Friday, 3 March 2017

भूगोल GK (Geography GK)-2

भूगोल GK (Geography GK)-2

1. नाथू-ला कहाँ स्थित है ? 
उत्तर: सिक्किम में
2. उल्का किसे कहते हैं ?
उत्तर: आकाश में टूटे हुए एक तारे को
3. एशिया का मृतक सागर किस प्रकार की घाटी का उदहारण है ?
 
उत्तर: रिफ्ट घाटी
4. किस ज्वालामुखी को भूमध्यसागर का प्रकाश स्तम्भ कहा जाता है ?
 
उत्तर: स्ट्राम्बोली
5. 'दहाड़ता चालीसा' क्या है ?
उत्तर: दक्षिणी गोलार्द्ध में 400 अक्षांश के पास का स्थान जहाँ तेज़ पछुआ हवाएं चलती हैं
6. विश्व की सबसे प्रमुख अवरोधक प्रवाल भित्ति कहाँ पर स्थित है ?
उत्तर: आस्ट्रेलिया के पश्चिमी तट के सहारे

अर्थशास्त्र प्रश्नोत्तरी (Economics Questionnaire)-1

अर्थशास्त्र प्रश्नोत्तरी (Economics Questionnaire)-1




 

1. 'Value and Capital' किसकी रचना है ?
उत्तर: हिक्स की
2. क्लोज्ड इकॉनोमी किस अर्थव्यवस्था को कहते हैं ?
 
उत्तर: जिसमें आयात-निर्यात नहीं होते
3. किसी देश के जीवन स्तर की माप किससे की जाती है ?

उत्तर: प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय आय से
4. भारत की जनसँख्या वृद्धि के इतिहास में किस वर्ष को 'महा विभाजन वर्ष' कहा जाता है ?
 
उत्तर: 1921 को
5. शून्य आधारित बजट किसे कहते हैं ?

उत्तर: हर बार नए सिरे से बजट तैयार करना
6. वर्ष 1934 में लिखी गयी पुस्तक 'प्लानिंग फॉर इंडिया' के लेखक कौन थे ?

उत्तर: sir vishveshwaraiah

विज्ञान प्रश्नोत्तरी (Science Questionnaire)-5

विज्ञान प्रश्नोत्तरी (Science Questionnaire)-5



1. निम्नलिखित में से कौन खुजली के रोग ‘स्केबीज’ का कारण है?
उत्तर : कवक
2. लाइकेन किन दो वर्ग के पोधों से मिलकर बने होते हैं?

उत्तर : कवक और शैवाल
3. लाइकेन किसके सूचक होते हैं?

उत्तर : वायु प्रदूषण के
4. जड़ के स्थान पर 'मूलाभास' किसमें पाया जाता है?

उत्तर : ब्रायोफाइट्स में
5. सबसे अधिक क्रोमोसोम किसमें पाए जाते हैं?
 
उत्तर : टेरिडोफाइट्स में
6. निम्न में से कौन-सा एक 'जीवित जीवाश्म' है?

उत्तर : साइकस

भारतीय डाक (Indian Post)-2

भारतीय डाक (Indian Post)-2

  • 1766लार्ड क्लाइव द्वारा प्रथम डाक व्यवस्था भारत में स्थापित
  • 1774: वारेन हेस्टिंग्स ने कलकत्ता में प्रथम डाकघर स्थापित किया
  • 1786: मद्रास प्रधान डाकघर की स्थापना
  • 1793: बम्बई प्रधान डाकघर की स्थापना
  • 1854भारत में पोस्ट ऑफिस को प्रथम बार 1 अक्टूबर, 1854 को , 1 अक्टूबर 2016 को 162 वर्ष हो जायेगे, डाक विभाग की स्थापना इसी समय से मानी जाती है
  • 1863: रेल डाक सेवा आरम्भ की गयी
  • 1873: नक्काशीदार लिफाफे की बिक्री प्रारंभ
  • 1876: भारत पार्सल पोस्टल यूनियन में शामिल
  • 1877: वीपीपी (VPP) और पार्सल सेवा आरम्भ
  • 1879: पोस्टकार्ड आरम्भ किया गया
  • 1880: मनीआर्डर सेवा प्रारंभ की गई
  • 1911: प्रथम एयरमेल सेवा इलाहाबाद से नैनी डाक से भेजी गई
  • 1935: इंडियन पोस्टल आर्डर प्रारंभ

GK Question-2

GK Question-2

1. Which is the 29th state of india?
Answer: Telangana
2. Which state moving it's capital to "Amaravati"?
Answer: Andhra pradesh
3. Which is the First Digital state in India?
Answer: Kerala
4. First Digital district in India?
Answer: Idukki (Kerala)
5.Who is the First Lady chief minister in jammu and kashmir?
Answer: Mehbooba Mufti Sayeed
6. First railway university will be in which state?
Answer: Gujarath ( Vadodra)