Monday 10 September 2018

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (GK Questionnaire)-9

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (GK Questionnaire)-9




1. अमृतसर शहर की नींव किसने रखी थी
उत्तर : गुरू राम दास ।
2. भारत में सबसे पहले कौन सा समाचार पत्र प्रकाशित हुआ था ।
 
उत्तर : बंगाल गज़ट ।
3. भारत में रेडियो प्रासारण की शुरूआत कब हुई ।
उत्तर : 1936
 4. भारत के चार महानगरों में इंटरनेट की शुरूआत कब हुई ।
 उत्तर : 1997
5. अमेरिका में दास प्रथा को अवैध घोषित कब किया गया ।
 
उत्तर : 1865
6 . आम आदमी पार्टी का चुनाव चिन्ह क्या है ।
 
उत्तर : झाडू ।

7. टाइप राइटर का अविष्कार किसने और कब किया था ।
 
उत्तर : पेलग्रिनो ने 1808 में ।
8. सचिन तेंदुलकर ने आखिरी मैच कहाँ खेला ।
 
उत्तर : मुम्बई में ।
9. सचिन तेंदुलकर ने अपना आखिरी मैच किसके खिलाफ खेला ।
 
उत्तर : वेस्ट इंडिज़ ।
10. भारत का 29 वां राज्य कौन सा बना है ।
 
उत्तर : तेलंगाना ।
11. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार कब शुरू किया गया था ।
 
उत्तर : 1969 में ।
12. दुनिया की सबसे छोटी महिला कौन है |
 
उत्तर : ज्योति आम्गे ।
13. डब्लयू. एच. ओ. का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ।

 उत्तर : जेनेवा (स्वीज़रलैंड) ।
14. आइने अकबरी के लेखक कौन हैं ।
 
उत्तर : अबुल फज़ल ।
15. होपमेन कप किस खेल से सम्बधित है ।
 
उत्तर : टेनिस ।
16. देशबंधु के नाम से कौन जाने जाते हैं ।
 
उत्तर : चितरंजन दास ।
17. कीटों पर स्ट्डी को क्या कहा जाता है ।

 उत्तर : एट्मोलोज़ी ।
18. कुतुब मिनार का निर्माण का निर्माण किसने करवाया था ।

 उत्तर : कुतुबद्दीन ऐबक ने ।
19. बंगाल के विभाजन के समय कोंग्रेस के अध्यक्ष कौन थे ।

 उत्तर : गोपाल कृष्ण गोखले ।
20. साल का सबसे छोटा दिन कौन सा होता है ।
 
उत्तर : 22 दिसम्बर ।
21. यू. एन. ओ. की फुल फोर्म क्या है ।
 
उत्तर : यूनाइटिड नेशन ओर्गेनाइज़ेशन ।
22. भूकम्प की तीव्रता मापने के लिए किस पैमाने का प्रायोग किया जाता है ।
 
उत्तर : रैक्टर ।
23. किस भारतीय राज्य की तट रेखा सबसे लम्बी है ।
 
उत्तर : आंध्रा प्रदेश ।
24. तेहरी बांध किस नदी पर बना है ।
 
उत्तर : भागीरथी
25. भारतीय सविंधान में राज्य नीति के निर्देशक सिधांत किस राष्ट्र के सविंधान से लिया गया है ।
 
उत्तर : आयरलैंड ।
26. भारत का फ्लाइंग सिख किसे कहा जाता है ।

उत्तर : मिल्खा सिंह ।
27. वायुमंडल की सबसे निचली परत कौन सी है ।

उत्तर : क्षोभमंडल ।
28. बंगाल का सबसे पहला गोवर्नर जनरल कौन था ।
 
उत्तर : वारेन हॉस्टींग्स ।
29. नलंदा विश्वविधालय किस राज्य में स्थित है ।
 
उत्तर : बिहार ।
30. भारत का पहला नगर निगम कहां स्थापित हुआ था । 
उत्तर : मद्रास ।

No comments:

Post a Comment