Tuesday, 6 July 2021

भारत में कृषि (Agriculture in India)-2

भारत में कृषि (Agriculture in India)-2



1. मक्का की खेती किस मौसम में की जाती है?
उत्तर : खरीफ के मौसम में
2. दुग्ध उत्पादन में श्वेत क्रांति लाने का श्रेय किसे जाता है?
उत्तर : डॉ. वर्गीज कुरियन
3. दुग्ध उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है?
उत्तर : प्रथम
4. भारत में सर्वोत्तम चाय कहाँ पैदा की जाती है?
उत्तर : दार्जिलिंग
5. किस फसल के लिए पानी की अधिकता आवश्यक है किन्तु जमाव नहीं?
उत्तर : चाय
6. काजू का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन-सा है?
उत्तर : केरल

जैन धर्म (Jainism)

जैन धर्म (Jainism)




1. जैन धर्म का उदय का कारण क्या था ?

उत्तर : ब्राह्मणों के बढ़ते जटिल कर्मकाण्डों की प्रक्रिया के खिलाफ
2. जैन धर्म का उदय कब हुआ ?
 
उत्तर : 6ठी शताब्दी ई०पू०
3. जैन धर्म का संस्थापक कौन थे ?

उत्तर : ऋषभदेव
4. जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर एवं प्रवर्तक कौन थे ?

उत्तर : ऋषभदेव
5. जैन धर्म में कितने तीर्थकर हुए ?
 
उत्तर : 24
6. जैन धर्म के 23वें तीर्थकर कौन थे ?

उत्तर : पाशर्वनाथ

History of Ancient India

History of Ancient India
  1. The Harappan Fort in the shape of a parallel square is 460 yards in length (north-south) 215 yards in breadth (east-west) and 15-17 yards in height.
  2. The script of Indus civilization was pictorial in which there were more than 600 picture-letters and 60 original letters.
  3. The excavations of Chanhudaro were carried out in 1925 under the leadership of Earnest M’ckay. This town had no fort.
  4. Naal, Daburkot, Rakhi Garhi, Banawali, Rangpur, Lothal, Des Morasi, Kulli, Rana Ghundai, Anjira, Gumla, Amri, Ghundai, Mundigak, Diplabaga, Sahar-i-Sokhta, Bampur and Queta etc. are famous historical sites where the remains of Indus civilization and pre Indus civilization have been excavated.
  5. Daburkot, Periano, Ghundai, Kulli, Mehi, Chanhudaro, Amri, Lohumjodaro, Alimurad, Ropar, Rangpur, Sutkegender are the prominent (spots) places of Indus Valley civilization.
  6. The excavations of Kalibangan, a historical place in Rajasthan began in 1961 under the direction of B. K. Thapar and B. B. Lal. From the lower layer of the excavation, the remains of pre Indus civilization and from the upper layer of the Indus civilization are discernible. The fortress and the city both were surrounded with walls.

राजस्थान के बारे में (About Rajasthan)

राजस्थान के बारे में (About Rajasthan)


भौगोलिक पृष्ठभूमि (Geographical Background)
  • राजस्थान उदयपुर को झीलों का शहर कहा जाता है।
  • भारत में चने के उत्पादन में राजस्थान का दूसरा स्थान है जबकि उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है
  • नहरो द्धारा सर्वाधिक सिंचाई उत्तर पश्चिम राजस्थान में होती है ,जबकि श्रीगंगानगर जिले से सर्वाधिक सिंचाई होती है।
  • राजस्थानRajasthan में सर्वाधिक वर्षा प्राप्त करने वाला जिला झालावाड़ तथा न्यूनतम वर्षा प्राप्त करने वाला जिला जैसलमेर है।
  • राजस्थान Rajasthan मध्यप्रदेश से 1 नवम्बर 2000 को अलग होकर अस्तित्व में आए छत्तीसगढ़ राज्य के कारण अब राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य हो गया है।
  • राजस्थान में लूनी नदी का उद्गमन स्थल अजमेर के नामपहाड़ में अनासागर है।
  • लाल लोमी मिट्टी का विस्तार उदयपुर व डूँगरपुर के मध्य एवं दक्षिणी भाग में है।राजस्थान में सर्वाधिक क्षेत्र में बोई जाने वाली रबी की फसल सरसों है।

इंटरनेट प्रश्नोत्तरी (Computer Questionnaire)

इंटरनेट प्रश्नोत्तरी (Computer Questionnaire)




1. भारत में इंटरनेट सेवा प्रारंभ करने वाली निजी क्षेत्र की पहली कम्पनी कौन-सी है?
उत्तर : सत्यम इंफो वे
2. Email के जन्मदाता कौन हैं?
उत्तर : रे .टॉमलिंसन
3. फ्री ई-मेल सेवा हाटमेल ( Hot mail ) के जन्मदाता कौन हैं?
उत्तर : सबीर भाटिया
4. बर्ल्ड वाइड बेव ( www ) के आविष्कारक कौन हैं?
उत्तर : टिम वर्नर्स-ली
5. इंटरनेट का पहला सफल सॉफ्टवेयर कौन-सा है?
उत्तर : मोजेक (MOSAIC)
6. देश का प्रथम साइबर अपराध पुलिस स्टेशन कहाँ है?
उत्तर : कटक ( ओडिशा )

डोमेन नाम (Domain Name)

डोमेन नाम (Domain Name)

डोमेन नाम (Domain Name) एक विशेष नाम है जो इंटरनेट साइट की पहचान बताता है । किसी इंटरनेट वेबसाइट (Website) का यूआरएल (URL) के अंत में डॉट (.) के बाद के नाम को डोमेन कहते हैं । जैसे - http://bscacademy.com/ में.com डोमेन नेम है । यह किसी संस्था या देश को इंगित करता है ।

कुछ महत्वपूर्ण डोमेन नेम निम्नलिखित है :
.acro - एवीएशन
.gov - सरकारी संस्था
.in - भारत
.net - नेटवर्क
.name - पर्सनल
.jobs - नोकरी
.biz - बिजनेस आर्गेनाईजेशन
.edu - शैक्षिक संस्था
.org - आर्गेनाईजेशन
.mil - सैनिक
.asia - एशिया
.com - कॉमर्शियल

मल्टी प्रोसेसिंग (Multi Processing)

मल्टी प्रोसेसिंग (Multi Processing)


मल्टी प्रोसेसिंग (Multi Processing) प्रणाली में, दो या दो से अधिक स्वतन्त्र प्रोसेसर आपस में सामंजस्य प्रणाली के तहत जुड़े होते हैं । इस प्रकार की प्रणाली में, एक या अनेक प्रोग्रामों से आने वाले निर्देश एक ही समय में अलग-अलग प्रोसेसरों के द्वारा प्रोसेस किये जा सकते हैं ।

मल्टी प्रोग्रामिंग का अर्थ है एक ही सी. पी. यू. में भागीदारी करने वाले दो या दो से अधिक प्रोग्रामों का एक ही बार में कार्यान्विंत होना । मल्टी प्रोसेसिंग में, किसी एक समय में एक प्रोग्राम या अनेक प्रोग्रामों के विभिन्न निर्देशों को दो या दो से अधिक सी. पी. यू. कार्यान्विंत करते हैं ।

URL (Uniform Resource Locator)

URL (Uniform Resource Locator)

URL (Uniform Resource Locator), यह इंटरनेट पर किसी भी संसाधन का पता देने के लिए स्टैन्डर्ड तरीका है। यह इंटरनेट पर उपलब्ध सूचनाओं का पता बताता है तथा उस सूचना के प्रोटोकॉल एवं डोमेन नाम को भी दर्शाता है ।

जैसे - http://www.yahoo.com में http हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल है । जिसका उपयोग कर वर्ल्ड वाइड वेब पर yahoo.com नामक वेबसाइट पर जा सकते हैं ।

Central Processing Unit (CPU)

Central Processing Unit (CPU)

CPU का पूरा नाम Central Processing Unit है । इसे प्रोसेसर या माइक्रोप्रोसेसर भी कहता हैं । यह पीसी से जुड़े विभिन्न उपकरणों को नियंत्रित करता है । यह कम्प्यूटर द्वारा प्राप्त सूचनाओं का विश्लेषण करता है । यह एक इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोचिप है जो डेटा को इनफॉर्मेशन में बदलते हुए प्रोसेस करता है । इसे कम्प्यूटर का ब्रेन कहा जाता है । यह कम्प्यूटर सिस्टम के सारे कार्यों को नियंत्रित करता है तथा यह इनपुट को आउटपुट में रूपान्तरित करता है । यह इनपुट तथा आउटपुट यूनिट से मिलकर पूरा कम्प्यूटर सिस्टम बनाता है ।

भाषा प्रोसेसर (Language Processors)

भाषा प्रोसेसर (Language Processors)

कम्प्यूटर केवल मशीनी भाषा (Machine Language) समझता है जो कि दो अंकों (0 और 1) पर आधारित होती है लेकिन प्रोग्रामर मशीनी भाषा में प्रोग्राम लिखने में असमर्थ होता है । स्त्रोत भाषा में लिखे ये प्रोग्राम कम्प्यूटर के लिए मशीनी भाषा में परिवर्तित किये जाते हैं । ये भाषा प्रोसेसर (Language Processor)उच्च-स्तरीय भाषा को मशीनी भाषा में और मशीनी भाषा को उच्च-स्तरीय भाषा में अनुवाद करते हैं । मशीन भाषा की तुलना में उच्च-स्तरीय भाषा में प्रोग्राम लिखना सरल होता है ।

मल्टी टास्किंग (Multi Tasking)

मल्टी टास्किंग (Multi Tasking)

बहुत से कार्यों को कम्प्यूटर पर किये जाने के लिए एक-दूसरे के सहारे में आवश्यकता होती है । ये कार्य मेमोरी में एक ही बार में स्टोर किये जा सकते हैं और ऑपरेटिंग सिस्टम यह निर्धारित करता है कि किस प्रोग्राम को कितने समय के लिए प्रोसेस करना है और कब अगले प्रोग्राम को प्रोसेसिंग के लिए जाना है ।