Pages

Tuesday, 13 July 2021

जोड़े और समूह दर्शाने वाले शब्द (Words Indicating Pairs and Groups)

जोड़े और समूह दर्शाने वाले शब्द
(Words Indicating Pairs and Groups
)


जिस प्रकार हिन्दी भाषा में कुछ विशेष वस्तुओं के जोड़ों या समूहों के लिये कुछ विशेष शब्द ही प्रयोग किये जाते हैं, उसी प्रकार अँग्रेजी में भी कुछ विशेष शब्द प्रयोग होते हैं- उदाहरण के लिये, ‘चाबियों के गुच्छे’ के लिये सही शब्द है ‘Bunch of keys’; इसके लिए ‘Crowd of keys’ या ‘group of keys’ या कोई भी दूसरा शब्द प्रयोग नहीं कर सकते, ऐसे कुछ विशेष शब्दों की सूची आप नीचे देखकर याद कर सकते हैं-

● An army (आर्मी) of soldiers — सैनिकों की फौज
● A bunch (बंच) of grapes — अंगूरों का गुच्छा
● A bunch (बंच) of keys — चाबियों का गुच्छा
● A bouquet (बुके) of flowers — फूलों का गुलदस्ता
● A crowd (क्राउड) of people — लोगों की भीड़
● A chain (चेन) of mountains — पहाड़ों की श्रृंखला
● A flock (फ्लॉक) of sheep — भेड़ों का टैना
● A flight (फ्लॉइट) of birds — पक्षियों का समूह
● A group (ग्रुप) of islands — द्वीपों का समूह
● A gang (गेंग) of robbers or labourers — डाकुओं या मजदूरों की टोली
● A galaxy (गैलेक्सी) of stars — तारों का समूह
● A herd (हर्ड) of deer/cattle/swine — हिरनों, जानवरों या सूअरों का झुंड
● A hive (हाइव) of bees — मधुमक्खियों का झुंड
● A horde (होर्ड) of decoits — डाकुओं की टोली
● A pack (पैक) of hounds — शिकारी कुत्तों का झुंड
● A pack (पैक) of playing cards — ताश के पत्तों की गड्‌डी
● A pair (पेयर) of shoes — जूतों की जोड़ी
● A series (सीरीज) of numbers/events — संख्याओं/घटनाओं की श्रृंखला
● A swarm (स्वार्म) of flies — मक्खियों का झुंड
● A troop (ट्रूप) of horses — घोड़ो की टुकड़ी
● A troop (ट्रूप) of soldiers — सैनिकों की टुकड़ी
● A team (टीम) of players — खिलाड़ियों की टीम

No comments:

Post a Comment