Wednesday, 10 May 2017

पुलित्जर पुरस्कार 2016 (Pulitzer Prize Winners 2016)

पुलित्जर पुरस्कार 2016 (Pulitzer Prize Winners 2016)




वर्ष 2017 के पुलित्जर पुरस्कारों की घोषणा 10 अप्रैल 2017 को अमेरिका में की गई। पुलित्जर पुरस्कारों का यह 101वां संस्करण है। पत्र, नाटक, संगीत और पत्रकारिता के लिए दिया जाने वाला पुलित्जर पुरस्कार हंगरी मूल के अमेरिकी प्रकाशक जोसफ पुलित्जर के नाम पर वर्ष 1917 से प्रतिवर्ष कुल 21 श्रेणियों में दिया जाता है। पुलित्जर पुरस्कार के 20 श्रेणियों के तहत प्रत्येक विजेता को एक प्रमाणपत्र व 15 हजार डॉलर की नकद राशि दी जाती है। वहीं 21 वीं श्रेणी, ‘लोक सेवा से संबंधित पत्रकारिता’ के लिए स्वर्ण पदक दिया जाता है।


पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं की सूची

  • सार्वजनिक सेवा - द न्यूयॉर्क डेली न्यूज और प्रोपब्लिका
  • ब्रेकिंग न्यूज - ईस्ट बे टाइम्स के स्टाफ
  • खोजी रिपोर्टिंग - चार्ल्सटन गैजेट-मेल के
  • व्याख्यात्मक रिपोर्टिंग - मैकक्लाछी और मियामी हेराल्ड के अंतर्राष्ट्रीय कंसोर्टियम को
  • स्थानीय रिपोर्टिंग - साल्ट लेक ट्रिब्यून के स्टाफ
  • राष्ट्रीय रिपोर्टिंग - द वाशिंगटन पोस्ट के डेविड ए. फारेनहोल्ड
  • इंटरनेशनल रिपोर्टिंग - न्यूयॉर्क टाइम्स के स्टाफ
  • फीचर लेखन - न्यूयॉर्क टाइम्स के सी.जे. शीवर्स
  • कॉमेंट्री - वॉल स्ट्रीट जर्नल के पैगी नूननान
  • आलोचना - न्यू यॉर्कर के हिल्टन एल्स
  • संपादकीय लेखन - स्टॉर्म लेक टाइम्स के आर्ट कल्लेन
  • फिक्शन श्रेणी - द अंडरग्राउंड रेलरोड (उपन्यासकार कोलसन व्हाइटहेड)
  • उपन्यास: कोलसन व्हाइटहेड द्वारा भूमिगत रेल,
  • ड्रामा: स्वेट (नाटककार लिन नॉटेज)
  • जीवनी - द रिटर्न: फादर्स, सन्स एंड द लैंड इन बिटवीन (हिशम मातर)

No comments:

Post a Comment