राजस्थान सामान्य ज्ञान (Rajasthan GK)-2
1. जौहर मेला कहाँ भरता है?
उत्तर : चित्तौडग़ढ़
2. कालीबंगा सभ्यता किस नदी के समीप विकसित हुई है?
उत्तर : सरस्वती (वर्तमान घग्घर)
3. 'राजस्थान का प्रवेश द्वार' किसे कहते हैं?
उत्तर : भरतपुर
4. झुंझुनूं जिला किस धातु के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : तांबा
5. तेल एवं प्राकृतिक गैस विशाल मात्रा में मिलता है?
उत्तर : जैसलमेर
6. प्रसिद्ध तैराक भक्ति शर्मा किस शहर की है?
उत्तर : उदयपुर