Pages

Tuesday, 30 May 2017

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (GK Questionnaire)-10

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (GK Questionnaire)-10




1. नाखूनों में उपस्थित प्रोटीन का क्या नाम है ।

उत्तर : कैरोटीन ।
2. गैस सिलेंडर में गैस की लिकेज़ का पता लगाने के लिए कौन सा गंध युक्त पदार्थ मिलाया जाता है ।
 
उत्तर : इथेलिन मार्केप्टन ।
3. मनुष्य शरीर का कौन सा भाग यूरिया बनाता है ।
 
उत्तर : लिवर ।
4. काम करने के बाद पेशियों में थकावट क्यों महसूस होती है ।
 
उत्तर : पेशियों में लेक्टिक अम्ल इक्क्ठा हो जाने की कारण ।
5. मरू महोत्सव कहाँ मनाया जाता है ।

उत्तर : जैसलमेर ।
6. पाकिस्तान का राष्ट्रीय खेल कौन सा है ।
 
उत्तर : हॉकी ।

7. पुस्तक “वन नाइट एट कॉल सेंटर” के लेखक कौन हैं । 
उत्तर : चेतन भगत ।
8. पी. टी. उषा का पूरा नाम क्या है ।
उत्तर : पिलावुलकंडी थेक्केपारंबिल उषा 
9. बेहरी की मुद्रा (करेंसी) का क्या नाम है । 
उत्तर : दिनार ।
10. अन्ना हज़ारे का पैतृक गांव रालेगन सिधी किस राज्य में स्थित है ।
 
उत्तर : महाराष्ट्र ।
11. कम्प्यूटर को कंट्रोल करने वाले प्रोग्राम का क्या नाम है ।

उत्तर : ऑपरेटिन्ग सिस्टम ।
12. राष्ट्रीय चिन्ह के नीचे लिखा गया शब्द “सत्यमेव जयते” कहाँ से लिया गया है ।
 
उत्तर : मुंदक उपनिष्द ।
13. हरीत क्रंति की शुरूआत किस वर्ष हुई थी ।
 
उत्तर : 1960
14. सबसे कठोर पदार्थ कौन सा है ।
 
उत्तर : हीरा ।
15. सवेज नहर किन दो सागरों को जोडती है ।
 
उत्तर : लाल सागर और भूमध्य सागर ।
16.एशिया को यूरोप से कौन सा पर्वत अलग पर्वत अलग करता है ।
 
उत्तर : Kakeshash
17. एशिया शब्द की उत्पति किस शब्द से हुई है ।

उत्तर : हिबरू भाषा के असु शब्द से ।
18. भारतीय सुधार समिति की स्थापना किसने की थी ।
 
उत्तर : दादा भाई नारोजी ।
19. किस राज्य की विधान सभा का कार्यकाल छ: वर्ष का है ।
 
उत्तर : जम्मू कश्मीर ।
20. भारत में कितने राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं ।

उत्तर : 29 राज्य और 7 केंद्र शासित प्रदेश ।
21. अब्दुल कलाम आज़ाद को किस वर्ष भारत रत्न अवार्ड से समान्नित किया गया था ।

उत्तर : 1992
22. ऑस्कर पुरसकार किस क्षेत्र से सम्बधित है ।
 
उत्तर : फिल्म ।
23. दुनिया का सबसे पुराना शहर किसे माना जाता है ।
 
उत्तर : डैम्सक्स ।
24. शहद में पाया जाने वाला मीठा पदार्थ का क्या नाम है ।
 
उत्तर : फ्रुक्टोस ।
25. तस्लीमा नसरीन का सम्बंध किस देश से है ।
 
उत्तर : बंगलादेश ।
26. मनुष्य की आंख की क्षमता कितनी होती है ।

उत्तर : 576 मेगा पिक्सल ।
27. किस देश ने महिलाओंको पहले वोट करने का अधिकार दिया है ।
 
उत्तर : न्यूजीलेंड ।
28. ऑलम्पिक में प्रयोग होने वाले पांच गोलो (रिंग) का रंग क्या है ।
 
उत्तर : काला, नीला, लाल, हरा और पीला ।
29. मॉडम की फुल फोर्म क्या है ।
 
उत्तर : मॉड्यूलेटर और डिमॉड्यूलेटर ।
30. कौन सा एशियन देश “लेंड ऑफ गोलडन पग़ौडा” के नाम से जाना जाता है ।

उत्तर : म्यंमार ।

No comments:

Post a Comment