतलब उच्चस्तरीय कम्प्यूटर का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक-दूसरे से जुड़ाव है । ये जुड़ाव नेटवर्क केबलों, टेलीफोन केबलों, माइक्रोवेव डिश, सैटेलाइट और अन्य प्रकार के आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के द्वारा सम्भव किया जाता है । इन्टरनेट विश्व के विभिन्न नेटवर्कों से सम्बन्ध रखने वालों हजारों कम्प्यूटर का एक जुड़ाव है । इससे नेटवर्किंग के माध्यम से विश्व में किसी भी जगह से विभिन्न प्रकार की सूचनाओं में भागीदारी की जा सकती है ।

संधि विच्छेद (Sandhi Vichchhed)

संधि विच्छेद (Sandhi Vichchhed)



संधि में पदों को मूल रूप में पृथक कर देना संधि विच्छेद हैैै। जैसे- धनादेश = धन + आदेश

यहाँ पर कुछ प्रचलित संधि विच्छेदों को दिया जा रहा है, जो की विद्यार्थियों के बड़े काम आएगी।

(अ, आ)

अल्पायु = अल्प + आयुअनावृष्टि = अन + आवृष्टि
अत्यधिक = अति + अधिकअखिलेश्वर = अखि + ईश्वर
आत्मोत्सर्ग= आत्मा + उत्सर्गअत्यावश्यक = अति + आवश्यक
अत्युष्म =अति +उष्मअन्वय=अनु +अय
अन्याय =अ+नि +आयअभ्युदय=अभि +उदय
अविष्कार=आविः +कारअन्वेषण=अनु +एषण
आशीर्वाद =आशीः+वादअत्याचार=अति+आचार
अहंकार =अहम् +कारअन्वित=अनु+अय+इत
अभ्यागत =अभि +आगतअम्मय =अप्+मय
अभीष्ट =अभि+इष्टअरण्याच्छादित=अरण्य+आच्छादित

महत्वपूर्ण प्रश्न (Important Question)-01

महत्वपूर्ण प्रश्न (Important Question)-01




1. राष्ट्रीय पर्यावरण अनुसन्धान केंद्र कहा स्थित है?
उत्तर : नागपुर
2. किस व्यक्ति ने सर्वप्रथम पारिस्थितिकी तंत्र का प्रयोग किया?
उत्तर : टॉन्सली ने 1935 में
3. किस गैस को ऐसिड रेन या अम्लीय वर्षा के लिए उत्तरदायी माना जाता है?
उत्तर : कार्बन डाई ऑक्साइड, सल्फर डाइ ऑक्साइड ,नाट्रोजन ऑक्साइड
4. पृथ्वी की सतह से कितनी दूरी पर ओज़ोन परत स्थित है?
उत्तर : 40-50 किमी
5. किस वर्ष भारत में नयी वन नीति घोषित की गई?
उत्तर : 1956
6. किस वर्ष गंगा एक्शन प्लान फेज phase – second पारित किया गया?
उत्तर : 1996

Saturday 18 March 2017

ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)

ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)

ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) एक ऐसा प्रोग्राम है जो कम्प्यूटर के हार्डवेयर और उपभोक्ता के बीच माध्यम का काम करता है । ऑपरेटिंग सिस्टम का प्राथमिक लक्ष्य कम्प्यूटर सिस्टम को प्रयोग के लिए सुविधाजनक बनाना है और इसका द्वितीय लक्ष्य कम्प्यूटर हार्डवेयर को सुचारू रूप से चलाना है ।

ऑपरेटिंग सिस्टम प्रोग्रामों का एक सेट है जो कम्प्यूटर के संसाधनों को प्रबंधित करने के लिए डिजाइन किया गया है और जिसमें कम्प्यूटर को शुरू करना, प्रोग्रामों को मैनेज करना, मेमोरी को मैनेज करना और इनपुट तथा आउटपुट डिवाइसों के बीच के कार्यों का समन्वय करना शामिल है ।

शब्दार्थ (Shabdarth)

शब्दार्थ (शब्दों का अर्थ-बोध) Shabdarth (Shbdo ka arth-bodh)

हिंदी के विद्यार्थियों को नये-नये शब्दों का ज्ञान होना चाहिए। शब्दों के अर्थ की बारीकी वाक्यों में उनका प्रयोग कर ही समझी जा सकती है। यहाँ कुछ शब्द और उनके अर्थ वाक्य-वाक्य के साथ दिये जाते है।
शब्दअर्थवाक्य
अहितबुराईउसका अहित न हो।
अश्लीलगंदाअश्लील बातें मत करो।
अंबरआकाशअंबर में तारे टिमटिमा रहे हैं।
अत्याचारजुल्मगरीबों पर अत्याचार मत करो।
अहंकारघमंडआदमी को अहंकार नहीं करना चाहिए।
अनिवार्यअत्यंत आवश्यकसरकार ने हिंदी पढ़ना अनिवार्य कर दिया है।
अनायासबिना मेहनत केव्याकरण जानने पर शुद्ध भाषा लिखना अनायास आ जाता है।