Pages

Tuesday 28 February 2017

विज्ञान GK (Science GK)-1

विज्ञान GK (Science GK)-1


1. खाना बनाते समय सर्वाधिक मात्रा में विटामिन नष्ट होते है ।
2. नोबेल धातु है– Ag, Au, Pt, Ir, Hg, Pd, Rh, Ru, Os.
3. कैंसर रोग के इलाज में कोबाल्ट के समस्थानिक का उपयोग होता है ।
4. भारत में टंगस्टन का उत्पादन राजस्थान स्थित देगाना (Degana) खान से होता है ।
5. विधुत उपकरणों में प्रयुक्त होने वाला फ्यूज तार लेड ओर टिन से बना मिश्रधातु होता है ।
6. R.D.X का पूरा नाम Research and Developed Explosive है ।
7. एक किलोग्राम शहद से लगभग 3500 कैलोरी ऊर्जा प्राप्त होती है ।
8. समुद्री घास में आयोडीन पाया जाता है ।
9. सोडियम को मिटटी तेल में रखा जाता है ।
10. सोना का घनत्व पारा के घनत्व से ज्यादा होता है इसीलिए सोना पारा में डूब जाता है ।
11. हड्डियों में 8% फास्फोरस होता है ।
12. सफेद स्वर्ण प्लेटिनम को कहते है ।


13. यूरिया पहला कार्बनिक पदार्थ है जिसे प्रयोगशाला में बनाया गया ।
14. पीले फास्फोरस को जल में रखा जाता है ।
15. क्लोरिन गैस फूलो का रंग उड़ा देती है ।
16. यदि किसी द्रव में घुलनशील पदार्थ मिलाया जाये, तो द्रव का पृष्ठ तनाव बढ़ जाता है ।
17. प्याज व लहसून में गंध का कारण पोटैशियम की उपस्थिति है ।
18. सबसे भारी धातु ओसमियम (Os) है, ओर प्लेटिनम सबसे कठोर धातु है ।
19. विश्व प्रसिद्ध एफिल टावर का आधार स्टील व सीमेंट का बना है ।
20. दूध पायस कोलाइडी तंत्र है ।
 

No comments:

Post a Comment