Pages

Saturday, 20 May 2017

19 मई (19 May)

19 मई (19 May)



19 मई, 1521 : उसमानी सेना ने भयानक लड़ाई के बाद बालकान प्रायद्वीप में योगोस्लाविया की राजधानी बेलग्राड पर अधिकार कर लिया।
19 मई, 1743 : ज्यां पियरे क्रिस्टीन ने सेंटीग्रेड तापमान पैमाना विकसित किया।
19 मई, 1892 : बहुचर्चित नाटककार और कवि ऑस्कर वाइल्ड जेल से रिहा किए गए।
19 मई, 1904 : भारत के पहले उद्योगपतियों में से एक जमशेदजी नुसरवानजी टाटा का निधन हुआ।
19 मई, 1910 : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या कर भारतीय इतिहास के पन्नों में एक काला अध्याय जोड़ने वाले नाथूराम गोडसे का जन्‍म हुआ था।
19 मई, 1913 : भारत के छठे राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी का जन्म हुआ।
 
19 मई, 1935 : ब्रिटेन के राजनीतिज्ञ और जासूस थॉमस एडवर्ड लारेन्स की एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी।


19 मई, 1936 : ब्रिटेन के अविष्कारक रॉबर्ट डेटसन वाट ने रडार बनाया और यह मशीन सबसे पहले ब्रिटेन के हवाई अडडे पर स्थापित की गयी।
19 मई, 1950 : मिस्र ने स्वेज नहर को इजरायली जहाजों के लिए बंद करने की घोषणा की।
19 मई, 1961 : असम के सिलचर रेलवे स्टेशन पर बंगाली भाषा को मान्यता दिए जाने की मांग को लेकर पुलिस के साथ भिड़ंत में 11 लोगों की मौत हुई।
19 मई, 1971 : भारतीय नौसेना का पहला पनडुब्बी अड्डा वीर बाहू विशाखापत्तनम में शुरू हुआ।
19 मई, 1971 : सोवियत संघ ने मंगल ग्रह अभियान के लिए मार्स टू का प्रक्षेपण किया।
19 मई, 1980 : सुबह साढ़े आठ बजे सेंट हेलेना ज्वालामुखी फटा, जिससे नौ लोगों की मौत हो गई और कई लापता हो गए।
19 मई, 1989 : बैतुल मुक़द्दस के अतिग्रहणकारी शासन के हाथों फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास के नेता स्वर्गीय शैख़ अहमद यासीन को ज़ायोनी विरोधी योजना बनाने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया।
19 मई, 1991 : क्रोएशियाई नागरिकों ने आजादी के लिए जनमत संग्रह में हिस्सा लिया।
19 मई, 2000 : डिज्नी ने ‘डायनासोर’ फिल्म रिलीज की।
19 मई, 2004 : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर हाउस ऑफ कॉमन्स में अपने सांसदों को संबोधित कर रहे थे, तो उन पर अचानक बैंगनी रंग बनावटी मिसाइल फेंकी गई।

No comments:

Post a Comment