Friday 31 March 2017

मानव ब्रेन से जुड़े रोचक तथ्य (Interesting Facts About Human Brain)

मानव ब्रेन से जुड़े रोचक तथ्य
(Interesting Facts About Human Brain)



1. महिलाओं के ब्रेन के मुकाबले पुरुषों का ब्रेन 10 % बड़ा होता है।
2. हमारा ब्रेन हर समय 12 से 25 वॉट के बराबर इलेक्ट्रिसिटी जनरेट करता है। इससे एक छोटा LED बल्ब जल सकता है।
3. ब्रेन में मौजूद ब्लड वेसल्स की कुल लंबाई करीब 645 किलोमीटर होती है।
4. ब्रेन का साइज लगातार कम होता जा रहा है। पिछले 20 हज़ार सालों में इसका आकार टेनिस बाल जितना घट गया है।
5. ब्रेन को दर्द नहीं होता है। यानी अगर केवल ब्रेन का ऑपरेशन हो तो एनिस्थिसिया की जरुरत नहीं होगी। परन्तु स्कल्प के लिए एनिस्थिसिया जरुरी होता है।
6. ब्रेन न्यूरॉन्स के जरिए काम करता है। इसका वही रोल होता है जैसे कंप्यूटर में CPU का होता है। ह्यूमन ब्रेन में 10 हज़ार करोड़ न्यूरॉन्स पाए जाते हैं। 35 की उम्र के बाद हर दिन 7000 न्यूरॉन्स कम होने लगते हैं।

स्पैम (Spam) और हैकर (Hacker)

स्पैम (Spam) और हैकर (Hacker)



स्पैम (Spam)
इंटरनेट पर लोगों को संदेश या विज्ञापन बार-बार भेजना जिसका उन्होंने अनुरोध नहीं किया है स्पैम कहलाता है । अर्थात अवांछित संदेश या विज्ञापन लोगों को भेजना स्पैम कहलाता है ।

विलोम शब्द (Opposite Word)

विलोम शब्द (Opposite Word)


Above
उपर
Below
नीचे
Absent
अनुपस्थित
Present
उपस्थित
Achieve
प्राप्त करनाजीतना
Fail
अभाव होनानाकाम होनाहारना
Add
जोड़ना
Subtract
घटाना
Afraid
भयभीत
Confident
निश्चयीविश्वस्त
After
बाद में
Before
पहले
Amateur
शौकियाअव्यवसायी
Professional
पेशेवरव्यवसायी
Ancient
प्राचीनपुराना
Modern
आधुनिक नया
Argue
तर्क करनाबहस करना
Agree
मान लेनासहमत होना
Arrive
पहुँचना
Depart
प्रस्थान करना
Arrogant
घमंड़ीअक्कड़
Humble
विनम्रसीधा-सादा
Ascend
चढ़ना
Descend
उतरना
Attack
आक्रमण करना
Defend
बचाव करना
Awake
जागा हुआ
Asleep
सोया हुआ