Friday, 7 April 2017

Common Names of Chemical Compounds and Formulas

Common Names of Chemical Compounds and Formulas


Common Name
Chemical Name
Formulae
Baking Powder
Sodium Bicarbonate
NaHCO3
Baryte
Barium Sulphate
BaSO4
Bleaching Powder
Calcium Hypochlorite
Ca (OCl)2
Blue Vitroil
Copper Sulphate
CuSO4.5H2O
Candy Fluid
Potassium Permanganate
KMnO4
Caustic Lotion
Silver Nitrate
AgNO3
Caustic Soda
Sodium Hydroxide
NaOH
Chile Saltpetre
Sodium Nitrate
NaNO3
Chloroform
Trichloromethane
CHCl3
Common Salt
Sodium Chloride
NaCl
Epsom Salt
Magnesium Sulphate
MgSO4.7H2O
Glauber's Salt
Sodium Sulphate
Na2SO4.10H2O
Green Vitriol
Ferrous Sulphate
FeSO4.7H2O
Gypsum
Calcium Sulphate
CaSO4.2H2O
Hydrogen Peroxide
Hydrogen Peroxide
H2O2
Hypo
Sodium Thiosulphate
NaS2O3.5H2O
Laughing Gas
Nitrous Oxide
N2O
Lime Water
Calcium Hydroxide
Ca (OH)2
Limestone
Calcium Carbonate
Ca CO3
Muriatic Acid
Hydrochloric Acid
HCl
Plaster of Paris
Calcium Sulphate
2CaSO4.H2O
Quick Lime
Calcium Oxide
CaO
Red Lead
Triplumbic Tetroxide
Pb3O4
Sal Ammoniac
Ammonium Chloride
NH4Cl
Saltpetre (Nitre)
Potassium Nitrate
KNO3
Sulphuric Acid
Sulphuric Acid
H2SO4
Soda Bicarb
Sodium Bicarbonate
NaHCO3
Washing Soda
Sodium Carbonate
Na2CO3.10H2O
Water
Hydrogen Oxide
H2O


64th National Film Awards


64th National Film Awards


  • Best Hindi Feature Film: Neerja
  • Best Actor: Akshay Kumar (Rustom)
  • Best Actress: Surabhi Lakshmi (Minnaminungu)
  • Best Director: Rajesh Mapuskar (Ventilator)
  • Best Debut Film of a Director: Deep Chaudari (Alifa)
  • Best Popular Film Providing Wholesome Entertainment: ‘Sathamanam Bhavathi’
  • Best stunt choreography: Peter Hein (Pulimurugan)
  • Best Children’s Film: ‘Dhanak’ (Hindi)
  • Best Film on social issue: ‘Pink’
  • Best supporting actor: Manoj Joshi (Dashkriya)
  • Best Supporting Actress: Zaira Wasim (Dangal)
  • Best Child Artist: Adhish Praveen (Kunju Daivam), Saj (Noor Islam), Manohara (Railway Children)

रस (Sentiments)

रस (Sentiments)

रस का शाब्दिक अर्थ है 'आनंद' । काव्य को पढ़ने या सुनने से जिस आनंद की अनुभूति होती है, उसे 'रस' कहा जाता है।
काव्यप्रकाश के रचयिता मम्मटभट्ट ने कहा है कि आलम्बनविभाव से उदबुद्ध, उद्यीप्त, व्यभिचारी भावों से परिपुष्ट तथा अनुभाव द्वारा व्यक्त हृदय का 'स्थायी भाव' ही रस-दशा को प्राप्त होता है।
पाठक या श्रोता के हृदय में स्थित स्थायी भाव ही विभावादि से संयुक्त होकर रस रूप में परिणित हो जाता है।
रस को 'काव्य की आत्मा/ प्राण तत्व' माना जाता है।
उदाहरण- राम पुष्पवाटिका में घूम रहे हैं। एक ओर से जानकीजी आती हैं। एकान्त है और प्रातःकालीन वायु। पुष्पों की छटा मन में मोह पैदा करती हैं। राम इस दशा में जानकीजी पर मुग्ध होकर उनकी ओर आकृष्ट होते है। राम को जानकीजी की ओर देखने की इच्छा और फिर लज्जा से हर्ष और रोमांच आदि होते हैं। इस सारे वर्णन को सुन-पढ़कर पाठक या श्रोता के मन में 'रति' जागरित होती है। यहाँ जानकीजी 'आलम्बनविभाव', एकान्त तथा प्रातःकालीन वाटिका का दृश्य 'उद्यीपनविभाव', सीता और राम में कटाक्ष-हर्ष-लज्जा-रोमांच आदि 'व्यभिचारी भाव' हैं, जो सब मिलकर 'स्थायी भाव' 'रति' को उत्पत्र कर 'शृंगार रस' का संचार करते हैं। भरत मुनि ने 'रसनिष्पत्ति' के लिए नाना भावों का 'उपगत' होना कहा है, जिसका अर्थ है कि विभाव, अनुभाव और संचारी भाव यहाँ स्थायी भाव के समीप आकर अनुकूलता ग्रहण करते हैं।

7 अप्रैल (7 April)

7 अप्रैल (7 April)



7 अप्रैल, 1509 : फ्रांस ने वेनिस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
7 अप्रैल, 1614 : प्रसिद्ध यूनानी चित्रकार अलग्रेको का निधन हुआ। अलग्रेको ने चित्रकारी की शिक्षा वेनिस में प्राप्त की। अलग्रेको की चित्रकारी का अधिकांश भाग धार्मिक है।
7 अप्रैल, 1721 : रुस के नरेश पीटर वरिष्ठ ने स्वेडन पर आक्रमण आरंभ किया।
7 अप्रैल, 1795 : फ्रांस ने मीटर को लंबाई मापने के लिए मुख्य पैमाने के रूप में स्वीकार किया।
7 अप्रैल, 1827 : ब्रिटिश रसायनशास्त्री जॉन वाकर ने माचिस की बिक्री शुरु की।
7 अप्रैल, 1920 : प्रसिद्ध सितारवादक पंडित रविशंकर का बनारस में जन्म हुआ।
7 अप्रैल, 1921 : क्रांतिकारी नेता सन यात सेन चीनी गणतंत्र के प्रथम राष्ट्रपति बने।
7 अप्रैल, 1937 : अल्बानिया पर नियंत्रण के उद्देश्य से इटली ने आक्रमण आरंभ किया।
7 अप्रैल, 1939 : इटली ने दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान अल्बानिया पर कब्जा किया।
7 अप्रैल, 1940 : बुकर टी वाशिंगटन अमेरिकी डाकटिकट पर छपने वाले पहले अश्वेत अमेरिकी बने।
7 अप्रैल, 1942 : भारतीय फिल्म अभिनेता जितेन्द्र का जन्म हुआ।

Rajasthan

Rajasthan

History of Rajasthan
Some parts of present day Rajasthan were part of the Indus Valley Civilization. Rajasthan’s history is 5000 years old and it is related to Lord Rama. Mauryan, Rajput, Parmars, Chalukyas, and Chauhans are some of the important rulers of this region. Rajputs were divided into 36 royal clans and 21 dynasties. Akbar ruled the major regions of the state like Nagaur, Ajmer and Ranthanbhor. Rajasthan was formed on 30 March 1949 when it was merged into the Dominion of India.

Geography of Rajasthan
Rajasthan is located on the northern side of the country. It is surrounded by Punjab, Haryana Uttar Pradesh, Madhya Pradesh and Gujarat. It also shares international border with Pakistan which is 1070 kms. It is spread in 324239 sq kms, making it the largest state in the country. It is contributing 11% of India’s area. Rajasthan houses Thar Desert which is known as "Great Indian Desert". The Aravali Range divides the state into two geographical zones

Thursday, 6 April 2017

Research Institutes in India

Research Institutes in India


1. Central Building Research Institute, Roorkee (Uttarakhand).
2. Central Drug Research Institute, Lucknow (U.P.).
3. Central Electro-Chemical Research Institute, Karaikudi (Tamil Nadu).
4. Central Electronics Engineering Research Institute, Pilani (Rajasthan).
5. Central Food Technological Research Institute, Mysore (Karnataka).
6. Central Fuel Research Institute, Dhanbad (Jharkhand).
7. Central Glass & Ceramic Research Institute, Jadhavpur (West Bengal).
8. Central Mining Research Station, Dhanbad (Jharkhand).
9. Industrial Toxicological Research Centre, Lucknow (U.P.).
10. Central Leather Research Institute, Chennai (Tamil Nadu).

6 अप्रैल (6 April)

6 अप्रैल (6 April)


6 अप्रैल, 1580 : 15वीं शताब्दी का शक्तिशाली यूरोपीय देश पुर्तग़ाल स्पेन का भाग बन गया।
6 अप्रैल, 1664 : सिख धर्मगुरु हर किशन का निधन हुआ।
6 अप्रैल, 1672 : फ्रांस ने नीदरलैंड के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
6 अप्रैल, 1764 : ऊर्दू भाषा के विख्यात शायर सिराज औरंगाबादी का निधन हुआ।
6 अप्रैल, 1789 : अमेरिकी संसद का नियमित सत्र फेडरल हॉल न्यूयॉर्क में शुरू हुआ।
6 अप्रैल, 1869 : पहले प्लास्टिक सेल्युलॉयड का पेटेंट किया गया।
6 अप्रैल, 1896 : पहले आधुनिक ओलंपिक खेलों की यूनान के एथेंस में शुरूआत हुई।
6 अप्रैल, 1906 : पहला एनिमेटेड कार्टून कॉपीराइट किया गया।
6 अप्रैल, 1909 : अमेरिकी नागरिक राबर्ट पिएरी और मैथ्यू हैंसन ने पहली बार उत्तरी ध्रुव पर पहुंचने का दावा किया।

Jharkhand

Jharkhand

History of Jharkhand
According to History, Jharkhand existed much before Magadha Empire. History believes that tribal language of Jharkhand is similar to the language used by Harappan people. Tribal rulers known as Munda Rajas, had ownership rights to large farmlands. In early days the northern part of Jharkhand state was a tributary state of Magadha Empire and southern part was a tributary of Kalinga Empire. Jharkhand was carved out from Bihar on 15th November 2000.

Geography of Jharkhand
Jharkhand is located on the eastern part of India. It is surrounded by Bihar, Uttar Pradesh, Chhattisgarh, Odisha and West Bengal. It is spread in an area of 79714 sq km making it the 16th largest state in the country. Tropic of Cancer passes through Kanke, which is near Ranchi. The Suvarnarekha, the Damodar, the Barakar and the Koel are the principal rivers of the state.

Wednesday, 5 April 2017

1 अप्रैल (1 April)

1 अप्रैल (1 April)


1 अप्रैल, 1582 : फूल्स डे की शुरूआत फ्रांस में 1582 में हुई। पोप चार्ल्स IX ने पुराने कैलेंडर की जगह नया रोमन कैलेंडर शुरू किया।
1 अप्रैल, 1793 : जापान में उनसेन ज्वालामुखी में विस्फोट से 53000 लोगों की मौत हुई।
1 अप्रैल, 1839 : कोलकाता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बीस बिस्तरों के साथ शुरू किया गया।
1 अप्रैल, 1867 : सिंगापुर, पेनांग और मलक्का क्षेत्र ब्रिटेन के उपनिवेश बने।
1 अप्रैल, 1878 : कलकत्ता (अब काेलकाता) संग्रहालय की नई इमारत को जनता के लिए खोला गया।
1 अप्रैल, 1881 : यरुशलम में यहूदियों के खिलाफ दंगा भडका।
1 अप्रैल, 1889 : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक क्रांतिकारी डा. केशवराव बालीराम हेडगेवार का जन्म हुआ।
1 अप्रैल, 1891 : ब्रिटेन की राजधानी लंदन और फ्रांस की राजधानी पेरिस के बीच दूरभाष संपर्क शुरुआत हुई।
1 अप्रैल, 1912 : कलकत्ता की बजाए पुरानी दिल्ली को भारत की राजधानी बनाया गया और दिल्ली को एक प्रांत घोषित किया गया।

5 अप्रैल (5 April)

5 अप्रैल (5 April)




5 अप्रैल, 479 : सिक्खों के तीसरे गुरु गुरु अमरदास का जन्म हुआ।
5 अप्रैल, 1585 : हॉलैंड के हारलम नगर में इसी नाम से प्रसिद्ध जनसंहार हुआ जो इस देश के स्वतंत्रता संग्रामियों का केंद्र था।
5 अप्रैल, 1588 : ब्रिटेन के प्रसिद्ध दर्शनशास्त्री थामस हाब्स Thomas habbes का जन्म हुआ।
5 अप्रैल, 1645 : यूरोप के दो शक्तिशाली देशों ब्रिटेन और हॉलैंड के बीच दो वर्षों तक चलने वाला समुद्री युद्ध समाप्त हुआ।
5 अप्रैल, 1722 : जेकब रोजरविन ने पूर्वी आयरलैंड की खोज की।
5 अप्रैल, 1843 : ब्रिटेन की महरानी विक्टोरिया ने हॉन्गकॉन्ग को ब्रिटिश कॉलनी में शामिल किए जाने की घोषणा की।
5 अप्रैल, 1908 : राजनेता, सामाजिक कार्यकर्त्ता, सांसद और कैबिनेट मंत्री के तौर पर देश की सेवा करने वाले बाबू जगजीवन राम का जन्म हुआ।
5 अप्रैल, 1922 : प्रख्यात विदुषी व समाजसुधारक पंडिता रमाबाई का निधन हुआ।

Punjab

Punjab


History of Punjab
Punjab got its name from two Persian words, punj and ab which means five and water respectively. Around 800–400 BCE when the epic Mahabharata was written, Punjab was ruled by Katoch kings and was known as Trigarta. Vedic civilization was spread in Punjab also. Punjab was once ruled by Gandhara, Sungas, Kushans, Guptas, Nandas, Mauryas, Palas, Gurjara-Pratiharas and Hindu Shahis. After Indian Independence, Punjab Province of British India was divided into West Punjab and East Punjab. Shimla was the temporary capital of Punjab until Chandigarh was completed in 1960. Haryana carved out from Punjab on 1st November 1966. Chandigarh was made a union territory and it is serving as the capital of both Punjab and Haryana.

Tuesday, 4 April 2017

Madhya Pradesh

Madhya Pradesh


History of Madhya Pradesh
History believes that Madhya Pradesh was inhabited from Middle Pleistocene era. Ujjain was the capital of the Avanti Kingdom, Malava, Karusha, Avantihedi, Dasarna and Nishada and also one of the longest inhabited cities of India. Dost Mohammed Khan, founded the Bhopal state. The British took control of the entire region, after the Third Anglo-Maratha War. After Independence, Madhya Pradesh was formed from British Central Provinces and Berar and the princely states of Makrai and Chhattisgarh, in 1950, with Nagpur as the capital of the state. In 1956, the states of Vindhya Pradesh, Madhya Bharat, and Bhopal combined to form Madhya Pradesh state. Chhattisgarh is carved out of Madhya Pradesh in November 2000 and Bhopal was made capital city of Madhya Pradesh.

महत्वपूर्ण प्रश्न (Important Questions)-2

महत्वपूर्ण प्रश्न (Important Questions)-2

1. भारत एवं बांग्लादेश के मध्य भूमि हस्तांतरण [Land Transfer Agreement] का प्रथम समझौता हुआ था-

उत्तर : सन् 1975
2. वर्ष 2011 की जनगणना के तहत सबसे कम नगरीय जनसंख्या [Urban Population] है -
उत्तर :
हिमाचल प्रदेश
3. भारत में आपदा प्रबंधन विधेयक [India Disaster Management] कब पारित किया गया था -
उत्तर :
वर्ष 2005
4. 68वें यूनाइटेड नेसन जनरल एसेम्बली [68th United Nations General Assembly] ने वर्ष 2015 को क्या घोषित किया था -
उत्तर :
मृदा अंतर्राष्ट्रीय वर्ष
5. "विस्तारा एयर लाइंस [Vistara Airlines]" जिसने वर्ष 2015 में अपनी सेवाएँ प्रारंभ की, उसका टेग लाईन [Taglines] है -
उत्तर :
फ्लाई दि न्यू फिलिंग [Fly The New Feeling]
6. 26 जनवरी 2015 में गाॅड आॅफ आॅनर [Guard of Honour Woman] का किस महिला ने पहली बार नेतृत्व किया था -
उत्तर :
पूजा ठाकुर [Wing Commander Pooja Thakur]

विज्ञान GK (Science GK)-7

विज्ञान GK (Science GK)-7



1. किस विटामिन की कमी होने पर घाव से रक्त बहना बंद नहीं होता
उत्तर : विटामिन K
2.बीनस के फूलों की मंजूषा जो जापान में भेंट किया जाता है, जीव है
उत्तर :  यूप्लेक्टेला
3.कच्चे फलों को पकाने में कौन सी गैस उपयोग में लाई जाती है
उत्तर : ऐथिलीन
4.शब्द "एम्फिबिया" का अर्थ होता है
उत्तर : वे जन्तु जो जल और थल दोनों पर रहते हैं
5.मानव जाति का अघ्ययन कहलाता है
उत्तर :  एन्थ्रोपोलोजी

Monday, 3 April 2017

सामान्य ज्ञान (General Knowledge)-90 Question

सामान्य ज्ञान  (General Knowledge)-90 Question


1. बहमनी राज्य स्थापित कब हुआ था?
उत्तर : 14वीं सदी ई. में
2. खिलजी, तुगलक, सैय्यद और लोदी सल्तनत शासकों में से कौन अफगान मूल के थे?
उत्तर : लोदी
3. किस चोल शासक को चोल गंगम नामक वृहद कृत्रिम झील बनवाने का श्रेय दिया जाता है?
उत्तर : राजेंद्र
4. दिल्ली के पुराना किला के वर्तमान स्वरूप का निर्माण किसने करवाया था?
उत्तर : शेरशाह सूरी
5. दिल्ली सल्तनत को किस सुल्तान ने सर्वप्रथम अपनी राजधानी दिल्ली स्थानांतरित की थी?
उत्तर : इल्तुतमिश
6. भारतीय राज्यों पर अंग्रेजी प्रभुत्व स्थापित करनें के लिए किसने प्रशासन में सहायक संधि प्रणाली का सूत्रपात किया?
उत्तर : लॉर्ड वेलेस्ली

विश्व में प्रथम (First in World)

विश्व में प्रथम (First in World)


1. संयुक्त राष्ट्र महासभा की प्रथम महिला सभापति — श्रीमती विजय लक्ष्मी
2. वायुयान से पहली उड़न भरने वाला व्यक्ति — राइट बंधू
3. प्रथम अन्तरिक्ष पर्यटक — डेनिस टीटो
4. ब्रिटेन की पहली रानी — जेन
5. रसायन के प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता — जे.एच. वैंटहॉफ
6. कागजी मुद्रा जारी करने वाला प्रथम देश — चीन
7. अर्थशास्त्र के प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता — रैगनर फ़्रिश एवं जौन टिनब्रजेन
8. शांति के प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता — जीन एफ. ड्यूनोट एवं फ्रेडरिक पैसी
9. चिकित्सा के प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता — ए.ई. बान बेहरिंग
10. संयुक्त राज्य अमेरिका का प्रथम राष्ट्रपति — जॉर्ज वाशिंगटन
11. उत्तरी ध्रुव पर पहुँचने वाला पहला व्यक्ति — रॉबर्ट पियरी
12. भूमिगत मेट्रो रेलवे प्रारंभकर्ता प्रथम देश — ब्रिटेन

Bihar GK (English)-1

Bihar GK (English)-1


1. When did Bihar come into being? 
Answer: On 1st April 1936
2. What is the Capital? 
Answer: Patna
3. Largest City of Bihar is 
Answer: Patna
4. How many districts are there in Bihar? 
Answer: 38
5. Who is the Governor of the state? 
Answer: Ram Nath Kovind
6. Who is the Chief Minister? 
Answer: Nitish Kumar ( Mahagathbandhan including JDU, RJD and Congress )

Sunday, 2 April 2017

राजस्थान सामान्य ज्ञान (Rajasthan GK)-2

राजस्थान सामान्य ज्ञान (Rajasthan GK)-2

1. जौहर मेला कहाँ भरता है?
उत्तर : चित्तौडग़ढ़
2. कालीबंगा सभ्यता किस नदी के समीप विकसित हुई है?
उत्तर : सरस्वती (वर्तमान घग्घर)
3. 'राजस्थान का प्रवेश द्वार' किसे कहते हैं?
उत्तर : भरतपुर
4. झुंझुनूं जिला किस धातु के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : तांबा
5. तेल एवं प्राकृतिक गैस विशाल मात्रा में मिलता है?
उत्तर : जैसलमेर
6. प्रसिद्ध तैराक भक्ति शर्मा किस शहर की है?
उत्तर : उदयपुर

Saturday, 1 April 2017

कम्प्यूटर GK (Computer GK)-1

कम्प्यूटर GK (Computer GK)-1
1. विश्व का सबसे बड़ा कम्प्यूटर नेटवर्क का नाम क्या हैं?
उत्तर : इंटरनेट
2. ई-मेल के जन्मदाता कौन हैं?
उत्तर : रे. टॉमलिंसन
3. इंटरनेट में प्रयुक्त www का पूरा रूप क्या है?
उत्तर : world wide web
4. बर्ल्ड वाइड बेव ( www ) के आविष्कारक कौन हैं?
उत्तर : टिम वर्नर्स-ली
5. इंटरनेट पर विश्व का प्रथम उपन्यास का नाम बताएं?
उत्तर : राइडिंग द बुलेट
6. देश का प्रथम साइबर अपराध पुलिस स्टेशन कहाँ है?
उत्तर : कटक ( ओडिशा )

विज्ञान GK (Science GK)-7

विज्ञान GK (Science GK)-7





1. घटपर्णी (पिचर प्लांट) और फ्लाई ट्रेप ऐसे पौधे है जो कीटो को खाते हैं।
2. रैफ्लेशिया अर्नाल्डी के फूल दुनिया के सबसे बड़े फूल हैं। ये रंग विरंगे फूल 91 सेमी. व्यास के और इनका वजन 7 किलोग्राम होता है।
3'. 'चीनी विक्टोरिया'' विश्व का सबसे बड़ा फूलदार पौधा है। यह पौधा सन 1892 में कैलिफोर्निया /अमेरिका में लगाया गया था ।
4. आज यह लगभग एक एकड़ भूमि घेरे हुए है।इसका वजन 228 टन है। जब यह फूलता है तो लगभग 15 लाख फूलो से लद जाता है।
5. कैलिफोर्निया का ''जनरल शर्मेन'' नामक वृक्ष दुनिया का सबसे विशाल वृक्ष है। यह 85 मीटर लम्बा और 2030 टन वजनी है।
6. विश्व का सबसे बड़ा पक्षी ''शुतुरमुर्ग'' और सबसे छोटा ''किवी'' है ।दोनो ही पक्षी उड़ने में असमर्थ हैं।
7. लैक्टिक अम्ल के मांसपेशियों में जम जाने के कारण थकान होती है। लैक्टिक अम्ल के कारण ही दूध फट जाता है।

भाषा पर आधारित प्रश्न (Langauage based questions)

भाषा पर आधारित प्रश्न (Langauage based questions)


1. भारत में सर्वाधिक लोगों द्वारा कौनसी भाषा बोली जाती है?
उत्तर : हिन्दी ( देवनागरी लिपि )
2. संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार हिन्दी भारत की राजभाषा है?
उत्तर : अनुच्छेद 343 ( 1 )
3. हिन्दी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
उत्तर : 14 सितम्बर
4. मैथिली किस राज्य की भाषा है?
उत्तर : बिहार
5. भारत के प्रथम राष्ट्रकवि कौन हैं?
उत्तर : मैथिलीशरण गुप्त
6. आधुनिक युग की मीरा किसे कहा जाता है?
उत्तर : महादेवी वर्मा

Friday, 31 March 2017

मानव ब्रेन से जुड़े रोचक तथ्य (Interesting Facts About Human Brain)

मानव ब्रेन से जुड़े रोचक तथ्य
(Interesting Facts About Human Brain)



1. महिलाओं के ब्रेन के मुकाबले पुरुषों का ब्रेन 10 % बड़ा होता है।
2. हमारा ब्रेन हर समय 12 से 25 वॉट के बराबर इलेक्ट्रिसिटी जनरेट करता है। इससे एक छोटा LED बल्ब जल सकता है।
3. ब्रेन में मौजूद ब्लड वेसल्स की कुल लंबाई करीब 645 किलोमीटर होती है।
4. ब्रेन का साइज लगातार कम होता जा रहा है। पिछले 20 हज़ार सालों में इसका आकार टेनिस बाल जितना घट गया है।
5. ब्रेन को दर्द नहीं होता है। यानी अगर केवल ब्रेन का ऑपरेशन हो तो एनिस्थिसिया की जरुरत नहीं होगी। परन्तु स्कल्प के लिए एनिस्थिसिया जरुरी होता है।
6. ब्रेन न्यूरॉन्स के जरिए काम करता है। इसका वही रोल होता है जैसे कंप्यूटर में CPU का होता है। ह्यूमन ब्रेन में 10 हज़ार करोड़ न्यूरॉन्स पाए जाते हैं। 35 की उम्र के बाद हर दिन 7000 न्यूरॉन्स कम होने लगते हैं।

स्पैम (Spam) और हैकर (Hacker)

स्पैम (Spam) और हैकर (Hacker)



स्पैम (Spam)
इंटरनेट पर लोगों को संदेश या विज्ञापन बार-बार भेजना जिसका उन्होंने अनुरोध नहीं किया है स्पैम कहलाता है । अर्थात अवांछित संदेश या विज्ञापन लोगों को भेजना स्पैम कहलाता है ।

विलोम शब्द (Opposite Word)

विलोम शब्द (Opposite Word)


Above
उपर
Below
नीचे
Absent
अनुपस्थित
Present
उपस्थित
Achieve
प्राप्त करनाजीतना
Fail
अभाव होनानाकाम होनाहारना
Add
जोड़ना
Subtract
घटाना
Afraid
भयभीत
Confident
निश्चयीविश्वस्त
After
बाद में
Before
पहले
Amateur
शौकियाअव्यवसायी
Professional
पेशेवरव्यवसायी
Ancient
प्राचीनपुराना
Modern
आधुनिक नया
Argue
तर्क करनाबहस करना
Agree
मान लेनासहमत होना
Arrive
पहुँचना
Depart
प्रस्थान करना
Arrogant
घमंड़ीअक्कड़
Humble
विनम्रसीधा-सादा
Ascend
चढ़ना
Descend
उतरना
Attack
आक्रमण करना
Defend
बचाव करना
Awake
जागा हुआ
Asleep
सोया हुआ

Thursday, 30 March 2017

वेब ब्राऊजर (Web Browser)

वेब ब्राऊजर (Web Browser)

वेब एक विशाल पुस्तक की तरह है तथा वेब ब्राऊजर एक सॉफ्टवेयर है जो कम्प्यूटर को इंटरनेट से जोड़ता है। यह बहुत ही महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर है । ब्राऊजर वर्ड वाइड वेब पर साइट देखने का एक सामान्य साधन है। इन सॉफ्टवेयर का उपयोग कर हमलोग इंटरनेट से जुड़ने में सक्षम होते हैं, तथा वेब से अपने पसंद की जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं । यह अनेक कार्यों को जैसे की ई-मेल, खबरें, इंटरनेट से बात करना, वार्तालाप, मल्टीमीडिया आदि को नियंत्रित करता है।

ब्राऊजर भी एक वेब ग्राहक माना जाता है क्योंकि क्लाइन्ट मॉडल में यह क्लाइन्ट प्रोग्राम की तरह कार्य करता है । ब्राउजर वेब सर्वर से सम्पर्क बनाता है और सूचनाओं के लिए निवेदन करता है ।

पल्लवन (Amplification)

पल्लवन (Amplification)

किसी सुगठित एवं गुम्फित विचार अथवा भाव के विस्तार को 'पल्लवन' कहते है।

कम-से-कम शब्दों अथवा एक वाक्य में कहे अथवा लिखे गये भावों और विचारों में इतनी स्पष्टता नहीं रहती कि हर तरह के लोग उन्हें आसानी से समझ सकें। एक सधे लेखक का बड़ा गुण यह है कि वह कम-से-कम शब्दों में अधिक-से-अधिक बातें लिखता है। अँगरेजी में बेकन (Bacon) और हिन्दी में पण्डित रामचन्द्र शुक्ल ऐसे ही गद्यलेखक थे। कविता में तो इस प्रकार के लेखक की गुंजाइश अधिक है। किन्तु, जब 'गागर में सागर'-जैसी चेष्टा की जाती है, तब उसमें साधारण लोगों के लिए अर्थ की स्पष्टता नहीं रह जाती। ऐसी स्थिति में विचार अथवा भाव के तार-तार को अलग कर 'तारतम्य' के साथ समझने के लिए एक कुशल व्याख्याता की आवश्यकता पड़ती है।

इतिहास GK (History GK)-2

इतिहास GK (History GK)-2



1. द प्रेज ऑफ फौली पुस्तक में किस पर व्यंग्यकिया गया है?
उत्तर : पादरियों के अनैतिक जीवन और ईसाई धर्मकी कुरीतियों पर ।
2. द प्रेज ऑफ फौली किसने लिखी?

उत्तर : इरासमस ( हॉलैंड)
3. अपनी पुस्तक यूटोपिया के माध्यम से किसने आदर्शसमाज का चित्र प्रस्तुत किया?
 
उत्तर : टॉमस मूर (इंगलैंड)
4. जर्मन भाषा में बाइबिल का अनुवाद किसने किया?
 
उत्तर : मार्टिन लूथर
5. रेमियो एंड जूलिएट किसकी अमर कृति है?

उत्तर : शेक्सपीयर (इंगलैंड)
6. आधुनिक प्रयोगात्मक विज्ञानका जन्मदाता किसे माना गया?

उत्तर : रोजर बेकन ( इंगलैंड)

Wednesday, 29 March 2017

उपवाक्य (Clause)

उपवाक्य (Clause)

ऐसा पदसमूह, जिसका अपना अर्थ हो, जो एक वाक्य का भाग हो और जिसमें उदेश्य और विधेय हों, उपवाक्य कहलाता हैं।
उपवाक्यों के आरम्भ में अधिकतर कि, जिससे ताकि, जो, जितना, ज्यों-त्यों, चूँकि, क्योंकि, यदि, यद्यपि, जब, जहाँ इत्यादि होते हैं।

उपवाक्य के प्रकार

उपवाक्य तीन प्रकार के होते हैं-
(1) संज्ञा-उपवाक्य (Noun Clause)
(2) विशेषण-उपवाक्य (Adjective Clause)
(3) क्रियाविशेषण-उपवाक्य

डेटा संचार (Data Communication)

डेटा संचार (Data Communication)


डेटा संचार दो या दो से अधिक केन्द्रों के बीच डिजिटल या एनालॉग डेटा का स्थानान्तरण है, जो आपस में संचार चैनल से जुड़ा होता है ।

डेटा संचार के निम्नलिखित लाभ है :
  • डेटा को भौतिक रूप से भेजने में तथा डेटा तैयार करने में लगने वाले समय की बचत ।
  • आधुनिक कम्प्यूटर के प्रोसेसिंग शक्ति तथा संग्रहण क्षमता का पूर्ण उपयोग ।
  • फाइल से सूचनाओं की तीव्र प्राप्ति ।
  • फाइलों के नकल से बचाव तथा शुद्धता
  • कम खर्च में डेटा का आदान-प्रदान ।

राजस्थान सामान्य ज्ञान (Rajasthan GK)-1

राजस्थान सामान्य ज्ञान (Rajasthan GK)-1


1. सरदार सरोवर बांध परियोजना का विरोध किस कारण हुआ?
उत्तर : बांध निर्माण के कारण आस-पास के गांवों के पानी में डूबने की आशंका से जीवन एवं पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पडऩे के कारण
2. पहला T-20 IPL किसने जीता?
उत्तर : राजस्थान रॉयल्स
3. रॉक फास्फेट पाया जाता है?
उत्तर : उदयपुर के पास
4. किस आयु वर्ग के बच्चों को शिक्षा का अधिकार विधेयक फ्री शुल्क शिक्षा प्रदान करता है?
उत्तर : 6-14
5. राजस्थान के किस जिले में रणथम्भौर का किला अवस्थित है?
उत्तर : सवार्ईमाधोपुर
6. पिछोला झील किस जिले में स्थित है?
उत्तर : उदयपुर

Tuesday, 28 March 2017

खेल प्रश्नोत्तरी (Sports Questionnaire)-0

खेल प्रश्नोत्तरी (Sports Questionnaire)-0




1. भारत में सबसे बड़ा इंडोर स्टेडियम कौन सा हैं?
उत्तर : इंदिरा गाँधी इंडोर स्टेडियम दिल्ली
2. विजेन्द्र कुमार सिंह किस खेल से संबंधित हैं?
उत्तर : मुक्केबाज़ी (बॉक्सिंग)
3. बीमर शब्द का सम्बन्ध किस खेल से है?
उत्तर : क्रिकेट
4. आगा ख़ाँ कप का संबंध किस खेल है?
उत्तर : हॉकी
5. जीव मिल्खा सिंह, ज्योति रंधावा व टाइगर वुड किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं?
उत्तर : गोल्फ
6. शार्ट कॉर्नर, टाई ब्रेकर व पेनेल्टी स्ट्रोक किस खेल सम्बन्धित हैं?
उत्तर : हॉकी

टिप्पण लेखन (Tippn-Lekhan, Noting)

टिप्पण लेखन (Tippn-Lekhan, Noting)

किसी भी विचारधीन पत्र या आवेदन पर उसके निष्पादन (Disposal) को सरल बनाने के लिए जो टिप्पणियाँ सरकारी कार्यालयों में लिपकों, सहायकों तथा कार्यालय अधीक्षकों द्वारा लिखी जाती है, उन्हें टिप्पण-लेखन कहते हैं।
इन टिप्पणों में तीन बातें रहती हैं-
(1) उस पत्र से पूर्व के पत्र आदि का सारांश
(2) जिस प्रश्र पर निर्णय किया जाता है, उसका विवरण या विश्लेषण और
(3) उस सम्बन्ध में क्या कार्रवाई की जाय, इस विषय में सुझाव और क्या आदेश दिये जायँ, इस विषय में भी सुझावों का उल्लेख।
अभिप्राय यह है कि टिप्पण-लेखन में विचारधीन पश्र के बारे में वे सब बातें लिखी जाती हैं, जिनसे उस पश्र के सम्बन्ध में निर्णय करने और आदेश देने में सुविधा होती है। उस विचारधीन पश्र का पुराना इतिहास क्या है ? उस सम्बन्ध में नियम क्या है ? सरकारी नीति क्या है ? इत्यादि सारी बातों का उल्लेख कर अन्त में यह सुझाव देना चाहिए कि इस सम्बन्ध में अमुक प्रकार का निर्णय करना उचित होगा। इसके बाद वह पत्र निर्णय करनेवाले उच्च अधिकारी के सामने रखा जायेगा। ऊपर दिये गये निर्देशों के साथ लिखे गये टिप्पण को पढ़कर उस अधिकारी को निर्णय करने में आसानी होगी।

विश्व की नदियाँ प्रश्नोतरी (Rivers of World Questionnaire)

विश्व की नदियाँ प्रश्नोतरी (Rivers of World Questionnaire)


1. किस नदी को ‘तेल नदी’ कहा जाता है?
उत्तर : नाइजर को
2. किस नदी को ‘यूरोपीय व्यापार की जीवन रेखा’ कहा जाता है?
उत्तर : राइन नदी
3. बंग्लादेश में किस नदी को पद्मा के नाम से जाना जाता है?
उत्तर : गंगा नदी
3. रूस की सबसे महत्वपूर्ण नदी कौन-सी है?
उत्तर : वोल्गा
4. जल के आयतन के आधार पर विश्व की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है?
उत्तर : अमेजन नदी
5. यूरोप महाद्वीप की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है?
उत्तर : वोल्गा नदी
6. वोल्गा नदी कहाँ गिरती है?
उत्तर : कैस्पियन सागर में

Monday, 27 March 2017

पर्सनल कम्प्यूटर (Personal Computer)

पर्सनल कम्प्यूटर  (Personal Computer)


पर्सनल कम्प्यूटर क्या है ?
पर्सनल कम्प्यूटर व्यक्तिगत उपयोग के लिए छोटा, अपेक्षाकृत कम खर्चीला डिजाइन किया गया कम्प्यूटर है। यह माइक्रोप्रोसेसर प्रौद्योगिकी पर आधारित है। व्यापर में इसका उपयोग शब्द संसाधन, लेखांकन, डेस्कटॉप प्रकाशन, स्प्रेडशीट तथा डेटाबेस प्रबंधन आदि के लिए होता है। घर में पर्सनल कम्प्यूटर का उपयोग मनोरंजन के लिए, ई-मेल देखने तथा छोटे-छोटे दस्तावेज तैयार करने के लिए होता है ।

महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी (Important Questionnaire)-2

महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी (Important Questionnaire)-2




1. जब बर्फ पानी के ऊपर तैरती है, तो उसके आयतन का कितना भाग पानी के ऊपर तैरता रहता है। 
उत्तर : 1/10 भाग
2. भारतीय औद्योगिक निगम स्थापना कब की गई।
 
उत्तर : 1948
3. एनएसई की प्रारंभिक अधिकृत पूंजी कितनी है।

उत्तर : 25 करोड़ रुपए
4. भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना कब हुई थी।

उत्तर : सितंबर 1956
5. कर ढांचे में सुधार हेतु कौनसी समिति गठित की गई थी।

उत्तर : चेलैया समिति
6. सिक्कों का उत्पादन करने तथा सोने और चांदी की परख करने एवं तमगों का उत्पादन करने के लिए भारत में कितनी टकसाल स्थापित है।

उत्तर : चार

World History GK-3



World History GK-3


1. The first President of USA was – George Washington
2. Which Battle marked the end of Napoleon era – Waterloo
3. The American War of Independence was fought between – America and Great Britain
4. Adolf Hitler was also known as – Fuhrer
5. The first Olympiad was held in Greece in the year – 776 BC
6 Rome was founded in the year – 753 BC
7. The Great wall of China was built in the year – 214 BC
8. The first voyage around the world was undertook by whom in 1522 – Magellan
9. The first woman in world to become the Prime minister of a country was – Sirimao Bandara Naike
10. The Emperor of Germany who dismissed his Chancellor Bismark in 1980 was – William II
11. Two Presidents of USA were father and son.Their names were – John Adams & Quincey

Sunday, 26 March 2017

भारत के 25 सबसे बड़े बांध (India's 25 largest dams)

भारत के 25 सबसे बड़े बांध (India's 25 largest dams)



1. टेहरी डैम : भागीरथी नदी पर प्रतापनगर के पास में, उत्तराखंड
2. लखवार डैम
: यमुना नदी पर देहरादून के पास में, उत्तराखंड
3. इडुक्की (एब) /इडुक्की आर्च डैम
: पेरियार नदी पर तोडुपुलै पास में, केरला
4. भक़रा डैम
: सतलुज नदी पर बिलासपुर के पास में, हिमाचल प्रदेश
5. पकाल दुल डैम
: मरुसूदर नदी पर किश्तवाड़ के पास में, जम्मू कश्मीर
6. सरदार सरोवर गुजरात डैम
: नर्मदा नदी पर राजपीपल के पास में, गुजरात
7. श्रीसैलम (न.स.र.स.प) डैम
: कृष्णा नदी पर नन्दीकोटकुर के पास में, आंध्र प्रदेश
8. रंजीत सागर डैम
: रवि नदी पर पठानकोट के पास में, पंजाब
9. बगलिहार डैम
: चेनाब नदी पर रामबाण के पास में, जम्मू कश्मीर
10. चेमेराई डैम
: रवि नदी पर भटियात के पास में, हिमाचल प्रदेश
11. चेरुठोणी डैम
: चेरुठोणी नदी पर तोडुपुलै के पास में, केरला
12. पांग डैम
: बीस नदी पर डेरा गोपीपुर के पास में, हिमाचल प्रदेश

एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)

एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)


एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software) एक ऐसा सॉफ्टवेयर जिसे विशेष उपयोगिताओं के लिए बनाया गया है । एप्लिकेशन प्रोग्राम सामान्य उद्देश्यों के लिए बनाये जाते हैं जैसे की उपज का लेखा-जोखा, सामान्य बिल बुक और खाता-बही बनाना आदि । ये पैकेज बैंकों, अस्पतालों, बीमा कम्पनियों, पब्लिकेशनों आदि के लिए बनाये जाते हैं ।

Saturday, 25 March 2017

वाक्य-शुद्धि (Sentence-Correction)

वाक्य-शुद्धि (Sentence-Correction)

वाक्य भाषा की अत्यंत महत्वपूर्ण इकाई होता है। अतएव परिष्कृत भाषा के लिए वाक्य-शुद्धि का ज्ञान आवश्यक है। वाक्य-रचना में संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, अव्यय से संबंधित या अन्य प्रकार की अशुद्धियाँ हो सकती है। इन्हीं को आधार बनाकर परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं।
नीचे कुछ उदाहरण दिए जा रहे है-

(I) संज्ञा-संबंधी अशुद्धियाँ
(1) हिन्दी के प्रचार में आज-भी बड़े-बड़े संकट हैं। (बड़ी-बड़ी बाधाएँ)
(2) सीता ने गीत की दो-चार लड़ियाँ गायीं। (कड़ियाँ)
(3) पतिव्रता नारी को छूने का उत्साह कौन करेगा। (साहस)
(4) कृषि हमारी व्यवस्था की रीढ़ है। (का आधार)
(5) प्रेम करना तलवार की नोक पर चलना है। (धार पर)
(6) नगर की सारी जनसंख्या भूखी है। (जनता)
(7) वह मेरे शब्दों पर ध्यान नहीं देता। (मेरी बात पर)
(8) जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली कथा चरितार्थ होती है। (कहावत)
(9) मुझे सफल होने की निराशा है। (आशा नहीं)
(10) इस समस्या की औषध उसके पास है। (का समाधान)
(11) गोलियों की बाढ़। (बौछार)

भारतीय क्रिकेट के रोचक तथ्य (Interesting facts of Indian Cricket)

भारतीय क्रिकेट के रोचक तथ्य
(Interesting facts of Indian Cricket)



1. भारत में पहला क्रिकेट — ओरिएंटलक्रिकेट क्लब,
2. पहला क्रिकेट टेस्ट मैच — इंग्लैंड केखिलाफ लॉर्ड्स में जून 25,1932
3. पहला एकदिवसीय मैच — इंग्लैंड के खिलाफ लोर्ड्स में 13, जुलाई 1974
4. पहला टी -20 मैच — दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 1 दिसम्बर 2006
5. पहला टेस्ट कप्तान — सी.के नायडू, इंग्लैंड के 1932 के दौरे के लिए
6. पहला वनडे कप्तान — अजीत वाडेकर, 1974
7. पहला वनडे जीता — 1975 में पूर्वी अफ्रीका के खिलाफ कप्तान एस वेंकटराघवन
8. पहला टेस्ट मैच जीता — इंग्लैंड के विरुद्ध मद्रास, 1951-52 में
9. पहला टेस्ट सीरीज जीत — 1952 पाकिस्तान, के खिलाफ
10. भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर पहली टेस्ट सीरीज जीत — 1967-68 न्यूजीलैंड, के खिलाफ
11. विकेट लेने वाले पहला भारतीय गेंदबाज — मोहम्मद निसार
12. अर्धशतक बनाने वाले पहला क्रिकेटर — अमर सिंह

एम एस-वर्ड (MS-Word)

एम एस-वर्ड (MS-Word)


एम एस-वर्ड एक सॉफ्टवेयर है जो वर्ड प्रोसेसिंग कार्य के लिए उपलब्ध हैं विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम (Window Operating System) में । यह एक बहुत ही प्रचलित एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है जो न केवल वर्ड-प्रोसेसिंग करता है बल्कि डी. टी. पी. कार्य भी करता है ।

जब आप वर्ड में काम कर रहे होते हैं तो समय-समय पर आपको अपना दस्तावेज सेव करना पड़ता है । इसके लिए आपको ऑटो सेव विकल्प का चयन करना होता है ।