Saturday, 18 March 2017

ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)

ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)

ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) एक ऐसा प्रोग्राम है जो कम्प्यूटर के हार्डवेयर और उपभोक्ता के बीच माध्यम का काम करता है । ऑपरेटिंग सिस्टम का प्राथमिक लक्ष्य कम्प्यूटर सिस्टम को प्रयोग के लिए सुविधाजनक बनाना है और इसका द्वितीय लक्ष्य कम्प्यूटर हार्डवेयर को सुचारू रूप से चलाना है ।

ऑपरेटिंग सिस्टम प्रोग्रामों का एक सेट है जो कम्प्यूटर के संसाधनों को प्रबंधित करने के लिए डिजाइन किया गया है और जिसमें कम्प्यूटर को शुरू करना, प्रोग्रामों को मैनेज करना, मेमोरी को मैनेज करना और इनपुट तथा आउटपुट डिवाइसों के बीच के कार्यों का समन्वय करना शामिल है ।

शब्दार्थ (Shabdarth)

शब्दार्थ (शब्दों का अर्थ-बोध) Shabdarth (Shbdo ka arth-bodh)

हिंदी के विद्यार्थियों को नये-नये शब्दों का ज्ञान होना चाहिए। शब्दों के अर्थ की बारीकी वाक्यों में उनका प्रयोग कर ही समझी जा सकती है। यहाँ कुछ शब्द और उनके अर्थ वाक्य-वाक्य के साथ दिये जाते है।
शब्दअर्थवाक्य
अहितबुराईउसका अहित न हो।
अश्लीलगंदाअश्लील बातें मत करो।
अंबरआकाशअंबर में तारे टिमटिमा रहे हैं।
अत्याचारजुल्मगरीबों पर अत्याचार मत करो।
अहंकारघमंडआदमी को अहंकार नहीं करना चाहिए।
अनिवार्यअत्यंत आवश्यकसरकार ने हिंदी पढ़ना अनिवार्य कर दिया है।
अनायासबिना मेहनत केव्याकरण जानने पर शुद्ध भाषा लिखना अनायास आ जाता है।

भारत के प्रमुख व्यक्ति एवं उनके कार्य (Famous Person of India and their work)-1

भारत के प्रमुख व्यक्ति एवं उनके कार्य
(Famous Person of India and their work)-1

1. " ओउम जय जगदीश हरे "आरती के लेखक - श्रद्धाराम फिल्लौरी
2. वन महोत्सव के जनक - के.एम. मुंशी
3. सिनेमा के जनक - दादा साहब फाल्के
4. पंचायती राज के जनक - बलवन्त राय मेहता
5. परमाणु कार्यक्रम के जनक- होमी जहांगीर भाभा
6. भारतीय अर्थशास्त्र के जनक- एम.विश्वेश्वररैया
7. माऊट एवरेस्ट की खोज - जार्ज एवरेस्ट
8. हरित क्रांति के जनक- एम.एस.स्वामीनाथन
9. श्वेत क्रांति के जनक- वर्गीस कुरियन
10. नागरिक उड्डयन के जनक -जे.आर.डी.टाटा
11. जयपुर फुट के निर्माता - प्रमोद करण सेठी
12. आधुनिक पुलिस एक्ट के निर्माता -बर्टल फ्रेरे