Showing posts with label Universe. Show all posts
Showing posts with label Universe. Show all posts

Wednesday, 7 July 2021

सौरमण्डल (Solar System)-5

सौरमण्डल (Solar System)-5



1. चाहे दिन हो जा रात आप जब भी यह तथ्य पढ़ रहे हो जा कभी भी कुछ कर रहे हो तो सुर्य द्वारा छोड़े गए 10 लाख अरब (10 13) न्युट्रान आप के शरीर से गुजर रहे होते हैं..
2. अगर सु्र्य का आकार एक फुटबाल जितना और बृहस्पति का गोल्फ बाल जितना कर दिया जाए तो धरती का आकार एक मटर से भी कम होगा.
3.सुर्य 74 प्रतीशत हाईड्रोजन और 24 प्रतीशत हीलियम से बना है और बाकी का हिस्सा कई भारी तत्वों जैसे ऑक्सीजन, कार्बन, लोहे और नीयोन से बना है.
4. सुर्य की बाहरी सतह का तापमान 5500 डिगरी सेलसीयस है जबकि अंदरूनी भाग का तापमान 1 करोड 31 लाख डिगरी सेलसीयस है.
5.सुर्य भारी मात्रा में सौर वायु उत्पन्न करता है जिसमें इलेक्ट्रॉन और प्रोटान जैसे कण होते है. यह वायु इतनी तेज (लगभग 450 किलोमीटर प्रति सैकेंड) और शक्तिशाली होती है कि इसमें मौजुद इनेक्ट्रॉन और प्रोटान सुर्य के शक्तिशाली गुरूत्व से भी बाहर निकल जाते हैं. धरती जैसे शक्तिशाली चुंबकीय क्षेत्र वाले ग्रह ऐसे कणों को धरती के पास पहुँचने से पहले ही मोड़ देते हैं. (ध्यान रहें चुंबकीय क्षेत्र मोड़ता है वायुमंडल नही.)

सौरमण्डल (Solar System)-4

सौरमण्डल (Solar System)-4

  • सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुँचने में लगा समय - 499 सेकण्ड (लगभग)
  • परंपरागत ग्रहों की संख्या है - 8
  • सूर्य से दूरी के अनुसार ग्रहों का बढ़ता क्रम : बुध < शुक्र < पृथ्वी < मंगल < बृहस्पति < शनि < अरुण < वरुण
  • आकार के अनुसार ग्रहों का घटता क्रम : बृहस्पति > शनि > अरुण > वरुण > पृथ्वी > शुक्र > मंगल > बुध
  • ग्रह जिन्हें नंगी आँखों से देखा जा सकता है - बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति व शनि
  • ग्रह जिनके कोई उपग्रह नहीं हैं - बुध व शुक्र
  • ग्रह जो अन्य ग्रहों की अपेक्षा विपरीत दिशा में (पूर्व से पश्चिम) परिक्रमण करते हैं - शुक्र व अरुण
  • सबसे चमकीला एवं गर्म ग्रह - शुक्र
  • पृथ्वी का भगिनी ग्रह - शुक्र
  • पृथ्वी के सबसे नजदीक ग्रह - शुक्र

सौरमण्डल (Solar System)-3

सौरमण्डल (Solar System)-3

  • सूर्य तथा इसके चारों ओर चक्कर लगाने वाले विभिन्न ग्रहों, क्षुद्रग्रहों, धूमकेतुओं, उल्काओं तथा अन्य आकाशीय पिंडों के समूह को सौरमंडल कहते हैं ।
  • सौरमंडल की खोज पोलैंड के खगोलशास्त्री निकोलस कोपरनिकस ने 1540 ई. में किया था ।
  •  के समस्त ऊर्जा का स्रोत सूर्य है ।
  • सूर्य की ऊर्जा का स्रोत नाभिकीय संलयन (Nuclear Fusion) है ।
  • सूर्य अपने अक्ष पर पूर्व से पश्चिम की ओर घूमता है ।
  • सौर मंडल में सूर्य और वह खगोलीय पिंड शामिल है जो इस मंडल में एक दूसरे से गुरुत्वाकर्षण बल द्वारा बंधे है.
  • सौर परिवार में सूर्य, ग्रह, उपग्रह, उल्कापिंड, क्षुद्रग्रह , और धूमकेतु आते है.

सौरमण्डल (Solar System)-2

सौरमण्डल (Solar System)-2



  • सौरमंडल में कुल कितने ग्रह हैं— 8
  • सूर्य के चारों ओर घूमने वाले पिंड को क्या कहते हैं— ग्रह
  • किसी ग्रह के चारों ओर घूमने वाले पिंड को क्या कहते हैं— उपग्रह
  • ग्रहों की गति के नियम का पता किसने लगाया— केपलर
  • अंतरिक्ष में कुल कितने तारा मंडल हैं — 89
  • सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है— बृहस्पति
  • सौरमंडल का जन्मदाता किसे कहा जाता है— सूर्य को
  • कौन-से ग्रह सूर्य के चारों ओर दक्षिणावर्त घूमते हैं— शुक्र व अरुण
  • ‘निक्स ओलंपिया कोलंपस पर्वत’ किस ग्रह पर है— मंगल
  • ब्रह्मांड में विस्फोटी तारा क्या कहलाता है— अभिनव तारा
  • सौरमंडल की खोज किसने की— कॉपरनिकस
  • प्राचीन भारतीय सूर्य को क्या मानते थे— ग्रह

सौरमण्डल (Solar System)-1

सौरमण्डल (Solar System)-1




1. ग्रह क्या हैं?
उत्तर : सूर्य की परिक्रमा करने वाले खगोलीय पिंड को ग्रह कहते हैं।
2. उपग्रह,क्या हैं?

उत्तर : ग्रहों की परिक्रमा करने वाले छोटे आकाशीय पिंड को उपग्रह कहते है।
3. ग्रहों की गति का नियम किसने प्रतिपादित किया?
 
उत्तर : केपलर
4. सूर्य अपने अक्ष से किस ओर धूमता है?
 
उत्तर : पूर्व से पश्चिम
5. सूर्य क्या है?

उत्तर : सूर्य एक गैसीय गोला है । इसे तारा भी कहते हैं ।इसमें 71 प्रतिशत हाइड्रोजन, 26.5 प्रतिशत हीलियम और 2 प्रतिशत अन्य भारी तत्व मौजूद हैं ।
6. सूर्य की उर्जा का स्त्रोत क्या है?

उत्तर : नाभकीय संलयन। जिसमें हाइड्रोजन का हीलियम में रुपांतरण होता है।

Friday, 17 February 2017

अंतरिक्ष विज्ञान क्विज (Space Science Quiz)

अंतरिक्ष विज्ञान क्विज (Space Science Quiz)

1. वे आकाशीय पिण्ड, जो किसी ग्रह की परिक्रमा करते हैं, क्या कहलाते हैं?
उत्तर- उपग्रह
2. निर्माण (प्रकृति) के आधार पर उपग्रहों को दो प्रकारों में बांटा गया है, उनके नाम बताइए।
उत्तर- प्राकृतिक एवं कृत्रिम उपग्रह
3. पृथ्वी का प्राकृतिक उपग्रह कौन है?
उत्तर- चन्द्रमा
4. मानव निर्मित एवं प्रक्षेपित उपग्रहों को क्या कहते हैं?
उत्तर- कृत्रिम उपग्रह
5. चन्द्रमा का परिक्रमण काल कितना है?
उत्तर- 27.3 दिन
6. भारत ने अंतरिक्ष कार्यक्रम के क्षेत्र में किस दशक में पदार्पण किया?
उत्तर- 1970 के दशक में

Wednesday, 15 February 2017

चाँद के बारे में रोचक तथ्य (Intersting Facts about Moon)

चाँद के बारे में रोचक तथ्य (Intersting Facts about Moon)


1. चंद्रमा गोल नही है बल्कि यह अंडे के आकार का है.
2. पिछले 41 साल से चांद पर कोई आदमी नही गया है.
3. चन्द्रमा पृथ्वी का एकमात्र प्राकृतिक उपग्रह है। चन्द्रमा 4.5 अरब साल पहले पृथ्वी और थीया (मार्स के आकार का तत्व) के बीच हुए भीषण टकराव के बाद बचे हुए अवशेषों के मलबे से बना था.
4. धरती से अगर चांद गायब हो जाए तो पृथ्वी पर दिन महज छह घंटे के लिए होगा.
5. चाँद का व्यास धरती के व्यास का सिर्फ चौथा हिस्सा है और लगभग 49 चाँद धरती में समा सकते हैं.
6. सौर मंडल के 63 उपग्रहो में चाँद का आकार 5 वे नंम्बर पर है.
7. चाँद का क्षेत्रफल अफ्रीका के क्षेत्रफल के बराबर है.
8. नील आर्मस्ट्रांग जब पहली बार चांद पर चले थे तो उनके पास Wright Brothers के पहले हवाई जहाज का एक टुकड़ा था.
9. चंद्रमा की गुरुत्वाकर्षण शक्ति पृथ्वी से कम होती है अगर आंकड़ों में बात की जाए तो चांद पर इंसान का वजन 16.5% कम होता है. यही कारण है कि चांद पर अंतरिक्ष यात्री ज्यादा उछलकूद कर सकते हैं.

Sunday, 5 February 2017

Amazing facts about universe

Amazing facts about universe

  1. Saturn’s moon Titan has plenty of evidence of organic (life) chemicals in its atmosphere.
  2. Ever wondered how the pull of gravity is calculated between heavenly bodies? It’s simple. Just multiply their masses together, and then divide the total by the square of the distance between them.
  3. SETI is the Search for Extra Terrestrial Intelligence – the program that analyzes radio signals from space for signs of intelligent life.
  4. The Milky Way galaxy we live in: is one among the BILLIONS in space.
  5. The very furthest galaxies are spreading away from us at more than 90% of the speed of light.
  6. The Universe was once thought to be everything that could ever exist, but recent theories about inflation (e.g. Big Bang) suggest our universe may be just one of countless bubbles of space time.

Tuesday, 31 January 2017

Facts about Space, Planets and Universe

Facts about Space, Planets and Universe



1. Saturn’s moon Titan has plenty of evidence of organic (life) chemicals in its atmosphere.
2. Life is known to exist only on Earth, but in 1986 NASA found what they thought might be fossils of microscopic living things in a rock from Mars.
3. Most scientists say life’s basic chemicals formed on the Earth. The astronomer Fred Hoyle said they came from space.
4. Oxygen is circulated around the helmet in space suits in order to prevent the visor from misting.
5. The middle layers of space suits are blown up like a balloon to press against the astronaut’s body. Without this pressure, the astronaut’s body would boil!
6. The gloves included in the space suit have silicon rubber fingertips which allow the astronaut some sense of touch.

Interesting Facts About Space



100 Interesting Facts About Space
Space is mysterious and beautiful, understand it more with this list of one hundred interesting facts about space, planets, moons and stars!

1. Mercury and Venus are the only two planets in our solar system that do not have any moons.

2. If a star passes too close to a black hole, it can be torn apart.

3. The hottest planet in our solar system is Venus. Most people often think that it would be Mercury, as it’s the closest planet to the sun. This is because Venus has a lot of gasses in its atmosphere, which causes the “Greenhouse Effect”.

4. The solar system is around 4.6 billion years old. Scientist estimate that it will probably last another 5000 million years

5. Enceladus, one of Saturn’s smaller moons, reflects some 90% of the sunlight, making it more reflective than snow!

6. The highest mountain known to man is the Olympus Mons, which is located on Mars. It’s peak is 15 miles (25KM) high, making it nearly 3 times higher than Mt Everest.

7. The Whirlpool Galaxy (M51) was the very first celestial object to be identified as being spiral.

Mars Orbiter Mission (MOM) or Mangalyaan


Mars Orbiter Mission (MOM) or Mangalyaan

The Mars Orbiter Mission (MOM) or Mangalyaan was launched on 5 November, 2013 on India's Polar Satellite Launch Vehicle-C25 rocket from Sriharikota. The mission is conducted by Indian Space Research Organisation (ISRO). It is the cheapest mission to Mars till now. It cost only Rs. 450 crores or $ 67 mn.

Friday, 27 January 2017

ग्रह और उपग्रह (Planet and Satellite)

ग्रह और उपग्रह (Planet and Satellite)



1. हमारी सौर प्रणाली में कितने ग्रह हैं?
उत्तर : 8
 
2. सौर मंडल में सबसे छोटा ग्रह कौनसा है?
उत्तर : बुध 
 
3. सौर मंडल में सबसे बड़ा ग्रह कौनसा है?
उत्तर : बृहस्पति 

Monday, 23 January 2017

Space Facts

Space Facts
Space is amazing. The sheer vastness of it, along with the trillions upon trillions of objects in the many billion galaxies of the universe is almost incomprehensible to the human brain.

This page is a continuously updated list of the most incredible, awe-inspiring and unbelievable facts about space. Whether it’s for kids looking to learn more about space, or you’re looking for incredible facts for an article, or even if you just love space facts for no real reason, this is for you.

Universe

Universe



Sun
  • The Sun is a star that is in the center of the Solar System.
  • The Sun is recognized as having the largest mass in our Solar System.
  • It has a diameter of about 1,392,684 km, about 109 times that of Earth.
  • The sun is the closest star to Earth, at a mean distance from our planet of 149.60 million km.
  • Sun fuses 620 million metric tons of hydrogen each second.
  • At the core, the temperature is about 27 million degrees Fahrenheit (15 million degrees Celsius).
  • In February 1974, Skylab was the first manned spacecraft to study the Sun.
  • Solar flares occur when magnetic fields of the Sun come together and cause huge explosions on the Sun’s surface.
  • Solar flares produce bursts of electromagnetic radiation, x-rays, ultraviolet radiation, visible light, and radio waves.

Saturday, 21 January 2017

Ten Facts about Space!

Ten Facts about Space!






(1) One million Earths could fit inside the sun - and the sun is considered an average-size star. 

(2) For years it was believed that Earth was the only planet in our solar system with liquid water. More recently, NASA revealed its strongest evidence yet that there is intermittent running water on Mars, too! 

(3) Comets are leftovers from the creation of our solar system about 4.5 billion years ago - they consist of sand, ice and carbon dioxide.

(4) You wouldn't be able to walk on Jupiter, Saturn, Uranus or Neptune because they have no solid surface!

(5) If you could fly a plane to Pluto, the trip would take more than 800 years!