Sunday, 19 February 2017

सामान्य ज्ञान (General Knowledge)-004

सामान्य ज्ञान (General Knowledge)-004

1. प्लेन की आवाज़ हमें प्लेन के जाने के बाद क्यों सुनाई देती है?
उत्तर : क्योंकि प्रकाश की गति आवाज़ की गति से ज्यादा तेज होती है ।
2. अंग्रेज़ अपने नाम के आगे लोर्ड क्यों लगाते हैं?
उत्तर : लोर्ड एक समंति युग का शब्द है जिसका अर्थ स्वामी, प्रभु या मालिकहोता है इंग्लेंड में ये एक सम्मान का शब्द है इसलिए अंग्रेज अपने नाम केआगे इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं
3. भारत में टी. वी पर सबसे पहले समाचार किसने पढे थे?
उत्तर : प्रतिमापुरी ने
4. पेन ड्राइव का अविष्कार किसने किया था?
उत्तर : अप्रैल 1999 में एम-सिस्टम नें
5. रॉकेट हमेशा पश्चिम से पूर्व की और ही क्यों छोडा जाता है ।
उत्तर : क्योंकि धरती पश्चिम से पूर्व की और घूमती है इस लिए जब रॉकेट कोपूर्व की और छोडा जाता है तो उसका वेग धरती के वेग से जुड जाता है इस सेउर्जा की बचत होती है और रॉकेट धरती के गुरूत्वाकर्षण को भी आसानी से पारकर लेता है

भारत की नदियां (Indian Rivers)-2

Indian River (भारत की नदियाँ)-2


भारत में अनेक छोटी-बड़ी नदियाँ अपनी सहायक नदियों के साथ भारत भूमि को पवित्र करते हुए बहती है। भारत की कुछ प्रमुख नदियों की जानकारी यहाँ दी गई है।

सिन्धु नदी : सिंधु नदी को इंडस नदी भी कहा जाता है। इस नदी का उद्गम तिब्बत स्थित मानसरोवर झील से हुआ है। सिंधु नदी तिब्बत, भारत तथा पाकिस्तान में बहते हुए अरब सागर में मिल जाती है। सिंधु नदी की कुल लंबाई लगभग 2880 किमी है तथा यह भारत में 992 किमी लम्बी है। सिंधु नदी की प्रमुख सहायक नदियों झेलम , चेनाब , रावी , व्यास एवं सतलज है ।

Computer MCQ 015

Computer MCQ 015


1.     Which of the following groups consist of only output devices?
        (A) Scanner, Printer, Monitor
        (B) Keyboard, Printer, Monitor
        (C) Mouse, Printer, Monitor
        (D) Plotter, Printer, Monitor
        (E) None of these
2.     A(n) ________ contains commands that can be selected.
        (A) pointer
        (B) menu
        (C) icon
        (D) button
        (E) None of these