Pages

Wednesday, 7 July 2021

सौरमण्डल (Solar System)-3

सौरमण्डल (Solar System)-3

  • सूर्य तथा इसके चारों ओर चक्कर लगाने वाले विभिन्न ग्रहों, क्षुद्रग्रहों, धूमकेतुओं, उल्काओं तथा अन्य आकाशीय पिंडों के समूह को सौरमंडल कहते हैं ।
  • सौरमंडल की खोज पोलैंड के खगोलशास्त्री निकोलस कोपरनिकस ने 1540 ई. में किया था ।
  •  के समस्त ऊर्जा का स्रोत सूर्य है ।
  • सूर्य की ऊर्जा का स्रोत नाभिकीय संलयन (Nuclear Fusion) है ।
  • सूर्य अपने अक्ष पर पूर्व से पश्चिम की ओर घूमता है ।
  • सौर मंडल में सूर्य और वह खगोलीय पिंड शामिल है जो इस मंडल में एक दूसरे से गुरुत्वाकर्षण बल द्वारा बंधे है.
  • सौर परिवार में सूर्य, ग्रह, उपग्रह, उल्कापिंड, क्षुद्रग्रह , और धूमकेतु आते है.
  • सूर्य इसके केंद्र में स्थित एक तारा है , जो सौर परिवार के लिए उर्जा और प्रकाश का स्त्रोत है
  • पृथ्वी से इसकी दूरी 149 लाख कि.मी है. सूर्य प्रकाश को पृथ्वी में आने में 8 मिनिट 18 सेकंड लगते है.
  • सूर्य से दिखाई देने वाली सतह को "प्रकाश मंडल" कहते है. सूर्य कि सतह का तापमान 6000 डिग्री सेल्सिअस होता है. इसकी आकर्षण शक्ति पृथ्वी से 28 गुना ज्यादा है.
  • परिमंडल (Corona) सूर्य ग्रहण के समय दिखाई देने वाली उपरी सतह है.. इसे सूर्य मुकुट भी कहते है.
  • अन्तरिक्ष में कुल 89 तारामंडल है
  • नार्वे में 21 जून को मध्यरात्रि में सूर्य दिखई देता है
  • सूर्य व प्रथ्वी के मध्य न्यूतम दूरी 3 जनवरी व अधिकतम दूरी 4 जुलाई को होती है
  • 22 dec दक्षिणी गोलार्ध पर एवं 21 जून को उत्तरी गोलार्ध सबसे लम्बा दिन होता है
  • 22 dec को उत्तरी गोलार्ध का सबसे छोटा दिन होता है
  • इरेटोस्थनीज ने सबसे पहले पृथ्वी की परिधि को मापा
  • सी ऑफ़ tranquilty चन्द्रमा पर है
  • नासा के ब्रहस्पति मिशन का नाम जूनो है #एसएससी 

चन्द्रमा (Moon)
  • चन्द्रमा वायुमंडल विहीन पृथ्वी का एक उपग्रह है, जिसकी पृथ्वी से दूरी 3,84,365 कि.मी है.
  • चन्द्रमा का धरातल असमतल और इसका व्यास 3,476 कि.मी है.
  • चन्द्रमा का सबसे ऊँचा भाग "लीबनिटज पर्वत" है.
  • चन्द्रमा का मात्र 59% भाग ही केवल हमें दिखाई देता है... इसके प्रकाश को पृथ्वी में आने में 1.3 सेकंड लगता है.
  • चन्द्रमा द्वारा पृथ्वी के चारो ओर घुमने में लगा समय (परिभ्रमण काल) 27 घंटा 7 मिनिट 43 सेकंड है.

पृथ्वी (Earth)
  • सौर मंडल का एकमात्र जीवन युक्त ग्रह पृथ्वी, अपने अक्ष पर पश्चिम से पूर्व भ्रमण करता है.
  • पृथ्वी कि उत्पत्ति 4.6 अरब वर्ष पूर्व हुई थी.
  • जिसका 70.8 % भाग जलीय ओर 29.2 % भाग स्थलीय है..
  • पृथ्वी का भूमध्यरेखीय व्यास 12756 कि.मी और ध्रुवीय व्यास 12714 कि.मी. है.
  • पृथ्वी सूर्य कि परिक्रमा 365 दिन 5 घंटा 48 मिनिट में और अपने अक्ष में भ्रमण 23 घंटा 56 मिनिट 4 सेकंड में पूर्ण करती है.
  • पृथ्वी सौर परिवार का 5वां सबसे बड़ा ग्रह और सूर्य से दूरी के क्रम में 3रा ग्रह है.
  • अंतरिक्ष से नीला दिखाई देने के कारण इसे "नीला ग्रह" भी कहते है.
  • पृथ्वी का एकमात्र उपग्रह चन्द्रमा है.

बुध (Mercury)
  • सूर्य का सबसे निकट स्थित और सबसे छोटा ग्रह है .
  • लौह और जस्ते से निर्मित यह ग्रह, सूर्य कि परिक्रमा 88 दिन में लगाता है..
  • बुध का कोई वायुमंडल नहीं है. बुध का कोई उपग्रह भी नहीं है.

शुक्र (Venus)
  • सौर मंडल का सबसे चमकीला और पृथ्वी का सबसे निकटतम ग्रह.
  • सूर्य कि परिक्रमा 224 दिन में करता है.
  • इसका आकर और भार पृथ्वी के सामान होने के कारण इस पृथ्वी कि बहन कहते है .
  • इसे भोर का तारा और सांझ का तारा भी कहते है.
  • शुक्र के वायुमंडल में सर्वाधिक कार्बन डाई आक्साइड कि मात्रा पाई जाती है.

मंगल (Mars)
  • आयरन आक्साइड कि अधिकता के कारण इसे लाल ग्रह भी कहते है.
  • मंगल ग्रह में फोबोस और डीमोस नमक दो उपग्रह है ..
  • पृथ्वी के बाद मंगल में जीवन कि सम्भावना देखी जाती है क्योकि यहाँ वायुमंडल है और पृथ्वी के समान दो ध्रुव पाए जाते है ..
  • "निक्स ओलम्पिया" मंगल का सबसे ऊँचा पर्वत है.

वृहस्पति (Jupiter)
  • सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह जिसका रंग पीला है.
  • इसमें सर्वाधिक हाईड्रोजन पाया जाता है
  • हल्के पदार्थो से निर्मित होने के कारण इसका वायुमंडल बहुत ठंडा है.
  • इसके 16 उपग्रह है जिसमे से गैनेमीड सबसे प्रमुख है.

शनि (Saturn)
  • वृहस्पति के बाद सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है.
  • इसके वायुमंडल में गैसीय संरचना है जिसमे मुख्यतः हाईड्रोजन व हीलियम गैस पाई जाती है.
  • इसके चारो ओर छोटे छोटे कणों से मिलकर वलय बने है.
  • इसका गुरुत्व पानी से भी कम है और शनि के 21 उपग्रह है.
  • "टाईटन" शनि का सबसे बड़ा उपग्रह है.

अरुण (Uranus)
  • इसकी खोज विलियम हर्सेल ने 1781 में कि थी.
  • अपने अक्ष में सूर्य कि ओर लेता होने के कारण इसे "लेटा हुआ ग्रह" भी कहते है.
  •  इसमें घना वायुमंडल पाया जाता है जिसमे मुख्य रूप से हाईड्रोजन व अन्य गैसे है.
  • अन्य ग्रहों के विपरीत यह अपने अक्ष के सापेक्ष पूर्व से पश्चिम कि ओर चक्कर काटता है.

वरुण (Neptune)
  • 1846 में अर्बर ले वेरिअर और जान गले ने इसकी खोज कि थी.
  • सौरमंडल का 8वां और सबसे दूर स्थित ग्रह है .
  • इस ग्रह में बर्फ कि मात्रा अधिक है इसलिए इसे बर्फ-दानव भी कहते है.
  • 1989 में नासा ने इसके अध्धयन के लिए वोयेगर-2 नामक वायुयान भेजा था.


क्षुद्रग्रह
मंगल और वृहस्पति ग्रहों के बीच स्थित अनगिनत सुक्ष्म पिंडो को क्षुद्रग्रह या अवांतर ग्रह कहते है.

उल्का पिंड 
 ये धुल और गैस के पिंड होते है जो पृथ्वी के निकट से गुजरने पर पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण से आकर्षित होकर गतिमान हो जाते है ओर स्वयं चमकने लगते है

No comments:

Post a Comment