Friday, 3 March 2017

भारतीय डाक (Indian Post)-2

भारतीय डाक (Indian Post)-2

  • 1766लार्ड क्लाइव द्वारा प्रथम डाक व्यवस्था भारत में स्थापित
  • 1774: वारेन हेस्टिंग्स ने कलकत्ता में प्रथम डाकघर स्थापित किया
  • 1786: मद्रास प्रधान डाकघर की स्थापना
  • 1793: बम्बई प्रधान डाकघर की स्थापना
  • 1854भारत में पोस्ट ऑफिस को प्रथम बार 1 अक्टूबर, 1854 को , 1 अक्टूबर 2016 को 162 वर्ष हो जायेगे, डाक विभाग की स्थापना इसी समय से मानी जाती है
  • 1863: रेल डाक सेवा आरम्भ की गयी
  • 1873: नक्काशीदार लिफाफे की बिक्री प्रारंभ
  • 1876: भारत पार्सल पोस्टल यूनियन में शामिल
  • 1877: वीपीपी (VPP) और पार्सल सेवा आरम्भ
  • 1879: पोस्टकार्ड आरम्भ किया गया
  • 1880: मनीआर्डर सेवा प्रारंभ की गई
  • 1911: प्रथम एयरमेल सेवा इलाहाबाद से नैनी डाक से भेजी गई
  • 1935: इंडियन पोस्टल आर्डर प्रारंभ
  • 1972: पिन कोड प्रारंभ किया गया
  • 1984: डाक जीवन बीमा का प्रारंभ
  • 1985: पोस्ट और टेलिकॉम विभाग प्रथक किये गए
  • 1986: स्पीड पोस्ट (EME) सेवा शुरू
  • 1990: डाक विभाग मुंबई व चेन्नई में दो स्वचालित डाक प्रसंस्करण केंद्र स्थापित किये गए
  • 1995: ग्रामीण डाक जीवन बीमा की शुरुआत
  • 1996: मीडिया डाक सेवा का प्रारंभ
  • 1997: बिजनेस पोस्ट सेवा को प्रारंभ किया गया
  • 1998: उपग्रह डाक सेवा शुरू
  • 1999: डाटा डाक व एक्सप्रेस डाक सेवा प्रारंभ
  • 2000: ग्रीटिंग पोस्ट सेवा प्रारंभ
  • 2001: इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रान्सफर सेवा (EFT) प्रारंभ
  • 3 जनवरी 2002 : इन्टरनेट आधारित ट्रैक एवं टेक्स सेवा की शुरुआत
  • 15 सितम्बर 2003 : बिल मेल सेवा प्रारंभ
  • 30 जनवरी 2004 : ई-पोस्ट सेवा की शुरुआत
  • 10 अगस्त 2004 : लोजिस्टिक्स पोस्ट सेवा प्रारंभ की गई

No comments:

Post a Comment