Saturday, 18 March 2017

शब्दार्थ (Shabdarth)

शब्दार्थ (शब्दों का अर्थ-बोध) Shabdarth (Shbdo ka arth-bodh)

हिंदी के विद्यार्थियों को नये-नये शब्दों का ज्ञान होना चाहिए। शब्दों के अर्थ की बारीकी वाक्यों में उनका प्रयोग कर ही समझी जा सकती है। यहाँ कुछ शब्द और उनके अर्थ वाक्य-वाक्य के साथ दिये जाते है।
शब्दअर्थवाक्य
अहितबुराईउसका अहित न हो।
अश्लीलगंदाअश्लील बातें मत करो।
अंबरआकाशअंबर में तारे टिमटिमा रहे हैं।
अत्याचारजुल्मगरीबों पर अत्याचार मत करो।
अहंकारघमंडआदमी को अहंकार नहीं करना चाहिए।
अनिवार्यअत्यंत आवश्यकसरकार ने हिंदी पढ़ना अनिवार्य कर दिया है।
अनायासबिना मेहनत केव्याकरण जानने पर शुद्ध भाषा लिखना अनायास आ जाता है।

भारत के प्रमुख व्यक्ति एवं उनके कार्य (Famous Person of India and their work)-1

भारत के प्रमुख व्यक्ति एवं उनके कार्य
(Famous Person of India and their work)-1

1. " ओउम जय जगदीश हरे "आरती के लेखक - श्रद्धाराम फिल्लौरी
2. वन महोत्सव के जनक - के.एम. मुंशी
3. सिनेमा के जनक - दादा साहब फाल्के
4. पंचायती राज के जनक - बलवन्त राय मेहता
5. परमाणु कार्यक्रम के जनक- होमी जहांगीर भाभा
6. भारतीय अर्थशास्त्र के जनक- एम.विश्वेश्वररैया
7. माऊट एवरेस्ट की खोज - जार्ज एवरेस्ट
8. हरित क्रांति के जनक- एम.एस.स्वामीनाथन
9. श्वेत क्रांति के जनक- वर्गीस कुरियन
10. नागरिक उड्डयन के जनक -जे.आर.डी.टाटा
11. जयपुर फुट के निर्माता - प्रमोद करण सेठी
12. आधुनिक पुलिस एक्ट के निर्माता -बर्टल फ्रेरे

Friday, 17 March 2017

राष्ट्रपति शासन (President Rule)

राष्ट्रपति शासन (President Rule)


अनुच्छेद - 356
1. अब तक मणिपुर में सर्वाधिक 10 बार राष्ट्रपति शासन लग चुका है।
2. इसके अलावा उत्तर प्रदेश व पंजाब में 9 बार तथा बिहार में 8 बार राष्ट्रपति शासन लगचुका है।
3. छत्तीसगढ और तेलंगाना ऐसे राज्य हैं, जहां एक बार भी राष्ट्रपति शासन नहीं लगा है।
4. संघशासित प्रदेशों में पुदुचेरी में सर्वाधिक 6बार तथा दिल्ली में 1बार राष्ट्रपति शासन लगा है। अन्य में अभी तक नहीं लगा है।
5. जम्मू कश्मीर में संविधान के अनुच्छेद 62के तहत गवर्नर शासन लगता है, जबकि अन्य राज्यों में अनुच्छेद 356 के तहत राष्ट्रपति शासन लगता है।
6. सबसे पहले 1951 में पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगा था। भार्गव मंत्रिमंडल के समय
7. उत्तराखंड में पहली बार राष्ट्रपति शासन लगा है। (28 मार्च 2016)

वर्ण, वर्णमाला (Alphabet)

वर्ण, वर्णमाला (Alphabet)

वर्ण- वर्ण उस मूल ध्वनि को कहते हैं, जिसके खंड या टुकड़े नहीं किये जा सकते। जैसे-अ, ई, व, च, क,ख्, इत्यादि।
ये सभी वर्ण है, क्योंकि इनके खंड नहीं किये जा सकते। उदाहरण द्वारा मूल ध्वनियों को यहाँ स्पष्ट किया जा सकता है। 'राम' और 'गया' में चार-चार मूल ध्वनियाँ हैं,जिनके खंड नहीं किये जा सकते- र+आ+म+अ =राम, ग+अ+य+आ =गया। इन्हीं अखंड मूल ध्वनियों को वर्ण कहते हैं। हर वर्ण की अपनी लिपि होती है। लिपि को वर्ण-संकेत भी कहते हैं। 
वर्णमाला- वर्णों के समूह को वर्णमाला कहते हैं।
इसे हम ऐसे भी कह सकते है, किसी भाषा के समस्त वर्णो के समूह को वर्णमाला कहते हैै।

गिलहरी (Squirrel)

कहानी : गिलहरी (Squirrel)





मोहन और सुनीता भाई-बहन हैं। वे प्रतिदिन सुबह पार्क में टहलने जाते हैं। वहाँ नीम का एक पेड़ है। उसके नीचे बैठकर वे बातें करते हैं। दोनों एक दिन बातें कर रहे थे। अचानक सुनीता बोली- ''भैया, देखो गिलहरी !''

मोहन ने उसे मारने के लिए पत्थर उठा लिया। तभी सुनीता ने कहाँ- ''नहीं भैया ! गिलहरी को पत्थर मत मारो। यह किसी को नहीं काटती, देखो, कितने मजे से कुतर-कुतरकर बेर खा रही है। कितनी प्यारी है ! चलो इसे पास से देखें'' जैसे ही दोनों उसके पास गए, गिलहरी झट से पेड़ पर चढ़ गई। मोहन ने कहा-'' अरे ! यह तो पेड़ पर चढ़ गई।''

Thursday, 16 March 2017

Canara Bank SO Recruitment



Canara Bank SO Recruitment


Dear Aspirants,
Canara Bank, a leading Public Sector Bank with Head Office in Bangalore and pan India presence with over 5900 branches, invites applications for “Recruitment of Specialist Officers in various disciplines (in JMGS-I and MMGS-II) and Special recruitment drive under Scheduled Tribe Category (in MMGS-II and MMGS-III)”. All the interested candidates can apply online from the link given below.

विज्ञान GK (Science GK)-6

विज्ञान GK (Science GK)-6


1. कोशिका का आनुवंशिक पदार्थ DNA हैं।
2. अमरुद, अंगूर, शरीफा, टमाटर के खाने योग्य भाग फलभिती हैं।
3. आम, पपीता तथा बेर के खाने योग्य भाग मध्यफल भिति होता हैं।
4. मेढ़क के ह्दय में तीन भाग होते हैं।
5. परमाणु बम का सिद्धांत नाभिकीय विखंडन पर आधारित हैं।
6. हीटर का तार नाइक्रोम का बना होता हैं।
7. दो समानान्तर दर्पण के बीच रखी वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता अनन्त है।
8. मिथेन मार्श गैस कहलाता हैं।
9. पायराइट्स बेवकुफो का सोना कहलाता हैं।
10. HIV की जाँच के लिए एलिसा टेस्ट (ALISA) होता हैं।
11. कैंसर का अध्यन Oncology कहलाता हैं।
12. सेंटर फार डी० एन० ए० फिंगर प्रिन्ट एण्ड डायनोस्टिक हैदराबाद में अवस्थित हैं।

कुँए के भूत

कहानी : कुँए के भूत



 




एक गाँव में एक गरीब आदमी रहता था। गाँव में उसके पास कोई काम नही था। एक दिन उसकी बीबी बोली शहर जाकर कुछ काम करो, यहाँ तो अब कोई उधार देने को भी नही राजी है। आदमी ने कहा कि ठीक है कल मैं शहर जाऊँगा, मेरे लिए सुबह ही रास्ते के लिए रोटी बना देना। उसकी बीबी ने सुबह तीन रोटी बनाई और उसको देकर कहा जब भूख लगे तो खा लेना। वह आदमी चलते- चलते दोपहर को जंगल में पहुंचा। उसने वहां एक कुँए के किनारे आराम किया। उसे भूख भी लग गयी थी। उसने कुँए से पानी निकाला फ़िर रोटी को देख कर बोला कि " एक खाऊ कि दो खाऊ कि तीनो खा जाऊ "। उस कुँए में तीन भूत रहते थे। उन भूतों ने सोचा कि यह आदमी तो बहुत खतरनाक है और हम सबको खा जाएगा। वे भूत डर गए और उन्होंने उस आदमी से कहा हमें मत खाओ हम तुम्हे अच्छे- अच्छे उपहार देंगे। आदमी समझ गया कि ये भूत उस से डर गए है तो उसने कहा नही मुझे भूख लगी है मेरी भूख मिटाओ नही तो मैं तुम सब को खा जाऊँगा। एक भूत बोला कि मेरे पास एक जादुई लोटा है उस से जो खाना मांगोगे तुम्हे मिल जाएगा। उस आदमी ने कहा तो दो मुझे लोटा, मुझे बहुत भूख लगी है। उस भूत ने उसे लोटा दे दिया। उस आदमी ने उस लोटे से खूब पकवान निकल कर खाए। फ़िर उसने बाकी दोनों भूतो से कहा कि तुम भी कुछ उपहार दोगे कि तुम दोनों को कच्चा चबा जाऊं। उन भूतो ने उसे एक डंडा और रस्सी दिया तथा कहा कि इस से तुम चाहे कुछ भी बाँध लो और चाहे जिसे जितने डंडे मारने को कहो यह उसको मारेगा। 

ग्रीन हाउस प्रभाव (Green House Effect)

ग्रीन हाउस प्रभाव (Green House Effect)





ग्रीनहाउस प्रभाव एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जिसके द्वारा किसी ग्रह या उपग्रह के वातावरण में मौजूद कुछ गैसे उस ग्रह। उपग्रह के वातावरण के ताप को अपेक्षाकृत अधिक बनाने में मदद करती है। इन ग्रहों को ग्रीन हाउस गैस कहते हैं। जिनमें प्रमुख हैं कार्बनडाय ऑक्साइड, जलबाष्प मीथेन। ग्रीन हाउस गैसों से उत्पन्न प्रभाव ही है जो पृथ्वी पर जीवन जीने योग्य प्रभाव तैयार करता है। धरती के वातावरण के तापमान को प्रभावित करने वाले अनेक कारक हैं जिसमें से ग्रीनहाउस प्रभाव एक है। इसकी खोज 1824 में जोसेफ फुरिअर ने की थी। इस पर 1858 में जॉन टिण्डल ने शोध कर इसे प्रमाणित किया। किन्तु सबसे पहले इसके बारे में आंकिक जानकारी 1896 में स्वान्ते अर्हिनियस ने प्रकाशित की। पूरे विश्व के औसत तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की गयी है। मानव द्वारा उत्पादित अतिरिक्त ग्रीनहाउस गैसों के कारण ऐसा होना माना जा रहा है। ग्रीनहाउस गैसों के कारण ही पृथ्वी पर रोगों की बाढ़ आने से रुकी हुई है। यह गर्माती धरती को ठंडा करने में सबसे सफल भूमिका निभाती है। हिमालय में मौजूद ग्लेशियर 50 फीट प्रतिवर्ष की दर से पीछे हट रहे हैं और यह स्थिति 1970 से जब से वायुमण्डल की गर्माहट से तेजी रिकार्ड की गई है, बराबर बनी हुई है। 1998 में डोक्रियानी बर्नाक ग्लेशियर में 20.1 मीटर की कमी आई है जबकि उस वर्ष सर्दियाँ प्रचण्ड थीं। गंगोत्री ग्लेशियर 30 मीटर प्रतिवर्ष की दर से पीछे हट रहा है।

इंडिया GK (India GK)-01

इंडिया GK (India GK)-01




 1. ‘रोलेट एक्ट’ कब पारित हुआ?

उत्तर : 1919 ई.
2. गाँधी-इरविन समझौता कब हुआ?

उत्तर : 1931 ई.
3. जलियांवाला बाग में गोली चलाने का आदेश किसने दिया?
 
उत्तर : जनरल ओ. डायर ने
4. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब व कहाँ हुआ?
 
उत्तर : 1919 ई., अमृतसर
5. गाँधी-इरविन समझौता किससे संबंधित था?
 
उत्तर : सविनय अवज्ञा आंदोलन
6. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे?
 
उत्तर : लॉर्ड माउंटबेटन

Wednesday, 15 March 2017

परी की दयालुता

कहानी : परी की दयालुता



किसी नगर में एक अमीर आदमी रहता था। उसके पास बहुत पैसा था। शहर भर में उसका बहुत नाम था, किन्तु इतना सब होते हुए भी उसमें घमंड नहीं था। वह दीन-दुखियों की सहायता किया करता था। उसकी हवेली में मांगने वालों की हमेशा भीड़ लगी रहती थी, पर दूसरों को ख़ुशी देने वाला वह अमीर हमेशा उदास-उदास दिखाई पड़ता था। वह ही नहीं, उसकी पत्नी भी हमेशा चिंता में डूबी रहती थी। इसका कारण था उनके घर में संतान का न होना। दोनों पति-पत्नी यही सोचते रहते थे कि उनके बाद इस सारी धन-दौलत का क्या होगा ?

उनकी हवेली के साथ एक बहुत खूबसूरत बगीचा भी था। उस बगीचे में संगमरमर की बनी हुई कई आदमकद मूर्तियां खड़ी थीं। अमीर की पत्नी को सलीके से जिंदगी बिताने का बेहद शौक था, इसलिए उसने बगीचे में परियों की मूर्तियों के पास अपने बैठने के लिए खूबसूरत जगह बनवाई हुई थी। यहां अनेक रंग-बिरंगे फूल खिले थे। अमीर की पत्नी माली से फूलों की मालाएं बनवाती और स्वयं आकर परियों के गले में पहनाया करती थी। एक दिन अमीर की पत्नी संतान की चिंता में बहुत ही उदास थी।

इस घर में

कविता : इस घर में



इस घर में रहती है मोलू
मोलू है बस गोलू-मोलू।
हिलाती रहती नन्ही पूँछ,
दो बालों की उसकी मूँछ।
लब-लब-लब-लब पीती दूध,
खिड़की से फिर जाती कूद।

नेटवर्क टोपोलॉजी (Network Topology)

नेटवर्क टोपोलॉजी (Network Topology)


नेटवर्क टोपोलॉजी विभिन्न नोड्स या टर्मिनल को आपस में जोड़ने का तरीका है । यह विभिन्न नोड्स के बीच भौतिक संरचना को दर्शाता है । नेटवर्क संरचना का अर्थ है कि नेटवर्क तारों की तर्कपूर्ण व्यवस्था । अन्य शब्दों में, कम्प्यूटरों का आपस में जुड़ने का ढंग ही नेटवर्क टोपोलॉजी कहलाता है ।

नेटवर्क टोपोलॉजी निम्नलिखित प्रकार के होते हैं :
  1. मेस टोपोलॉजी (Mesh Topology) : यह नेटवर्क उच्च ट्राफीक स्थिति में मार्ग (Routes) को ध्यान में रखकर उपयोग किया जाता है । इसमें किसी भी स्त्रोत (Source) से कई मार्गों से सन्देश भेजा जा सकता है । पूर्णतः इन्टरकनेक्टेड मेस नेटवर्क खर्चीला है, क्योंकि इसमें ज्यादा केबल (Cable) तथा नोड में इंटेलिजेंस की आवश्यकता होती है । इस नेटवर्क में उच्च सुरक्षा अनुप्रयोग में डाटा प्रेषित किया जाता है ।

कंप्यूटर मेमोरी (Computer Memory)

कंप्यूटर मेमोरी (Computer Memory)

मेमोरी कम्प्यूटर का बुनियादी घटक है । यह कम्प्यूटर का आंतरिक भंडारण क्षेत्र है । केन्द्रीय प्रोसेसिंग इकाई (CPU) को प्रोसेस करने के लिए इनपुट डाटा एवं निर्देश चाहिए, जो की मेमोरी में संग्रहित रहता है । मेमोरी में ही संग्रहित तथा निर्देश का प्रोसेस होता है, तथा आउटपुट प्राप्त होता है । अतः मेमोरी कम्प्यूटर का एक आवश्यक अंग है ।

मेमोरी बहुत सारे सेल में बँटे होते है जिन्हें लोकेशन कहते हैं । हर लोकेशन का एक अलग लेबल होता है जिसे एड्रेस कहते हैं ।

वाच्य (Voice)

वाच्य (Voice)

क्रिया के उस परिवर्तन को वाच्य कहते हैं, जिसके द्वारा इस बात का बोध होता है कि वाक्य के अन्तर्गत कर्ता, कर्म या भाव में से किसकी प्रधानता है।
इनमें किसी के अनुसार क्रिया के पुरुष, वचन आदि आए हैं।
इस परिभाषा के अनुसार वाक्य में क्रिया के लिंग, वचन चाहे तो कर्ता के अनुसार होंगे अथवा कर्म के अनुसार अथवा भाव के अनुसार।

वाच्य के प्रयोग

वाक्य में क्रिया के लिंग, वचन तथा पुरुष का अध्ययन 'प्रयोग' कहलाता है। 
ऐसा देखा जाता है कि वाक्य की क्रिया का लिंग, वचन एवं पुरुष कभी कर्ता के लिंग, वचन और पुरुष के अनुसार होता है, तो कभी कर्म के लिंग-वचन-पुरुष के अनुसार, लेकिन कभी-कभी वाक्य की क्रिया कर्ता तथा कर्म के अनुसार न होकर एकवचन, पुंलिंग तथा अन्यपुरुष होती है; ये ही प्रयोग है।

मेल मर्ज (Mail Merge)

मेल मर्ज (Mail Merge)

मेल मर्ज (Mail Merge) सुविधा से हम व्यक्तिगत पत्र, पत्रों के लिए लिफाफे और मेलिंग लिस्ट में लिखे प्रत्येक व्यक्ति के मेलिंग लेबल तैयार कर सकते हैं । कई बार हमें एक जैसे पत्र अनेक नामों और पतों के साथ भेजने होते है । हमारी इस समस्या का समाधान मेल-मर्ज सुविधा में है । मेल-मर्ज सुविधा के प्रयोग से आप अनेक पत्रों को भेज सकते हैं, मेलिंग लेबल बना सकते हैं तथा अलग-अलग नाम तथा पते लिख सकते हैं।

Tuesday, 14 March 2017

सामान्य ज्ञान प्रश्न (GK Question)

सामान्य ज्ञान प्रश्न (GK Question)



1. ‘फूलों की घाटी’ किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : उत्तराखंड
2. नेपाल का झंडा किस रूप में है?
उत्तर : दोहरे त्रिभुज के
3. भारत के रेहान व रिचा मिश्रा का नाम किस खेल से जुड़ा है?
उत्तर : तैराकी
4.‘माई बेस्ट गेम्स ऑफ चेस’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
उत्तर : विश्वनाथन आनंद
5. आसफा पावेल का नाम किस खेल से है?
उत्तर : एथलेटिक्स
6. वाटर पोलो में एक पक्ष के खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है?
उत्तर : 7

शब्दों की अशुद्धियाँ (Shabdo ki ashudhiya)

शब्दों की अशुद्धियाँ (Shabdo ki ashudhiya)


व्याकरण के सामान्य नियमों की ठीक -ठीक जानकारी न होने के कारण विद्यार्थी से बोलने और लिखने में प्रायः भद्दी भूलें हो जाया करती हैं। शुद्ध भाषा के प्रयोग के लिए वर्णों के शुद्ध उच्चारण, शब्दों के शुद्ध रूप और वाक्यों के शुद्ध रूप जानना आवश्यक हैं।
विद्यार्थी से प्रायः दो तरह की भूलें होती हैं- एक शब्द-संबंधी, दूसरी वाक्य-संबंधी।
शब्द-संबंधी अशुद्धियाँ दूर करने के लिए छात्रों को श्रुतिलिपि का अभ्यास करना चाहिए।
कुछ अशुद्धियों की सूची उनके शुद्ध रूपों के साथ यहाँ दी जा रही है-
अशुद्धशुद्ध
अनुकुलअनुकूल
अध्यनअध्ययन
अस्थानस्थान
अद्वितियअद्वितीय
अरमूदअमरूद
ईर्षाईर्ष्या

सॉफ्टवेयर (Software)

सॉफ्टवेयर (Software)

सॉफ्टवेयर, प्रोग्रामिंग भाषा द्वारा लिखे गये निर्देशों की श्रृंखला है, जिसके अनुसार दिए गये डेटा का प्रोसेस होता है । बिना सॉफ्टवेयर के कम्प्यूटर कोई भी कार्य नहीं कर सकता है । इसका प्राथमिक उद्देश्य डाटा को सूचना में परिवर्तित करना है । सॉफ्टवेयर के निर्देशों के अनुसार ही हार्डवेयर भी कार्य करता है । इसे प्रोग्राम भी कहते हैं । हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संचार स्थापित करने को इंटरफेस कहते हैं ।

सभी सॉफ्टवेयर लाइसेंस के माध्यम से संरक्षित तथा प्रतिवेधित रहते हैं । सॉफ्टवेयर लाइसेंस सॉफ्टवेयर के निर्माता तथा उपयोगकर्त्ता के बीच कानूनी एग्रीमेंट है, जिसके अन्तगर्त एक से अधिक कम्प्यूटर पर सॉफ्टवेयर को ईस्टॉल करना, कोड में किसी तरह का रूपान्तरण और सॉफ्टवेयर में किसी तरह का बदलाव करना निषेद्य है । यह सॉफ्टवेयर के उपयोग को प्रतिबंधित करता है ।

Monday, 13 March 2017

Banking GK-1

Banking GK-1



1. Commercial paper can be issued for a maximum period of:

Answers: 365 days or 1 year.

2. The Mutual funds in India follow accounting standards laid by:

Answers: SEBI (Securities and Exchange Board of India)

3. Minimum amount for Certificate of Deposit has been fixed at:

Answers: Rs. 1 Lakh

4. AML is a term mainly used in the financial and legal industries. Expand the term AML:

Answers: Anti Money Laundering

5. PIN is a number allocated to an individual and used to validate electronic transactions. Expand PIN:

Answers: Personal Identification Number

6. What is Repo rate?

Answers: It is the rate is the rate at which RBI lends money to the commercial banks.

Sunday, 12 March 2017

काल (Tense)

काल (Tense)


क्रिया के जिस रूप से कार्य करने या होने के समय का ज्ञान होता है उसे 'काल' कहते है। 
दूसरे शब्दों में- क्रिया के उस रूपान्तर को काल कहते है, जिससे उसके कार्य-व्यापर का समय और उसकी पूर्ण अथवा अपूर्ण अवस्था का बोध हो।
जैसे-
(1) बच्चे खेल रहे हैं। मैडम पढ़ा रही हैं। 
(2)बच्चे खेल रहे थे। मैडम पढ़ा रही थी।
(3)बच्चे खेलेंगे। मैडम पढ़ायेंगी।
पहले वाक्य में क्रिया वर्तमान समय में हो रही है। दूसरे वाक्य में क्रिया पहले ही समाप्त हो चुकी थी तथा तीसरे वाक्य की क्रिया आने वाले समय में होगी। इन वाक्यों की क्रियाओं से कार्य के होने का समय प्रकट हो रहा है।

इतिहास प्रश्नोत्तरी (History Questionnaire)-1

इतिहास प्रश्नोत्तरी (History Questionnaire)-1



1. डेकामेरॉन किसकी प्रसिद्ध पुस्तक है ?
उत्तर : बोकेशियो
2. आधुनिक विश्व का पहला राजनीतिक चिंतककौन था ?
 
उत्तर : फ्लोरेंस निवासी मैकियावेली (1469-1567 ई.)
3. पुनर्जागरण की भावना की पूर्णअभिव्यक्ति इटली के कौन से तीनकलाकारों की कृतियों में मिलती है ?

उत्तर : लियोनार्दो द विंची, माइकल एंजलो औरराफेल
4. द लास्ट सपर और मोनालिसा नामक अमरचित्रों को बनाने वाले कौन थे ?
 
उत्तर : लियोनार्दो द विंची
5. द लास्ट जजमेंट तथा द फॉल ऑफ मैनकिसकी कृतियां हैं ?
 
उत्तर : माइकल एंजलो
6. पुनर्जागरण काल में चित्रकला का जनक किसेमाना गया ?
 
उत्तर : जियाटो

Saturday, 11 March 2017

कारक (Case)

कारक (Case)

 

संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से वाक्य के अन्य शब्दों के साथ उनका (संज्ञा या सर्वनाम का) सम्बन्ध सूचित हो, उसे (उस रूप को) 'कारक' कहते हैं।
अथवा- संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से उनका (संज्ञा या सर्वनाम का) क्रिया से सम्बन्ध सूचित हो, उसे (उस रूप को) 'कारक' कहते हैं।
इन दो 'परिभाषाओं' का अर्थ यह हुआ कि संज्ञा या सर्वनाम के आगे जब 'ने', 'को', 'से' आदि विभक्तियाँ लगती हैं, तब उनका रूप ही 'कारक' कहलाता हैं।
तभी वे वाक्य के अन्य शब्दों से सम्बन्ध रखने योग्य 'पद' होते है और 'पद' की अवस्था में ही वे वाक्य के दूसरे शब्दों से या क्रिया से कोई लगाव रख पाते हैं। 'ने', 'को', 'से' आदि विभित्र विभक्तियाँ विभित्र कारकों की है। इनके लगने पर ही कोई शब्द 'कारकपद' बन पाता है और वाक्य में आने योग्य होता है। 'कारकपद' या 'क्रियापद' बने बिना कोई शब्द वाक्य में बैठने योग्य नहीं होता।

गुप्‍त राजवंश : महत्‍वपूर्ण तथ्य (Gupta Empire: Important Facts)

गुप्‍त राजवंश : महत्‍वपूर्ण तथ्य (Gupta Empire: Important Facts)
  • गुप्‍त वंश की स्‍थापना श्रीगुप्‍त ने की थी।
  • श्री गुप्त ने मगध के मृग शिखातन में एक मंदिर का निर्माण करवाया था।
  • श्री गुप्त ने महाराज की उपाधि हासिल की थी।
  • श्री गुप्‍त ने धटोत्‍कच्‍ा को अपना उत्‍तराधिकरी बनाया था।
  • धटोत्‍कच ने अपने उत्‍तराधिकरी के रूप में चन्‍द्रगुप्‍त प्रथम को गद्दी पर बिठाया था।
  • गुप्‍त वंश का सबसे महान सम्राट चन्‍द्रगुप्‍त प्रथम था।
  • इसने महाराजाधिराज की उपाधि धारण की थी।
  • चन्‍द्रगुप्‍त प्रथम ने लच्‍छवी कुल की कन्‍या कुमारदेवी से शादी की थी।
  • चन्‍द्रगुप्‍त प्रथम ने अपने उत्‍तराधिकारी के रूप में अपने पुत्र समुद्रगुप्‍त को राजगद्दी पर बिठाया और  सन्‍यास ग्रहण कर लिया था।
  • समुद्रगुप्‍त 335 ई० में राजगद्दी पर बैठा था।
  • समुद्रगुप्‍त‍ विष्‍णु का उपासक था।

Friday, 10 March 2017

इंडिया GK (India GK)-3

इंडिया GK (India GK)-3





1. उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2015 में प्रथम ट्रेवल मार्ट का आयोजन कहाँ किया गया?
उत्तर : लखनऊ में
2. लठमार होली कहाँ मनाई जाती है?
उत्तर : बरसाना में
3. उत्तर प्रदेश में कितने सामान्य केंद्रीय विश्व विद्यालय हैं? 
उत्तर : चार
4. टेसू, गुलाब, नील कमल और चंपा में से कौन-सा उत्तर प्रदेश का राजकीय पुष्प है? 
उत्तर : टेसू
5. उत्तर प्रदेश में परंपरागत भूमिमापन इकाई कौन-सी है? 
उत्तर : बीघा
6. उत्तर प्रदेश की जनजातियों में से कौन बहु-विवाह व्यवस्था को आचरित करती है? 
उत्तर : जौनसारी

सामान्य ज्ञान (General Knowledge)-02

सामान्य ज्ञान  (General Knowledge)-02

1. किस आंदोलन में महिलाओं की भागीदारी सर्वाधिक मानी जाती है?
उत्तर : असहयोग आंदोलन
2. सर्वेंट ऑफ इंडिया सोसाइटी का संस्थापक कौन था?
उत्तर : जी.के. गोखले
3. 1885 में स्थापित बंबई प्रेसीडेंसी एसोसिएशन के संस्थापकों कौन था?
उत्तर : फिरोजशाह मेहता
4. 2016 में डॉ. भीमराव अंबेडकर की कौन-सी पुण्यतिथि होगी?
उत्तर : 60वीं
5. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशनों में से सी.विजय राघव चेरियार ने किस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी?
उत्तर : गया अधिवेशन (1922)
6. किसने 1904 में लगातार भारत को स्वशासन देने पर बल दिया?
उत्तर : दादाभाई नौरोजी

विज्ञान GK (Science GK)-5

विज्ञान GK (Science GK)-5



1. मलेरिया रोग का कौन-सा वाहक (Vector) है?
उत्तर : मादा ऐनोफिलिज
2. निषेचन की क्रिया कहाँ होती है?
उत्तर : अण्डवाहिनी में
3. विटानिम E का रासायनिक नाम है?
उत्तर : टोकोफेरॉल
4. एग्रोस्टोलॉजी (Agrostology) में अध्ययन होता है?
उत्तर : घासों का
5. एण्टीबायोटिक्स अधिकांशतया प्राप्त होते है?
उत्तर : जीवाणुओं से
6. नाशपाती (Pear) का कौन-सा भाग खाया जाता है?
उत्तर : गूदेदार पुष्पासन

Thursday, 9 March 2017

एसएससी की तैयारी कैसे करें (How to prepare for SSC)

एसएससी की तैयारी कैसे करें (How to prepare for SSC)




एसएससी परीक्षा में सफलता पाने के लिए ऐसे करें तैयारी?
यदि आप एसएससी की परीक्षा पास करना चाहते हैं, तो आपको एसएससी परीक्षा की तैयारी के लिए पहले योजना बनानी चाहिए और उसी के अनुरूप तैयारी करनी चाहिए, तो आप परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते है। यहाँ पर आपको एसएससी परीक्षा (SSC Exam) से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारियों से परिचित कराया जा रहा है ,जो आपकी एसएससी परीक्षा की तैयारी करने में लाभदायक सिद्ध होगी।

अनेकार्थी शब्द (Anekarthi Shabd)

अनेकार्थी शब्द (Anekarthi Shabd)

ऐसे शब्द, जिनके अनेक अर्थ होते है, अनेकार्थी शब्द कहलाते है।
दूसरे शब्दों में- जिन शब्दों के एक से अधिक अर्थ होते हैं, उन्हें 'अनेकार्थी शब्द' कहते है।
अनेकार्थी का अर्थ है – एक से अधिक अर्थ देने वाला।

यहाँ कुछ प्रमुख अनेकार्थी शब्द दिया जा रहा है।

( अ, उ )

अपवाद- कलंक, वह प्रचलित प्रसंग, जो नियम के विरुद्ध हो। 
अतिथि- मेहमान, साधु, यात्री, अपरिचित व्यक्ति, यज्ञ में सोमलता लाने वाला, अग़्नि, राम का पोता या कुश का बेटा। 
अरुण- लाल, सूर्य, सूर्य का सारथी, इत्यादि ।

मानव शरीर (Human Body)-1

मानव शरीर (Human Body)-1





1. वस्यक व्यक्तियों में अस्थियों की संख्या : 206
2. खोपड़ी में अस्थियां : 28
3. कशेरुकाओ की संख्या: 33
4. पसलियों की संख्या : 24
5. गर्दन में कशेरुकाएं : 7
6. श्वसन गति : 16 बार प्रति मिनिट
7. हृदय गति : 72 बार प्रति मिनिट
8. दंत सूत्र : 2:1:2:3
9. रक्तदाव : 120/80
10. शरीर का तापमान : 37 डीग्री 98.4 फ़ारेनहाइट
11. लाल रक्त कणिकाओं की आयु : 120 दिन
12. श्वेत रक्त कणिकाओ की आयु : 1 से 3 दिन

इंडिया GK (India GK)-5

इंडिया GK (India GK)-5




1. विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा "स्टेच्यु ऑफ़ यूनिटी" कहाँ स्थापित की जा रही है, तथा यह किस को समर्पित है? 
उत्तर : गुजरात में, यह सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित है |-
2. जुलाई 2013 में किस देश ने यूरोपीय संघ की सदस्यता ली है ? (RAS Pre-13)
उत्तर : क्रोएशिया (28 वा सदस्य)
3. हाल ही में एशिया कप हॉकी 2013 का आयोजन कहाँ हुआ, तथा इसका विजेता कौन रहा ?
उत्तर : दिल्ली में, विजेता - दक्षिणी कोरिया
4. केंद्र सरकार ने हाल ही में 7 वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दी है, इसकी सिफारिशें किस वर्ष से लागु होने की संभावना है ?
उत्तर : वर्ष 2016 से
5. हाल ही में कौनसा देश रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल को लेकर चर्चित रहा है ?
उत्तर : सीरिया
6. देश की नई व पहली महिला मुख्य सूचना आयुक्त किसे चुना गया है ?
उत्तर : दीपक संधू को, इन्होंने सत्यानन्द मिश्र का स्थान लिया है

Wednesday, 8 March 2017

विश्व का सामान्य ज्ञान (GK of World)

विश्व का सामान्य ज्ञान (GK of World)


 
1. विश्व में भारत के अलावा 15 अगस्त को ही स्वतन्त्रता दिवस और किस देश में मनाया जाता है?
उत्तर : कोरिया में
2. विश्व का ऐसा कौन सा देश है जो आज तक किसी का गुलाम नहीं हुआ?

उत्तर : नेपाल
3. विश्व का सबसे पुराना समाचार पत्र कौन सा है?

उत्तर : स्वीडन आफिशियल जनरल (1645 में प्रकाशित)
4. विश्व में कुल कितने देश हैं?

उत्तर : 353
5. विश्व में ऐसा कौन सा देश है जहाँ के डाक टिकट पर उस देश का नाम नहीं होता?
 
उत्तर : ग्रेट ब्रिटेन
6. विश्व की सबसे बड़ी मस्जिद कौन सी है?
 
उत्तर : मस्जिद अल हराम -मक्का

विश्व की नहरें (Canals of World)

विश्व की नहरें (Canals of World)


1. विश्व की सबसे बड़ी नहर कौन-सी है
?
उत्तर : स्वेज नहर
2. स्वेजन नहर कहाँ है
?
उत्तर : मिस्त्र 
3. स्वेज नहर का निर्माण कब हुआ?
उत्तर : 1869 ई. 
4. वेज नहर का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?
उत्तर : 1956 ई.
 5. स्वेज नहर किन दो सागरों को जोड़ती है?
उत्तर : भूमध्य सागर व लाल सागर
 6. स्वेज नहर की लंबाई कितनी है?
उत्तर : 169 किमी. 

Science GK (Chemistry)

Science GK (Chemistry)


  1. Hydrogen is the most abundant element in the universe, while oxygen is the most abundant element in the earth's atmosphere, crust, and oceans (about 49.5%).
  2. The rarest naturally-occurring element in the earth's crust may be astatine. The entire crust appears to contain about 28 g of the element.
  3. Hydrofluoric acid is so corrosive that it will dissolve glass. Although it is corrosive, hydrofluoric acid is considered to be a 'weak acid'.
  4. One bucket full of water contains more atoms than there are bucketfuls of water in the Atlantic ocean.
  5. Approximately 20% of the oxygen in the atmosphere was produced by the Amazon rainforest.
  6. Helium balloons float because helium is lighter than air.
  7. Bee stings are acidic while wasp stings are alkaline.

Animal and Bird Knowledge-1



Animal and Bird Knowledge-1


1. What class of creature has the most species?
Answer: beetle
2. What is the name for a venomous snake that lives in Japan?
Answer: mamushi
3. What kind of animal is a kite?
Answer: Bird
4. What do bats use to control their wings?
Answer: arms and fingers
5. What is the largest monkey?
Answer: mandrill
6. An assembly of owls is referred to as a.
Answer: Parliament

कम्प्यूटर (Computer)

कम्प्यूटर (Computer)

कम्प्यूटर क्या है?
 गणितीय और अगणितीय क्रियाओं को करने वाला इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है। यह आँकड़ों को इनपुट के तौर पर लेता है उन्हें प्रोसेस करता है और आउटपुट के तौर पर अर्थपूर्ण नतीजे प्रदान करता है। हम अपरिपक्व तथ्यों को आँकड़े के रूप में इकट्ठे करते हैं और ये आँकड़े कम्प्यूटर में डाले जाते हैं। कम्प्यूटर इन आँकड़ों को प्रोसेस करके हमें सूचनायें प्रदान करता है।

अक्सर लोग सोचते हैं कि कम्प्यूटर एक सर्वशक्तिमान सुपरमैन की तरह है परन्तु ऐसा है नहीं। यह केवल एक स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो तीव्र गति से कार्य करता है और गलती नहीं करता है। इसकी क्षमता सीमित है। यह अंग्रेजी शब्द कम्प्यूट से बना है जिसका अर्थ गणना करना है। हिन्दी में इसे संगणक कहते हैं। इसका उपयोग बहुत सारे सूचनाओं को प्रोसेस करने तथा इकट्टा करने के लिए होता है।

Tuesday, 7 March 2017

पक्षी GK (Bird GK)-1

पक्षी GK (Bird GK)-1




1. पक्षियों का पूर्वज किसे माना जाता है?
उत्तर : सरीसृप को
2. चिड़ियों के पूर्वज का प्रथम फासिल ( जीवाश्म ) किस वर्ष प्राप्त हुआ था?
उत्तर : 1861 में
3. भारतीय उपमहाद्वीप में पक्षियों का विधिवत अध्ययन किसने आरम्भ किया था?
उत्तर : डॉ. सलीम अली
4. भरत की किस संस्था ने पक्षियों के शोध एवं अध्ययन में विशेष योगदान दिया है?
उत्तर : बाम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी ( BNHS)
5. ‘बर्डस ऑफ इंडिया’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
उत्तर : जार्डन
6. देश में पक्षी सम्पदा की दृष्टि से कौनसा राज्य समृह् हैं?
उत्तर : सिक्किम

उत्तराखंड GK (Uttarakhand GK)

उत्तराखंड GK (Uttarakhand GK)

1. देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी की स्थापना कब की गयी?
उत्तर : 1932
2. टिहरी रियासत का अंतिम शासक किसे माना जाता है?
उत्तर : मानवेन्द्र शाह
3. अल्मोड़ा में स्थित कटार मल सूर्य मंदिर की वास्तु शैली क्या है?
उत्तर : उत्तराखंड शैली
4. देहरादून में स्थित भारतीय वन अनुसंधान संस्थान की स्थापना कौन से वर्ष में हुई?
उत्तर : 1906
5. चैती मेला उत्तराखंड में कहाँ लगता है?
उत्तर : उधम सिंह नगर
6. केशव प्रयाग कौन - कौन सी नदियों का मिलन स्थान है?
उत्तर : सरस्वती और अलकनंदा

व्याकरण (Grammar)

व्याकरण (Grammar)

व्याकरण : व्याकरण वह विद्या है जिसके द्वारा हमे किसी भाषा का शुद्ध बोलना, लिखना एवं समझना आता है।
व्याकरण के प्रकार
(1) वर्ण या अक्षर
(2) शब्द
(3)वाक्य


(1) वर्ण या अक्षर : भाषा की उस छोटी ध्वनि (इकाई )को वर्ण कहते है जिसके टुकड़े नही किये सकते है।
जैसे -अ, ब, म, क, ल, प आदि।

(2) शब्द : वर्णो के उस मेल को शब्द कहते है जिसका कुछ अर्थ होता है।
जैसे- कमल, राकेश, भोजन, पानी, कानपूर आदि।