Tuesday 29 June 2021

महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी (Important Questionnaire)-3

महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी (Important Questionnaire)-3


1. वर्ष 1938 में किस व्यक्ति ने वयस्क मताधिकार के आधार पर संविधान सभा के गठन की मांग की?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू ।
2. महाराष्ट्र में ‘गणपति उत्सव’ प्रारम्भ करने को श्रेय किसको है?
उत्तर : बाल गंगाधर तिलक ।
3. चावल किस कुल का पौधा है?
उत्तर : ग्रेमिनी कुल ।
4. भारत का सर्वाधिक लौह उत्पादक राज्य कौन-सा है?
उत्तर : ओडिशा ।
5. किस गुप्त शासक के शासन काल में सबसे प्रबल हूण आक्रमण हुए?
उत्तर : स्कंदगुप्त के शासनकाल में ।
6. हिन्दी भाषा का पहला साप्ताहिक समाचार-पत्र कौन था?
उत्तर : उदन्त मार्तण्ड ।
7. ओजोन परत का नुकसान पहुचाने वाली गैसों की रोकथाम के लिए 1987 में कौन-सा समझौता हुआ?
उत्तर : माण्टिन्न्यल समझौता ।
8. किस वायसराय के कार्यकाल में भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम पारित किया गया?
उत्तर : लॉर्ड कर्जन के कार्यकाल में ।
9. फोटोग्राफिक फिल्म पर किसकी पतली परत होती है?
उत्तर : सिल्वर ब्रोमाइड ।
10. प्रथम परमाणु बम कहां गिराया गया था?
उत्तर : हिरोशिमा; जापान ।
11. वेलुथम्पी ने अंग्रेजों के विरुद्ध आंदोलन का नेतृत्व कहां किया था?
उत्तर : मैसूर ।
12. गन्ना में कौन-सा प्रवर्धन प्रयुक्त होता है?
उत्तर : तना काट प्रवर्धन ।
13. 1818 ई. में किसके नेतृत्व में बंगाली भाषा में ‘दिग्दर्शन’ मासिक पत्र निकाला गया?
उत्तर : मार्शमेन के नेतृत्व में ।
14. ‘झांसी की रानी’ किसकी रचना है?
उत्तर : मुभद्रा कुमारी चौहान ।
15. ‘कच्छ विद्रोह’ का नेता कौन था?
उत्तर : राजा भारमल ।
16. ‘सिगफोस आंदोलन’ कब और कहां हुआ?
उत्तर : 1830 ई., असम में ।
17. ‘गुलाबों का युद्ध’ किस देश में हुआ?
उत्तर : इंग्लैंड ।
18. ‘पंच परमेश्वर’ कहानी के कहानीकार कौन हैं?
उत्तर : प्रेमचंद ।
19. संघ लोक सेवा आयोग के लिए व्यय का भार कौन वहन करता है?
उत्तर : भारत की संचित निधि ।
20. भारत के किस राज्य में नाव दौड़ सर्वाधिक लोकप्रिय हैं?
उत्तर : केरल ।
21. भारतीय मूल की दूसरी महिला अंतरिक्ष यात्री कौन है?
उत्तर : सुनीता विलियम्स ।
22. भारत विभाजन के समय विभाजन कौंसिल का अध्यक्ष कौन था?
उत्तर : लॉर्ड माउंटबेटन ।
23. पाश्चुराइजेशन का प्रतिपादन सर्वप्रथम किसने किया?
उत्तर : लुई पाश्चर ।
24. विशालकाय तारों की समाप्ति किस रूप में होने का अनुमान लगाया जाता है?
उत्तर : वमष्ण छिद्र के रूप में ।
25. ‘कुष्ठ निवारण दिवस’ कब मनाया जाता है?
उत्तर : 30 जनवरी ।
26. संघ क्षेत्र का प्रशासन किसके द्वारा होता है?
उत्तर : राष्ट्रपति द्वारा ।
27. श्रीलंका का स्वतंत्रता दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर : 4 फरवरी ।
28. ‘फेबियन सोशलिज्म’ का नेतृत्व किसने किया?
उत्तर : जॉर्ज बर्नाड् शॉ ।
29. ‘सती प्रथा’ कब समाप्त कर दी गई?
उत्तर : 1829 ई. में ।
30. नेपोलियन ने अपना अंतिम दिन किस द्वीप पर बिताया था?
उत्तर : सेन्ट हेलेना द्वीप ।
31. कल्चर मोती का उत्पादन किस देश का महत्वपूर्ण उद्योग है?
उत्तर : बेल्जियम ।
32. किस राज्य की प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है?
उत्तर : गोवा ।
33. सबसे भारी कीट कौन सा है?
उत्तर : गोलिएथ गुबैला ।
34. कांग्रेस की ब्रिटिश समिति ने किस पत्रिका का प्रकाशन प्रारंभ किया?
उत्तर : इंडिया ।
35. हिन्दू कैलेन्डर का पहला महीना कौन-सा होता है?
उत्तर : चैत्र ।
36. भारत में राष्ट्रीय विकास की माप के लिए कौन-सी बेहतर मानी जाती है?
उत्तर : राष्ट्रीय आय ।
37. आलू के किस रोग को ‘रिंग रोग’ भी कहा जाता है?
उत्तर : शैथिल रोग ।
38. सल्तनत काल की राजकीय भाषा क्या थी?
उत्तर : फारसी ।
39. 1939 ई. में ‘फॉरवर्ड ब्लॉक’ की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : सुभाषचंद्र बोस ।
40. विष्णुगढ़ पीपलकोठी जल विद्युत परियोजना किस नदी पर विकसित की गई है?
उत्तर : अलकनंदा नदी ।

No comments:

Post a Comment