अनुच्छेद-लेखन (Paragraph Writing)
किसी एक भाव या विचार को व्यक्त करने के लिए लिखे गये सम्बद्ध और लघु वाक्य-समूह को अनुच्छेद-लेखन कहते हैं।
इसका मुख्य कार्य किसी एक विचार को इस तरह लिखना होता है, जिसके सभी वाक्य एक-दूसरे से बंधे होते हैं। एक भी वाक्य अनावश्यक और बेकार नहीं होना चाहिए।
कार्य : अनुच्छेद अपने-आप में स्वतन्त्र और पूर्ण होते हैं। अनुच्छेद का मुख्य विचार या भाव की कुंजी या तो आरम्भ में रहती है या अन्त में। उच्च कोटि के अनुच्छेद-लेखन में मुख्य विचार अन्त में दिया जाता है।
अनुच्छेद की प्रमुख विशेषताएँ
अनुच्छेद की प्रमुख विशेषताएँ निम्नलिखित है-
(1) अनुच्छेद किसी एक भाव या विचार या तथ्य को एक बार, एक ही स्थान पर व्यक्त करता है। इसमें अन्य विचार नहीं रहते।
(2) अनुच्छेद के वाक्य-समूह में उद्देश्य की एकता रहती है। अप्रासंगिक बातों को हटा दिया जाता है।
(3) अनुच्छेद के सभी वाक्य एक-दूसरे से गठित और सम्बद्ध होते है।
(4) अनुच्छेद एक स्वतन्त्र और पूर्ण रचना है, जिसका कोई भी वाक्य अनावश्यक नहीं होता।
(5) उच्च कोटि के अनुच्छेद-लेखन में विचारों को इस क्रम में रखा जाता है कि उनका आरम्भ, मध्य और अन्त आसानी से व्यक्त हो जाय।
(6) अनुच्छेद सामान्यतः छोटा होता है, किन्तु इसकी लघुता या विस्तार विषयवस्तु पर निर्भर करता है।
(7) अनुच्छेद की भाषा सरल और स्पष्ट होनी चाहिए।
अनुच्छेद के उदाहरण
यहाँ कुछ अनुच्छेद की उदाहरण दिया जा रहा है-
(1) शेरशाह ने प्रजा की भलाई के लिए बहुत-से-काम किये। उसने बंगाल से पंजाब तक ग्रैण्ड ट्रंक रोड बनवाकर दोनों तरफ पेड़ लगवाये; कुएँ खुदवाये और सरायें बनवायीं। जमीन की पैमाइश कराकर नये सिरे से मालगुजारी स्थिर की। डाक-पद्धति बदली और घोड़ें की डाक चलायी।
ऊपर दिये गये उदाहरण का अनुच्छेद इस प्रकार लिखा जायेगा-
शेरशाह ने प्रजा की भलाई के लिए बहुत-से-काम किये। यह वाक्य इस अनुच्छेद में आये समस्त विचारों की कुंजी है। यहाँ कोई भी वाक्य बेकार और अप्रासंगिक नहीं है। यहाँ मुख्य विचार आरम्भ में आया है।
(2) संसार के बड़े-बड़े कवियों ने वर्षाऋतु की बड़ी प्रशंसा की है और इसपर अच्छी-अच्छी कविताएँ लिखी हैं। यह संसार को जीवन देती है, प्यासों को पानी और माँ की तरह मनुष्य का लालन-पालन करती है। अतः वर्षा ऋतुओं की रानी है।
इस उदाहरण का अनुच्छेद इस प्रकार लिखा जाएगा-
वर्षा ऋतुओं की रानी है। यहाँ यही मुख्य विचार है, जो अन्त में आया है। एक बात और। लम्बे अवतरण में अनेक विचार या भाव समाये रहते हैं। जब लम्बे अवतरण का अनुच्छेद लिखना हो, तो उसके अनेक खण्ड हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में अनुच्छेद खण्डों में बाँटकर लिखना चाहिए।
इसका मुख्य कार्य किसी एक विचार को इस तरह लिखना होता है, जिसके सभी वाक्य एक-दूसरे से बंधे होते हैं। एक भी वाक्य अनावश्यक और बेकार नहीं होना चाहिए।
कार्य : अनुच्छेद अपने-आप में स्वतन्त्र और पूर्ण होते हैं। अनुच्छेद का मुख्य विचार या भाव की कुंजी या तो आरम्भ में रहती है या अन्त में। उच्च कोटि के अनुच्छेद-लेखन में मुख्य विचार अन्त में दिया जाता है।
अनुच्छेद की प्रमुख विशेषताएँ
अनुच्छेद की प्रमुख विशेषताएँ निम्नलिखित है-
(1) अनुच्छेद किसी एक भाव या विचार या तथ्य को एक बार, एक ही स्थान पर व्यक्त करता है। इसमें अन्य विचार नहीं रहते।
(2) अनुच्छेद के वाक्य-समूह में उद्देश्य की एकता रहती है। अप्रासंगिक बातों को हटा दिया जाता है।
(3) अनुच्छेद के सभी वाक्य एक-दूसरे से गठित और सम्बद्ध होते है।
(4) अनुच्छेद एक स्वतन्त्र और पूर्ण रचना है, जिसका कोई भी वाक्य अनावश्यक नहीं होता।
(5) उच्च कोटि के अनुच्छेद-लेखन में विचारों को इस क्रम में रखा जाता है कि उनका आरम्भ, मध्य और अन्त आसानी से व्यक्त हो जाय।
(6) अनुच्छेद सामान्यतः छोटा होता है, किन्तु इसकी लघुता या विस्तार विषयवस्तु पर निर्भर करता है।
(7) अनुच्छेद की भाषा सरल और स्पष्ट होनी चाहिए।
अनुच्छेद के उदाहरण
यहाँ कुछ अनुच्छेद की उदाहरण दिया जा रहा है-
(1) शेरशाह ने प्रजा की भलाई के लिए बहुत-से-काम किये। उसने बंगाल से पंजाब तक ग्रैण्ड ट्रंक रोड बनवाकर दोनों तरफ पेड़ लगवाये; कुएँ खुदवाये और सरायें बनवायीं। जमीन की पैमाइश कराकर नये सिरे से मालगुजारी स्थिर की। डाक-पद्धति बदली और घोड़ें की डाक चलायी।
ऊपर दिये गये उदाहरण का अनुच्छेद इस प्रकार लिखा जायेगा-
शेरशाह ने प्रजा की भलाई के लिए बहुत-से-काम किये। यह वाक्य इस अनुच्छेद में आये समस्त विचारों की कुंजी है। यहाँ कोई भी वाक्य बेकार और अप्रासंगिक नहीं है। यहाँ मुख्य विचार आरम्भ में आया है।
(2) संसार के बड़े-बड़े कवियों ने वर्षाऋतु की बड़ी प्रशंसा की है और इसपर अच्छी-अच्छी कविताएँ लिखी हैं। यह संसार को जीवन देती है, प्यासों को पानी और माँ की तरह मनुष्य का लालन-पालन करती है। अतः वर्षा ऋतुओं की रानी है।
इस उदाहरण का अनुच्छेद इस प्रकार लिखा जाएगा-
वर्षा ऋतुओं की रानी है। यहाँ यही मुख्य विचार है, जो अन्त में आया है। एक बात और। लम्बे अवतरण में अनेक विचार या भाव समाये रहते हैं। जब लम्बे अवतरण का अनुच्छेद लिखना हो, तो उसके अनेक खण्ड हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में अनुच्छेद खण्डों में बाँटकर लिखना चाहिए।
No comments:
Post a Comment