Pages

Wednesday 22 February 2017

जानवरों की बीमारियां (Diseases of Animal)

जानवरों की बीमारियां (Diseases of Animal)



गायों, भेड़ों और कभी-कभी  मनुष्यों को प्रभावित करने वाला रोग एंथ्रेक्स है | पालतू जानवरों के कुछ अन्य मुख्य रोग हैं, पोंकनी (Rinder Pest), स्तन की सूजन, निमोनिया, चेचक और तपेदिक आदि|  चूंकि ये जानवर बोल नहीं पाते हैं इस कारण से ये सभी रोग इनके लिए बहुत ही असाध्य होते हैं |
रोग
कारक
प्रभावित पशु
खुरपका और मुंहपका
वाइरस
सभी पालतू पशु
पोंकनी
वाइरस
गाय, भेंस, भेड़, सुअर
गलघोंटू
जीवाणु
गाय, भेंस
गिल्टी रोग (Anthrax)
जीवाणु
गाय, भेंस, भेड़,बकरी और घोडा
लंगड़ा बुखार (Black Quarter)
जीवाणु
गाय, भेंस
थनैला रोग (mastitis)
जीवाणु
सभी पालतू पशुओं का थन प्रभावित
निमोनिया
जीवाणु
गाय, भेंस, भेड़ और बकरी
चेचक
वाइरस
गाय, भेंस, भेड़ और बकरी
क्षय रोग
जीवाणु
गाय, भेंस, भेड़ और बकरी
मिल्क फीचर
कैल्शियम की कमी
गाय में
जॉन रोग
जीवाणु
गाय, भेंस, भेड़, सुअर और बकरी
सेप्रोलेग्रीया रोग
कवक
मछली में
गिलराट (Gill-rot)
कवक
मछली में
पंख और पूंछ सडन  रोग
जीवाणु
मछली में
संक्रमण गर्भपात
जीवाणु
गाय, भेंस, सुअर और बकरी
अफारा रोग (Tympany)
दूषित आहार
जुगाली करने वाले पशु

No comments:

Post a Comment