Pages

Friday 9 July 2021

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (GK Questionnaire)-11

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (GK Questionnaire)-11




1. अवरण कमल पुष्कर किस क्षेत्र से सम्बंधित है ।

उत्तर : सिनेमा।
2. ऑज़ोन परत किस गैस से बनी होती है ।

उत्तर : ओक्सीज़न ।
3. भारत का स्पाइस स्टेट किस राज्य को कहा जाता है ।

उत्तर : केरला ।
4. भारत का 80% कोयला कहां से आता है ।
 
उत्तर : झरिया और रानीगंज ।
5. कौन से देश में एक भी सिनेमा घर नही है ।
 
उत्तर : भूटान ।
6. रावण के पिता का क्या नाम था ।
 
उत्तर : वीश्र्वा ।

7. विश्व में कितनी भाषा बोली जाती हैं ।
उत्तर : 2,792
8. यूनेस्को का मुख्याल्यकहाँ पर स्थित है ।

उत्तर : पेरिस (फ्रांस)।
9. भारत में सबसे पहली फिल्म कौन सी थी ।

उत्तर : राजा हरीश्चंद्र ।
10. रविंद्रनाथ टैगोर को नॉबल पुरसकार कब दिया गया था ।
 
उत्तर : 1913 में ।
11. फिल्म में अभिनय करते समय कृत्रिम आंसू के लिए क्या उप्योग किया जाता है ।
 
उत्तर : ग्लीसरीन ।
12. सोने की खुदाई से चर्चा में आए गांव का क्या नाम है ।

उत्तर : डौंडिया खेडा ।
13. नरेंद्र मोदी किस राज्य के लगातार मुख्य मंत्री बने रहे ।

उत्तर : गुजरात ।
14. कौन सी पहली भारतीय कम्पनी थी जिसे फेसबुक ने खरीदा ।
 
उत्तर : लिटल आई लैब ।
15. मनमोहन सिंह लगतार कितने वर्ष तक प्रधानमंत्री रहे ।
 
उत्तर : 10 वर्ष तक ।
16. प्रसिद्ध किताब “द थ्री मिस्टेक्स ओफ माई लाईफ” पर बनाई गई फिल्म का क्या नाम है ।

उत्तर : काई पो छे ।
17. किस भारतीय कम्पनी के एम. डी. ने हाल ही में छत से कूद कर आत्महत्या की ।
 
उत्तर : टाटा मोटर्स ।
18. एस. ए. आई. एल. की फुल फोर्म क्या है ।
 
उत्तर : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया ।
19. देल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार कुल कितने दिन चली ।
 
उत्तर : 49 दिन ।
20. ममता बैनेर्जी का सम्बंध किस राजनीतिक दल से है ।
 
उत्तर : त्रिण मूल कोंग्रेस ।
21. गदर पार्टी की स्थापना किस के द्वारा की गई थी ।
 
उत्तर : लाला हरदयाल ।
22. घर में प्रयोग किए जाने वाले दिए और बत्ती में तेल किस प्रकार चढता है ।
 
उत्तर : किशिका क्रिया द्वारा ।
23. किस नदी के पानी का पर्वाह दुनिया की अन्य नदियों से ज्यादा है ।

उत्तर : अमेज़न नदी ।
24. बायोगैस किस किस का मिश्रण है ।

उत्तर : मीथेन हाईड्रोज़न, सी.ओ.2, हाईड्रोज़न सल्फाईड ।
25. चाइना का सबसे प्रचीन राजवंश कौन सा है ।

उत्तर : शोंग ।
26. हिंदू स्वराज किताब के लेखक कौन हैं ।
 
उत्तर : महात्मा गांधी ।
27. अशोक चक्र में कितनी तीलियां होती हैं ।

उत्तर : चौबिस ।
28. यूरेनियम का प्रमुख उत्पादक कौन है ।

उत्तर : कैनेडा ।
29. राज़ीव गांधी के पिता का क्यानाम था ।

उत्तर : फिरोज़ गांधी ।
30. साल का सबसे बडा दिन कौन सा होता है ।

उत्तर : 21 जून ।

No comments:

Post a Comment